Thursday, July 7, 2011

16 से चलेगा नि:शुल्क सेवा शिविर

जोगबनी (अररिया) : स्रावणी मेला को ले कांवरियों की सुविधा हेतु जोगबनी-विराटनगर के व्यवसायियों ने देवघर-सुल्तानगंज मार्ग के अबरखा (तरपतिया) में नि:शुल्क सेवा शिविर खोलने का निर्णय लिया है। जो 16 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इस आशय की जानकारी सेवा संघ के सदस्यों ओम खंडेलवाल, प्रमोद जैन, बजरंग अग्रवाल, राकेश सिंह, भारत भूषण अग्रवाल, श्याम तापडिया, पिंटू, विष्णु अग्रवाल आदि ने दिया।

0 comments:

Post a Comment