Thursday, July 7, 2011

दुर्घटना में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, सड़क जाम

अररिया/ताराबाड़ी : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर पटेगना चौक के निकट गुरूवार को जीप की ठोकर से एक चार वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अररिया-कुर्साकांटा मार्ग को जाम कर दिया जिससे करीब आठ घंटे तक उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियोंने मृतक के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरौना भोजपुर निवासी संजय यादव अपने पुत्र सचिन के साथ अपने रिश्तेदार के यहां एक विवाह समारोह में भाग लेन विश्वास टोला बटुरबाड़ी आये थे। वहीं बुधवार को खेलने के क्रम में सचिन सड़क पर आ गया। इसी बीच अररिया से तेज गति से आ रही एक जीप संख्या बीआर 11बी 7538 ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर इतनी घातक थी कि बच्चे के सिर का परखच्चा उड़ गया। बच्चे ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। उधर, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में ताराबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे। बाद में बटुरबाड़ी पंचायत एवं भोजपुर पंचायत के मुखिया वहां पहुंचकर पंद्रह-पंद्रह सौ रूपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दिया तथा न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर पांच बजे संध्या के बाद जाम हटाया जा सका और यातायात बहाल हो सका।

0 comments:

Post a Comment