फारबिसगंज (अररिया) : फारिबसगंज नागरिक संघर्ष समिति ने शनिवार को विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र कार्यपालक विद्युत अभियंता को सौंप कर इस ओर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में समिति के शाहजहां शाद, रमेश सिंह, मनोज जयसवाल तथा सुरेन्द्र सिंह यादव शामिल थे। सौंपे गये मांग पत्र में फारबिसगंज में जर्जर हो चुके विद्युत तारों को तुरंत बदलने, चेंजर लगाने, रात्रि में नियमित विद्युत आपूर्ति करने तथा विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने आदि की मांग शामिल है। साथ ही अनदेखी पर समिति ने जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है।
0 comments:
Post a Comment