Thursday, July 7, 2011

रेखा हत्याकांड में नया मोड़, पति के भी शामिल होने की शिकायत

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट बाजार के स्व. हजारी भगत के पुत्र कंचन भगत की पत्‍‌नी रेखा देवी उर्फ मुन्नी की जहर खिलाकर की गयी हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतिका के भाई ने एसपी से मिलकर हत्या में उसके बहनोई के शामिल होने की जानकारी दी है तथा अपने स्तर से मामले की छानबीन की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि गत 15 जून को रेखा की हत्या जहर खिलाकर ससुराल में कर दी गई थी। उस वक्त दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में संतोष भगत ने मृतका की सास कृष्णा देवी, देवर पंकज एवं रंजन आदि को आरोपी बनाया था। इस सिलसिले में मृतका के भाई संतोष भगत ने एसपी गरिमा मल्लिक को आवेदन देकर उस वक्त पुलिस के दवाब में आकर उसने बहनोई कंचन भगत को अभियुक्त नहीं बनाया था। उन्होंने प्राथमिकी में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाये जाने का भी आरोप लगाया है। जिस पर जबरदस्ती सूचक से हस्ताक्षर कराया गया। उसने कहा है कि घटना के पंद्रह दिनों के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है।

0 comments:

Post a Comment