Sunday, July 3, 2011

प्रभारी डीएम व एसडीओ ने किया पीरगंज का दौरा


अररिया : अररिया के प्रभारी जिलाधिकारी शशिभुषण कुमार तथा एसडीओ डा. विनोद कुमार ने रविवार को अररिया, कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड में बाढ़ की स्थिति व बाधित यातायात व्यवस्था की बहाली को ले कई स्थानों का भ्रमण किया।
बाद में दोनों अधिकारियों ने बताया कि कुर्साकाटा प्रखंड के पीरगंज घाट पर बकरा नदी की धारा को काबू में रखने के लिए बेंबू स्पर व कटाव निरोधी कार्य करने के आदेश दिये गये हैं। वहीं, पुल व सड़क को बचाने के लिए बोल्डर पीचिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बरदाहा के निकट रानी पुल की स्थिति का भी उन्होंने मुआयना किया तथा पूर्व निर्धारित चिरान कार्यक्रम को चालू करवाने के आदेश दिये गये।
विदित हो कि इन दोनों मुद्दों पर दैनिक जागरण ने विस्तार से खबर प्रकाशित की थी।
एसडीओ डा. कुमार ने बताया कि उन्होंने अररिया प्रखंड अंतर्गत बीड़ी पुल को भी देखा तथा इस संबंध में एनबीसीसी के अधिकारियों को स्टेटस रिपोर्ट भेजने तथा आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है।

0 comments:

Post a Comment