Thursday, July 7, 2011
अंचल कार्यालय की कुव्यवस्था से नाराज विधायक
जोकीहाट (अररिया) : अंचल कार्यालय जोकीहाट इन दिनों बीमार चल रहा है। कोई भी कार्य सुचारू ढंग से नही होता है। पिछले दिनों औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने भी सीओ अबुल हुसैन एवं अन्य अंचल कर्मियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का सख्त हिदायत दिया था। लगता है कि वरीय पदाधिकारियों का आदेश भी अंचल कर्मियों के लिए प्रभावहीन हो गया है। बीपीएल-एपीएल कार्ड वितरण में भारी अनियमितता दाखिल-खारिज में नजराना लेने, कर्मचारी सह अंचल निरीक्षण जगदीश यादव की मनमानी जैसी शिकायत से आजि होकर विधायक सरफराज आलम ने अंचल कर्मियों पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ डा. विनोद कुमार को शिकायत किया है। विधायक ने कहा आपदा कोष में राशि उपलब्ध होने के बावजूद अग्निपीड़ितों एवं कटान पीड़ितों को राहत राशि नहीं दी जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment