Thursday, July 7, 2011

बैंक पर हमले की धमकी से दिन भर रही अफरा- तफरी

फारबिसगंज (अररिया) : किसी बैंक पर हमला अथवा लूट की गुप्त सूचना को ले दिन भर अफरा तफरी का माहौल रहा तथा पुलिस गाड़ियां भी यहां वहां दौड़ती रही। धमकी को लेकर सोमवार को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था भी अचानक बढ़ा दी गई। बैंकों के आसपास सहित शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई थी। हालांकि किसी भी बैंक में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बैंकों पर हमला की गुप्त सूचना प्रशासन को मिलने की पुष्टि की तथा कहा कि इसी के मद्देनजर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि लेकिन ऐसी कोई वारदात नही हुई।
जानकारी के अनुसार प्रशासन को सूचना मिली थी कि किसी बैंक पर अपराधियों द्वारा हमला किया जा सकता है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई। हमले की आशंका को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गये ओर दिन भर संभावित हमलावरों की तलाश में भटकती रही। उपभोक्ता भी बैंकों के इर्द-गिर्द अतिरिक्त सुरक्षा बलों को हैरत में पड़ गये और दहशत में आ गये।

0 comments:

Post a Comment