Thursday, July 7, 2011

किसान मेला: कृषकों के बीच लाखों की संपत्ति वितरित


अररिया : नेताजी सुभाष स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि मेले का उद्धाटन बुधवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी शशि भूषण सिन्हा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर किसानों के बीच लाखों की संपत्ति वितरित की गई। मेले का समापन गुरूवार को होगा। मौके पर प्रभारी डीएम श्री सिन्हा ने किसानों को कृषि विभाग से मिलने वाली सुविधा एवं श्रीविधि से होने वाली खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी मो नईम असरफ ने बताया कि मेला के संबंध में किसानों को पूर्व में जानकारी दी गई थी तथा इससे लाभ उठाने की अपील भी की गई है। उन्होंने बताया कि मेला में किसानों के बीच अनुदानित मूल्य पर ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर, पम्प सेट एवं अन्य कृषि यंत्र वितरित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार पाठक, कृषि वैज्ञानिक के वी के, डा जावेद, परामर्शी कुमारी रजनी समेत कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। मेले में काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment