डीलर की मौत से शोक
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के मटियारी पंचायत के डीलर मो. जकीरूद्दीन का लंबी बीमारी के कारण मंगलवार को मौत हो गई। श्री जकीरूद्दीन की मौत से परिजनों एवं ग्रामीणों में मातम छा गया। मंगलवार को उनके कफन-दफन में विधायक सरफराज आलम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हारूण रशीद, मटियारी मुखिया अनवरी खातुन, वसीम अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 comments:
Post a Comment