Sunday, July 3, 2011

पत्रकार की मोटर साइकल छीनी

फारबिसगंज (अररिया) : एनएच 57 पर ढोलबज्जा गांव के समीप शनिवार की संध्या अज्ञात लुटेरों ने अररिया से फारबिसगंज लौट रहे एक पत्रकार की मोटर साइकिल (बीआर 38 सी/5042) लूट ली। करीब तीन की संख्या में रहे लुटेरों ने मनोहर कुमार की मोबाइल भी लूट ली तथा मारपीट भी की। बाद में सहयोगियों द्वारा उन्हें शहर के डॉ. मंटू ठाकुर के यहां इलाज कराया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

0 comments:

Post a Comment