Saturday, August 6, 2011

तुलसीकृत रामायण समन्वय की विराट चेष्टा


अररिया : तुलसी कृत रामचरित मानस समन्वय की विराट चेष्टा है। तुलसी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितना पहले थे। व्यवस्था से उनका संघर्ष हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। ये बातें शनिवार को अररिया कालेज में आयोजित तुलसी जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कही। समारोह की अध्यक्षता डा. नवल किशोर दास ने की।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने कहा कि तुलसी ने अपने दौर में व्यवस्था से संघर्ष किया। वे अपने रामराज्य की अवधारणा को ले उस वक्त की व्यवस्था से लड़ रहे थे। उनका संघर्ष सदैव प्रेरणा देता रहेगा। डा. कमाल ने कहा कि तुलसी ने जितनी रचनाएं की उतनी आधुनिक काल के कवियों ने नहीं की।
उन्होंने तुलसी दास को विराट समन्वयकर्ता बताया और कहा कि उनके पात्र तत्कालीन सामाजिक यथार्थ पर आधारित थे।
वहीं, अध्यक्ष पद से बोलते हुए डा. नवल किशोर दास ने कहा कि तुलसी साहित्य समाज की अनुपम धरोहर है। तुलसी दास पूरी दुनियां के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले रचनाकार हैं। उनकी रचनाएं बेहद ज्ञानव‌र्द्धक हैं।
वहीं, डा.सुबोध कुमार ठाकुर ने कहा कि तुलसीकृत रामायण समन्वय की विराट चेष्टा है। इससे पहले विषय प्रवेश कराते हुए हिंदी के उपाचार्य डा. उदित कुमार वर्मा ने रामचरित मानस को समाज का संविधान बताया। डा. शिवनाथ महतो ने कहा कि तुलसी के मानस से जीने का सिस्टम प्राप्त हुआ है। डा. अशोक पाठक ने तुलसी साहित्य पर और रिसर्च की बता कही। इस अवसर पर प्रो. सीएम चौधरी, जयनारायण झा, उमाशंकर चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में कालेज के प्राध्यापक, कर्मचारी सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

मुकाम पाने को तरस रहा है एनसीसी कैडेट नरेश


फारबिसगंज(अररिया) : कहावत है कि हुनर कभी बेकार नहीं जाता है। फारबिसगंज कालेज का एक छात्र निशानेबाजी में बड़ी मुकाम तक जाने से चुक गया। लेकिन हौसला नहीं हारा और आज भी अपनी हुनर को ऊंचाई तक ले जाने के लिए बेताब है। फारबिसगंज कॉलेज में पार्ट वन क छात्र एनसीसी कैडेट नरेश मंडल वर्ष 2009 में में रूस की राजधानी मास्को में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (फायरिंग) में चयनित होने के बावजूद सेहत अचानक बिगड़ जाने के कारण भाग नहीं ले सका था। जिसका मलाल उसे आज भी है। 3/35 वीं बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के कैडेट नरेश मंडल का चयन राष्ट्रीय स्तर के जी भी मावलेकर शूटिंग प्रतियोगिता के तहत हुआ था जिसके बाद एक अभ्यास शिविर में भाग लेने के बाद मास्को जाना था। हालांकि नरेश के अनुसार उसके साथ का मित्र पूर्णिया कालेज का छात्र एनसीसी कैडेट पवन कुमार मास्को में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने में सफल रहा था।
नरेश बताते है कि उसी फायरिंग में डेढ़ सेंटीमीटर तक की ग्रुपिंग बनती थी उसे शूटिंग का जुनून है। उसने अपने घर में भी एयरगन के साथ लगातार अभ्यास में है। लेकिन बेहतर मौके की तलाश में है। फारबिसगंज प्रखंड के पिपरा घाट गांव निवासी नरेश मंडल के पिता झरी लाल मंडल मामूली से गरीब किसान है। आर्थिक तंगी उसके आगे बढ़ने में सबसे बड़ी रूकावट है। नरेश ने बताया कि एनसीसी के कई शिविरों में उसने भाग लेकर फायरिंग अर्थात शूटिंग के हुनर को सीखा। लेकिन इस छोटे से शहर में कोई प्रशिक्षक भी नहीं मिला जिसका मार्ग दर्शन अब उसे मिल सके। फारबिसगंज कालेज के एनसीसी प्रभारी प्रो. अरविंद वर्मा कहते है कि नरेश में हुनर है इसलिए वे जिला, राज्य अथवा अन्य स्तर के किसी शूटिंग प्रतियोगिता में नरेश को भेजने का प्रयास करेंगे। हालांकि मास्को प्रतियोगिता छूटने के बाद नरेश को आगे बढ़ने में फिलहाल कोई सकारात्मक सहयोग कहीं मिला है। ऐसा न हो कि एक भविष्य का एक सितारा गांव से ही भटकता रह जाये।

रोजा को ले दुकानें सजीं

अररिया : रोजा को लेकर अररिया के मुख्य सडक एवं मस्जिदों के आसपास हर प्रकार की सेवई, इत्तर, टोपी, खजुर, फल आदि की दुकानें सजी हुई है। रोजेदार खरीददारी में मशहुल है। फलों के दाम आसमान छू रहे है खीरा 16 रु., अमरूद 20 रुपये, केला 30 रु. दर्जन बिक रहा है।

बीएसएनएल मोबाइल टावर ठप, उपभोक्ता परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : बीएसएनएल मोबाइल टावरों के संचालन में बरती जा रही लापरवाही से मोबाइल उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल मोबाइल टावर तेल आपूर्ति बाधित होने तथा तेल की चोरी के कारण आये दिन ठप्प रहा है। गुरुवार तथा इससे पूर्व कई दिनों तक ग्रामीण क्षेत्र के कई मोबाइल टावर बंद रहे। जिसके कारण बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ता नेटवर्क गायब रहने से परेशान है। फारबिसगंज के जेटीओ मनीष कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टावर कई दिनों तक ठप्प रहने की पुष्टि की। साथ ही कहा कि शुक्रवार से टावरों के लिये तेल आपूर्ति नियमित की गई है। जिसके बाद बंद पड़े टावरों को चालू कर दिया गया है। तेल आपूर्ति में बाधा पहुंचाने के कारण टावर ठप्प रहा। हालांकि बताया जाता है कि टावरों के लिये आपूर्ति किये जाने वाले जेनरेटर के तेल की बडे़ पैमाने पर चोरी की जा रही है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल मोबाइल का नेटवर्क आये दिन गायब रहता है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस समस्या से उपभोक्ताओं को निजात नही मिल रहा है।

कांग्रेसियों ने दी बधाई


फारबिसगंज (अररिया) : कांग्रेस सांसद सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय निरूपम तथा श्रीमती विजय लक्ष्मी साधो को बिहार प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
्रइस बाबत पार्टी जिला अध्यक्ष भारतेन्दु प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष मंगलचंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, एनएसयूआई के मनीष यादव, पूर्व जिला युवा अध्यक्ष शाद अहमद, दिलीप पासवान, प्रखंड अध्यक्ष मो. ताहीर, कांग्रेस प्रवक्ता शंकर प्रसाद साह, मदन लाल गुप्ता, पवन कुमार ठाकुर, मो. कफील अंसारी आदि ने नेता द्वय को बधाई प्रेषित की है।

छात्र को मुर्गा बना बेरहमी से पीटा


कन्नौज। एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्र को मुर्गा बनाकर लात घूसों से इतना पीटा कि वह कराह उठा। बच्चे का कसूर इतना था कि वह प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाता था।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महमूदापुर निवासी घनश्याम सिंह राठौर के पुत्र शिवम व दीपचंद्र फगुहा स्थित एसपी कांवेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा छह व चार में पढ़ते हैं। आठ दिनों से दीपचंद्र विद्यालय नहीं जा रहा था। गुरुवार को घनश्याम अपने पुत्र को दूसरी पाली में स्कूल छोड़कर वापस आ गये। पिता के वापस जाते ही विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षक चंद्रभानु सिंह राठौर ने दीपचंद्र के विद्यालय न आने से नाराज होकर उसे मुर्गा बना लात-घूसों से पीट दिया। वहां मौजूद लोगों ने मना किया तो शिक्षक नहीं माना। शाम पांच बजे जब विद्यालय बंद हुआ तो दीपचंद्र ने घर पहुंचकर सारी कहानी बतायी। बेटे का दर्द सुन उसकी मां रोने लगी। वहीं शिक्षक चंद्रभानु ने बताया कि उन्होंने विद्यालय न आने की वजह से उसे नहीं मारा था। उन्होंने इसे साजिश करार दिया। इस संदर्भ में बीएसए हरि सिंह शाक्य ने कहा कि विद्यालय को नोटिस भेजा जायेगा और जवाब सही न मिलने पर विद्यालय की मान्यता रद की जायेगी।

छात्र को मुर्गा बना बेरहमी से पीटा


कन्नौज। एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्र को मुर्गा बनाकर लात घूसों से इतना पीटा कि वह कराह उठा। बच्चे का कसूर इतना था कि वह प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाता था।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महमूदापुर निवासी घनश्याम सिंह राठौर के पुत्र शिवम व दीपचंद्र फगुहा स्थित एसपी कांवेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा छह व चार में पढ़ते हैं। आठ दिनों से दीपचंद्र विद्यालय नहीं जा रहा था। गुरुवार को घनश्याम अपने पुत्र को दूसरी पाली में स्कूल छोड़कर वापस आ गये। पिता के वापस जाते ही विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षक चंद्रभानु सिंह राठौर ने दीपचंद्र के विद्यालय न आने से नाराज होकर उसे मुर्गा बना लात-घूसों से पीट दिया। वहां मौजूद लोगों ने मना किया तो शिक्षक नहीं माना। शाम पांच बजे जब विद्यालय बंद हुआ तो दीपचंद्र ने घर पहुंचकर सारी कहानी बतायी। बेटे का दर्द सुन उसकी मां रोने लगी। वहीं शिक्षक चंद्रभानु ने बताया कि उन्होंने विद्यालय न आने की वजह से उसे नहीं मारा था। उन्होंने इसे साजिश करार दिया। इस संदर्भ में बीएसए हरि सिंह शाक्य ने कहा कि विद्यालय को नोटिस भेजा जायेगा और जवाब सही न मिलने पर विद्यालय की मान्यता रद की जायेगी।

रिजर्वेशन काउंटर बंद रहने से आरएस स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

अररिया : जोगबनी-कटिहार रेल लाइन स्थित अररिया आरएस रेलवे स्टेशन पर शनिवार को टिकट काउंटर बंद रहने के कारण ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। बाद में डीआरएम द्वारा दूरभाष पर आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए। कुछ ग्राहकों ने बाद में स्टेशन अधीक्षक के समक्ष शिकायत पुस्तिका पर भी शिकायत दर्ज करायी। ग्राहकों का कहना था कि काउंटर पर मौजूद स्टाफ अचानक फाटक बंद कर चल दिये। वहां मौजूद नारायणुर निवासी संजय कुमार, धनंजय कुमार आदि ने बताया कि वे लोग सुबह सवा आठ बजे से रिजर्वेशन के लिए बैठे हैं पर काउंटर खुल ही नहीं रहा है। जबकि आश्रम चौक के अमित झा, बस स्टैंड रोड के गोविंद खुरानियां ने कहा कि दिल्ली के लिए टिकट बनवाना था पर काउंटर पर कुछ देर के लिए एक स्टाफ आया फिर टेंपू से भाग गया। स्टेशन पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक एके शर्मा ने बताया कि सिंकू यादव नामक कर्मी पूर्णिया से एक दिन के लिए डेपुटेशन पर आया था पर वो सिक लेकर चला गया। हालांकि बाद में डीआरएम ने ग्राहकों को दूरभाष पर काउंटर खुलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर वे शांत हुये। डीआरएस ने अधीक्षक से ग्राहकों द्वारा पंजी में दर्ज शिकायत की कांपी प्रेषित करने का निर्देश दिया।

चेकिंग अभियान में 65 बेटिकट धराये



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान में 65 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। उनसे जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया। टिकट चेकिंग को लेकर बे-टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई है। इस मौके पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके नायक, एसीएम सुबोध कुमार स्टेशन प्रबंधक वीपी यादव, सजातन मुरमुर, आरपीएफ प्रभारी सैयद अहसान अली आदि मौजूद थे। इस मौके पर श्री नायक पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य टिकट राजस्व को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जिस स्टेशन से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी उसे अधिक सुविधा प्रदान किया जायेगा। कहा कि उक्त रेल खंड के सभी ई क्लास स्टेशनों पर यूटीएस लगाने की योजना है।

वाहन की ठोकर से लड़की जख्मी, चालक गिरफ्तार

नरपतगंज (अररिया) : शनिवार की दोपहर नरपतगंज थाना के सामने एक वाहन की ठोकर से दस वर्षीय लड़की सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसका इलाज नरपतगंज पीएचसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रतापगंज से फारबिसगंज की ओर जानेवाली सामान से लदी पीकअप वैन (बीआर 11 के 1785)ने साइकिल से बाजार जा रही दस वर्षीय लड़की सीता कुमारी, पिता विष्णुदेव पासवान को ठोकर मार दी। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष जख्मी

नरपतगंज (अररिया) : अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पीछा करने के क्रम में शनिवार को नरपतगंज थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा जख्मी हो गये। श्री साहा शनिवार की सुबह पलासी नहर के पास एक अपराधी का पीछा करने के क्रम में गिर पड़े। घायल थानाध्यक्ष को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनके दायां हाथ टूटने की पुष्टि हुई है।

एसएसबी, पुलिस व कस्टम ने चलाया संयुक्त गश्ती अभियान


जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने की दिशा में पुलिस, कस्टम एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त किया तथा आने-जाने वालों की गहन जांच की।
मौके पर एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि आतंकी घुसपैठ व तस्करी के मद्देनजर भारत-नेपाल खुली सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। इसी के तहत स्थानीय थाना व कस्टम के साथ संयुक्त रूप से गश्ती शुरू की गयी है जो जारी रहेगा। इस मौके पर कस्टम सुप्रीन्टेंडेंट सकल दीप प्रसाद ने कहा कि संयुक्त गश्ती से राष्ट्र विरोधी तत्वों एवं तस्करों पर नकेल कसने में कामयाबी होगी। गस्ती टोली इस्लामपुर होकर सीमा किनारे होते हुए मुख्य सीमा पर पहुंच आने-जाने वालों की सघन जांच की।

सरकार की जमीन अधिग्रहण नीति अप्रासंगिक


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज पुलिस गोलीकांड में मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों से शनिवार को मुलाकात करने भजनपुर गांव पहुंचे भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान जमीन अधिग्रहण नीति को अप्रासंगिक बताते हुए इस पर रोक लगाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि किसानों से औने-पौने भाव में सरकार जमीन अधिग्रहित कर रियल स्टेट और उद्योग लगाने के लिए दे रही है। श्री भट्टाचार्य ने इसे खाद्य सुरक्षा और व्यापक राष्ट्रहित से जोड़ते हुए खेतिहर जमीन और जंगल को बचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान माले नेता ने गोलीकांड के पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने फारबिसगंज गोलीकांड को सरकार की साजिश बताया। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा भाजपा नेताओं की कथित भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीन और जम्हुरियत खतरे में है।
मालूम हो कि तीन जून को फारबिसगंज स्थित बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन ग्लूकोज फैक्ट्री के बीचो-बीच भजनपुर के ग्रामीण पुरानी सड़क को बंद करने का विरोध कर रहे थे। जहां ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस फायरिंग में अल्पसंख्यक समुदाय के चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी।

जदयू की बैठक में आरोप की भ‌र्त्सना


फारबिसगंज (अररिया) : अररिया जिला जनता दल युनाईटेड की एक बैठक राज्य परिषद सदस्य किशोर राय की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। जिसका संचालक नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजू पासवान ने किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विगत दिनों एक सक्रिय कार्यकर्ता द्वारा जिला संगठन प्रभारी पर पक्षपात का आरोप लगाने की भ‌र्त्सना की गयी। बैठक में ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गयी।
बैठक में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, प्रवक्ता पवन मिश्रा, महासचिव प्रदीप कुमार साह, मीना झा, शिवजी भगत, सत्यनारायण मंडल, अन्यन्त पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू दास, रवीन्द्र पासवान, विजय स्वर्णकार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डायन बताकर प्रताड़ित की गयी महिला ने लगायी न्याय की गुहार

अररिया : डायन बताकर प्रताड़ित की गयी महिला को आरोपियों द्वारा मुकदमा उठाने के लिए धमकी मिल रही है। पीड़ित सावित्री देवी ने एसडीपीओ फारबिसगंज एवं एसपी अररिया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है तथा आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। सौंपे गये आवेदन में सावित्री देवी ने कहा है कि आरोपियों द्वारा मुकदमा नहीं उठाने पर बड़ी घटना को अंजाम देने की लगातार धमकी दी जा रही है। ज्ञात हो कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में ढोलबज्जा गांव में एक बच्चे की मौत से भड़के परिजनों ने पड़ोस की सावित्री देवी पर डायन का आरोप लगाकर उन्हें पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था तथा घर में आग लगा दिया था। डीएसपी ने अपने अनुसंधान में घटना को सत्य पाया था। बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

मारपीट की अलग अलग घटना में दो दर्जन जख्मी


कुसियार गांव (अररिया) : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामले को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन महिला सहित दो दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने पांच को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
जानकारी अनुसार ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर टोला सुभना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में मो. शहरूल, बीबी रानी, मो. इदरिश, मो. इस्तियाक घायल हो गये। वहीं बसैटी थाना क्षेत्र के घघरी गांव में मारपीट में दोनों पक्षों से मजरूल इस्लाम, अनारूल हुसैन, जरूल शैयुरूल रहमान घायल हो गये। वहीं नगर थाना क्षेत्र के खरेया बस्ती में हुई मारपीट में अब्दुल बारिक, बीबी शदिका व फिरोज आलम खलिलाबाद, इसी थाना क्षेत्र के गैयारी निवासी विमला देवी सुधीर यादव, मो. नाहिद, जुनेन आलम, नाबालिग सुल्ताना घायल हैं। नगर थाना क्षेत्र के खरहिया बस्ती, बीबी हाबिबा खातुन, नगर थाना से ही ओम नगर निवासी पति-पत्‍ि‌न दिलीप कुमार साह व रेखा देवी आदि लोग शामिल है। जबकि आरएस ओपी क्षेत्र के ध्यातपुर के निवासी मो. मनिर, मशरूल घायल हैं।

नाला बनने के बावजूद जल जमाव

अररिया : अररिया नगर परिषद अंतर्गत आजाद नगर वार्ड नं. 19 के हाजी चौक से कोसी किनारे तक जाने वाली सड़क पर लाखों की लागत से ढक्कन वाला नाला बनने के बावजूद जल निकासी नहीं हो रही है। इस कारण नाला के उपर पानी जमा रहता है। हीरा चौक से मीरा टाकीज वाली सड़क पर जलजमाव पहले की तरह बरकरार है। हीरा चौक से नवरत्‍‌न चौक वाली सड़क पर बना नाला सड़क से एक फीट उंचा है जिसकारण पानी सड़क पर जमा है। जलजमाव के कारण गंदगी व दुर्गध से मुहल्लावासी परेशान हैं|

पुलिस पर हमला मामले में 45 नामजद, 50 अज्ञात पर प्राथमिकी


फारबिसगंज (अररिया) : भाग कोहलिया पंचायत में बीते दिनों छापामारी के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में 45 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में जख्मी एसआई सुनील कुमार सिंह द्वारा थाना में कांड संख्या 374/11 के तहत आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने व पिस्टल छीनने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
इसमें भाग कोहलिया निवासी मो. वाहिद, मो. हजरत, मो. युसूफ, मो. मंजूर, साकेत अली सहित अन्य का नाम शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव के निकट गत दिनों हुई घटना में पकड़े गये सूरज यादव ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की थी और घटना में भाग कोहलिया निवासी मो. असलम का नाम बताया था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भाग कोहलिया पहुंची थी। इसी दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने चोर-चोर का हल्ला कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

हड़ताल के कारण बैंकों में लटके रहे ताले

अररिया : यूएफबीयू के तत्वावधान में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों ने शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंकों को बंद कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। स्थानीय काली मंदिर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में बैंक कर्मियों ने सरकारी नीतियों के विरोध में नारे भी लगाये। बैंक कर्मियों का नेतृत्व कर रहे पूर्णिया मोड्यूल के एसबीआई ओए के अश्फाक आलम ने कहा कि यूनियन की ओर से हमारी नौ मांगे है। जिसमें बैंकों में 5 दिवसीय कार्य दिवस लागू करना, यूएफबीयू व आईबीए में सहमति प्राप्त की अनुकंपा बहाली व आर्थिक क्षतिपूर्ति देना, बैंक पदाधिकारियों के लिए दैनिक कार्य अवधि को तय कर लागू करना, केन्द्र सरकार के स्कीम के तहत पेंशन योजना लागू करना, बैंकों के आपसी विलय को रोकना आदि शामिल है। प्रदर्शन के मौके पर मुख्य ब्रांच मैनेजर वियोगी जी, फोरम के जिला सचिव चंदन कुमार, एडीबी शाखा प्रबंधक ओपी वर्मा सुमन, एएमवाय शाखा के प्रबंधक बीएन मूर्मू, बिनोद प्रसाद, मैना शाखा के अजीत कुमार, सुरेश चन्द्र शर्मा, दिनेश प्रसाद, आरसीपीसी के चीफ प्रबंधक आरएन कंठ, एडीबी के अनिल कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे।

पंस की बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा


भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत से जुड़े विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा तथा उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेन्दू ने कहा कि सरकार की मंशा सर्वागीण विकास की है। अत: योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में बीआरजीएफ, जननी बाल सुरक्षा योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास व मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने वर्ष
09-10 के बीआरजीएफ मद से रघुनाथपुर मैन रोड बांध होते हुए शहादत के घर तक मिट्टी भराई व ईट सोलिंग तथा पुलिया निर्माण से संबंधित कम से कम 16 लाख के योजना की जांच की मांग रखी।
बैठक में क्षेत्र सं. 8 के जिप सदस्य मुस्ताक खां, 9 के राजेश चन्द्र झा, बीडीओ मणिमाला, नरेगा पीओ राम गंगा के साथ श्रम प्रव‌र्त्तन पदा. अमरेंदु कुमार वर्मा तथा पंसस संगीता यादवेंदु, अरुणा देवी, पुष्पा देवी, गयानंद सिंह के साथ मुखिया अशोक यादव, विजय सिंह के साथ मुखिया अशोक यादव, विजय सिंह, मिथिलेश राय, सच्चिदानंद सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।

माल्यार्पण कार्यक्रम को ले हुई बैठक


फारबिसगंज (अररिया) : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में स्थापित शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये शुक्रवार को नप कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों से बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। फारबिसगंज नप अध्यक्ष वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वैसे विद्यालयों को भी माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया, जिनका नाम कार्यक्रम के रूट चार्ट में नही है। साथ ही मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शहर के गणमान्य लोगों से इस माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की अपील की।
बैठक में फारबिसगंज बीडीओ किशोर कुमार, नप के इओ गिरजानंद कापरी, +2 ली अकादमी के प्राचार्य शिव नारायण दास, प्रमोद कुमार, एमपीएस के बीएन विकास समिति के अरुण सिंह, संजय कुमार, बीआरसी परमानंद आदि मौजूद थे। शहर में पांच चौराहों पर स्थापित शहीद समारक की सफाई तथा मरम्मत की जा रही है।

बीइओ-शिक्षक विवाद में नया मोड़


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड शिक्षक बालकृष्ण यादव व बीईओ के बीच छिड़ा विवाद नया मोड़ ले लिया है। बीईओ द्वारा शिक्षक के खिलाफ मामला दायर किये जाने के बाद शिक्षक बालकृष्ण यादव की पत्‍‌नी विभा देवी ने नरपतगंज थानाध्यक्ष को आवेदन बीईओ पर ही रंगदारी मागे जाने का आरोप लगाते हुए अपने पति को निर्दोष बताया है। बीईओ ने विगत दिनों प्रखंड शिक्षक बालकृष्ण यादव पर कार्यशाला के दौरान शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी। उसके बाद शिक्षक बालकृष्ण यादव की पत्‍‌नी विभा देवी ने थाने में आवेदन दिया है कि
उसके पति से गत 17 जुलाई को बीईओ ने पचास हजार रूपये आवश्यक कार्य हेतु मांग की थी। मेरे पति ने उन्हे शिक्षिका सुधा रानी (छपरा टोला) के समझ 35 हजार रुपये दिये थे। जब 3 अगस्त को मेरे पति ने उस रूपये की मांग की तो बीईओ ने धौंस देते हुए कहा कि मेरी कृपा से नौकरी करते हो, एक मिनट में तुम्हारा नौकरी खा लेंगे और जेल भेज देंगे। यह बात सुनकर मेरे पति ने अपनी घटना की वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कह कर चल दिए। उधर, पदाधिकारी ने उसके पति पर रंगदारी मांगे जाने का झूठा केश कर दिया। उसने न्याय की गुहार लगाई है।

चयन में साक्षरता कर्मियों को प्राथमिकता : जिप अध्यक्ष

अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत लोक शिक्षा समिति के गठन के पश्चात जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संविदा आधारित चयन प्रक्रिया होगी। चयन में निदेशक जन शिक्षा सह अपर सचिव, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देश एवं आरक्षण का पालन होगा यह बात जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला लोक शिक्षा समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने समिति के जिला सचिव प्रो. बासुकीनाथ झा के हवाले से कही है। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि चयन प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतते हुए सही साक्षरता कर्मी को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रो. झा के हवाले से जारी विज्ञप्ति में श्रीमती अजीम ने कहा है कि चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दे दी गयी है वहीं इस संबंध में डीपीओ बसंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर संविदा आधारित चयन 10 अगस्त, प्रखंड स्तर पर 12 अगस्त तथा पंचायत स्तर पर 16 अगस्त तक पूरा करना है। सभी स्तर पर संविदा आधारित चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे तथा अंतवीक्षा के आधार पर गठित चयन समिति द्वारा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, लेखा समन्वयक कार्यक्रम समन्वयक आदि का चयन किया जायेगा। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि किसी भी स्तर पर आरक्षण नियम का पालन नहीं होने की शिकायत मिलने पर वहां का चयन रद्द कर दिया जायेगा।

आरोपी भट्टाचार्य पूर्व से पुलिस बेल पर थे


अररिया : अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके रतन के कोर्ट में जीआर केश नंबर 721/09 के आरोपी बने भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पूर्व से पुलिस बेल पर थे। भरगामा थाना में 27 अप्रैल 09 को दर्ज हुये केश नंबर 36/09 में आरोपी बनने के बाद उन्हे स्थानीय पुलिस ने जमानत दे दी थी तथा तीन हजार के मुचकले का बांड भरते भरगामा निवासी दिलीप कुमार राम ने उनकी जमानत ली थी तथा जरूरत पड़ने पर हाजिर कर देने का शर्त किया था।
इसी मामले में कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद श्री भट्टाचार्य के विरुद्ध पहले 26 अगस्त, 10 को जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश पारित हुआ तथा बाद में 28 जुलाई, 11 को गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया।
तत्पश्चात वे शुक्रवार को कोर्ट में आत्म सम्पर्णन कर दिया जहां उनकी जमानत अर्जी स्वीकृत कर लिया गया। वही इस मामले में अगली तिथि 18 नवंबर 11 निर्धारित कर दी गयी है।

आरोपी भट्टाचार्य पूर्व से पुलिस बेल पर थे


अररिया : अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके रतन के कोर्ट में जीआर केश नंबर 721/09 के आरोपी बने भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पूर्व से पुलिस बेल पर थे। भरगामा थाना में 27 अप्रैल 09 को दर्ज हुये केश नंबर 36/09 में आरोपी बनने के बाद उन्हे स्थानीय पुलिस ने जमानत दे दी थी तथा तीन हजार के मुचकले का बांड भरते भरगामा निवासी दिलीप कुमार राम ने उनकी जमानत ली थी तथा जरूरत पड़ने पर हाजिर कर देने का शर्त किया था।
इसी मामले में कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद श्री भट्टाचार्य के विरुद्ध पहले 26 अगस्त, 10 को जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश पारित हुआ तथा बाद में 28 जुलाई, 11 को गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया।
तत्पश्चात वे शुक्रवार को कोर्ट में आत्म सम्पर्णन कर दिया जहां उनकी जमानत अर्जी स्वीकृत कर लिया गया। वही इस मामले में अगली तिथि 18 नवंबर 11 निर्धारित कर दी गयी है।

55 लाभुकों का खुला खाता पलासी

अररिया : प्रखंड के नपटाखुर्द पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी में गुरुवार को आयोजित विकास शिविर में इंदिरा आवास के 55 लाभुकों का खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सोहन्दर हाट में खोला गया। मौके पर शाखा प्रबंधक अमलेन्दु कुंडू , कैशियर देवेन्द्र गुप्ता, पंचायत सचिव विनोद गुप्ता आदि मौजूद थे।

Thursday, August 4, 2011

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बदहाल

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 स्थित पुराना अस्पताल परिसर में वर्षो चल रहे देशी चिकित्सा पद्धति के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय की स्थिति बेहद खराब है। यहां तैनात चिकित्सक अनुपस्थित रहते है। वहीं दवा के भी लाले पड़े रहते है। कारणवश मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि उक्त अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक अस्पताल कब आते और कब जाते है किसी को पता नहीं चलता है। अस्पताल कर्मी के सिवाय शायद ही किसी को पता हो। वही चिकित्सक के अभाव में मिश्रक एवं अन्य कर्मी 6 के ही भरोसे अस्पताल चल पाता है। लोगों की माने तो अस्पताल कब खुलता है और कब बंद हो जाता है इसकी भी जानकारी लोगों को कम ही होती है। राज्य सरकार एलौपैथिक, होमियोपैथिक के तर्ज पर आयुर्वेदिक चिकित्सा के उत्थान के लिए अपनी और से भरसक प्रत्यनशील दिख रही है बावजूद इसके विभागीय उदासीनता के कारण इसका उत्थान नही होता दिख रहा है। अस्पताल कर्मियों की माने तो उक्त अस्पताल में दवा का भी घोर अभाव रहता है वहीं चिकित्सक महोदय की उपस्थिति नही रहने के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। स्थानीय लोगों की माने तो उन्हें तैनात चिकित्सक के दर्शन करना भी दूज के चांद जैसा लगता है जो कभी-कभी ही दिखता है। बुधवार को जब अस्पताल का जायजा लेने करीब ग्यारह बजे दिन जागरण संवाददाता पहुंचा तो मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ था। एक कर्मी से संपर्क साधने पर पता चला कि वे अस्पताल के काम से पूर्णिया गये हुए है। वहीं तैनात चिकित्सक से दूरभाष पर भी संपर्क नही हो सका। ऐसे में लाखों रुपये विभाग द्वारा खर्च किये जाने के बाद भी आम मरीजों को आयुर्वेदिक औषधालय से कितना लाभ मिल पा रहा होगा? यह तो जांच का विषय है।

सेवानिवृत होने पर दी गई विदाई


रेणुग्राम (अररिया) : मध्य विद्यालय सिमराहा में गुरुवार को समारोह आयोजित कर विद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कृत्यानंद ठाकुर को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नुनुलाल पासवान ने की। जबकि मंच संचालन शिक्षक विनोद कुमार ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक गंगा प्रसाद यादव, संकुल समन्वयक रजनीश भारती, कस्तुरवा विद्यालय के अंजु झा, मो. रईसउद्दीन, रविन्द्र झा, अनीता कुमारी, रीता कुमारी, नाहिद, दिनेश गुप्ता, विकास यादव, पूर्व मुखिया भोला यादव, शिवजी प्रसाद सहित काफी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह की शुरूआत छात्राओं ने स्वागत गान से किया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर द्वारा विद्यालय में योगदान की सराहना की। इस मौके पर उन्हें वस्त्र देकर उसे सम्मानित किया गया तथा कस्तूरबा के छात्राओं ने भी डायरी कलम आदि देकर सम्मानित किया।

बोलेरो लूट कांड के तीन बदमाश गिरफ्तार

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के बौरिया पुल के निकट एक सप्ताह पूर्व बोलेरो लूटकांड में संलिप्त गिरोह के सरगना हबीब उर्फ हबुआ सहित तीन कुख्यात अपराधियों को जोकीहाट पलासी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों से लूटी गयी दो मोबाइल व अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद किया है। जोकीहाट थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि हबुआ पलासी बस्ती निवासी है जो अंतरजिला गिरोह का सरगना है। गिरफ्तार अपराधियों में पलासी बस्ती के हबुआ एवं पलासी थाना क्षेत्र के बरहट गांव के अयूब उर्फ नकटु तथा जोकीहाट थाना क्षेत्र के डूबा गांव के वर्तमान वार्ड सदस्य जाबिर पिता डा. खलील शामिल है। गिरफ्तार अपराधी हबुआ एवं जोकीहाट थाना क्षेत्र के मझुवा गांव निवासी मो. इद्रीश इस गिरोह का सरगना है। हबुआ ने पुलिस को गिरोह के कई सदस्यों के नाम बताये हैं। हबुआ के निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पूर्णिया जिले के डगरूआ के चांद भाग में शादी रचाकर हबुआ रौटा, अमौर, कसबा, जलालगढ़ थाना क्षेत्रों में दर्जनों घटना को अंजाम दिया है। हबुआ अररिया नगर थाना, जोकीहाट, पलासी थाना के भी कई मामलों में पुलिस के टारगेट में था। हबुआ की गिरफ्तारी से कई आपराधिक घटनाओं की गुत्थी सुलझने की उम्मीद पुलिस को है। छापेमारी दल ने पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष टीपी सिंह, अनि फिरोज आलम, नुरूल होदा खान समेत पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

सेवाकाल में अराजपत्रित कर्मियों का सिर्फ दो बार हो स्थानांतरण: महासंघ


अररिया : बिहार राच्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शाखा अररिया ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जटाशंकर सिंह ने किया। धरना के पश्चात महासंघ के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम की गैरमौजूदगी में स्थापना के उप समाहत्र्ता प्रभारी को सौंपा।
इससे पहले महासंघ नेताओं ने कहा कि आज भी सरकारी कार्यालयों में 2 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हैं, परंतु सरकार नियमित बहाली नहीं कर संविदा का रूख अपना रही है। महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि गत 23 अगस्त 10 से 20 अक्टूबर 10 तक के हड़ताल अवधि को आज तक न हीं अवकाश में सामंजित किया गया और न हीं वेतन निर्गत किया गा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ उन्हें सरकारी सेवक घोषित किया जाना चाहिए उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि छठे वेतन आयोग के अनुशंसा के आलोक में केन्द्रीय कर्मियों के अनुरूप राच्य कर्मियों के लिए वेतन-भत्ता, पेंशन व प्रमोशन एक जनवरी 2006 से लागू किया जाय। वहीं महासंघ के जिला मंत्री सुभाष चन्द्र झा ने कहा कि सरकार स्थानांतरण नियम में संशोधन कर पूरे सेवाकाल में अराजपत्रित कर्मियों को सिर्फ दो बार ही स्थानांतरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकारी सेवकों को अभिकत्र्ता नहीं बनाया जाए। धरना को और कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर मुख्य रूप से महेश्वर मोची, अनंत झा, जयप्रकाश पासवान, जगदीश राम सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

जमीन विवाद: सात महिला सहित एक दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार का प्रयोग किया गया जिसमें सात महिला समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं एक स्थिति नाजुक देख चिकित्सक डा. एसके सिंह ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया, घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के धामा गांव में रास्ता बंद किए जाने को लेकर हुए मारपीट में जख्मी मुफ्ती असलम, मो. आबिद, रहिसउद्दीन, बीबी कनेजा, हमिदा खातुन, बीबी सफातुन वहीं मो. इमामूलहक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना बेरगाछी ओपी क्षेत्र के पौखरिया गांव से घायलों में मरजिना, मो. दबीर, बीबी शियातली, नाजिमा, ताजउद्दीन आदि लोग शामिल है। वहीं तीसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में बीबी रूकसार व बेरगाछी ओपी क्षेत्र के फरासूत गांव के गयानंद ठाकुर की पत्‍‌नी कौशल्या देवी जख्मी में शामिल है। घटना को लेकर नामजद अभियुक्त बनाने की बात बताई गयी है।

केस डायरी के अभाव में जमानत अर्जी टली

अररिया : केस डायरी के अभाव में गुरुवार को एक बार फिर अग्रिम जमानत अर्जी संख्या 491/11 की सुनवाई नहीं हो पायी। इस बात को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश चन्द्र मिश्रा ने गंभीर रूख अपनाते हुए सिमराहा थाना कांड संख्या 185/11 से संबंधित केस डायरी शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा है। जानकारी के अनुसार उक्त कोर्ट ने लंबित विभिन्न वादों से संबंधित केस डायरी की मांग की थी। लेकिन संबंधित डायरी प्रस्तुत नहीं करने के कारण एवीपी नंबर 491/11 की सुनवाई टल गयी। इस बात को कोर्ट ने गंभीरता से लिया है।

पुल के अभाव में ग्रामीणों को कठिनाई

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के कौआचाड़ घाट पर पुल के अभाव में ग्रामीणों को प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ता है। परमान नदी के किनारे स्थित यह घाट खवासपुर पंचायत के कौआचाड़ गांव को जोड़ती है। नदी पर पुल के अभाव में खवासपुर पंचायत का कौआचाड़ गांव, पंचायत मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय आदि से अलग-थलग पड़ा है। नदी पर पुल बन जाने से हजारों की आबादी का प्रखंड से जिला मुख्यालय तक जाने का रास्ता सुगम हो जायेगा। गौरतलब हो कि खवासपुर से कौआचाड़ तक जाने वाली सड़क प्रधान मंत्री सड़क योजना से पक्कीकृत है पर परमान नदी में पुल के अभाव में यह पक्की सड़क महत्वहीन बनी हुई है। जबकि यह पक्की सड़क एक तरफ अररिया-कुआड़ी मार्ग में पटेगना के समीप जाकर जुटती है तो दूसरी तरफ फारबिसगंज एवं अररिया के रास्ते में भी मिलती है। लेकिन एक अदद पुल के अभाव में यातायात बाधित बना हुआ है। पुल के अभाव में लोग प्रतिदिन नाव की सवारी करने पर विवश है। पुल बन जाने से कौआचाड़, धनगामा, किस्मत, खवासपुर, सोता, सौरगांव आदि कई गांव के लोगों को काफी फायदा होगा।

हर महादलित टोले में होगा झण्डोत्तोलन


अररिया : देश की आजादी की 63वीं वर्षगांठ में इस बार महादलित समुदाय के लोग भी शामिल होंगे। राज्य सरकार ने एक निर्देश जारी कर प्रत्येक महादलित टोले में ध्वजारोहण करने को कहा है। इसी निर्देश के आलोक में प्रभारी जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कहा कि जिले के सभी महादलित टोला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया जायेगा। इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक महादलित टोले के लिए कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने यह भी कहा कि एक टोले में झण्डोत्तोलन कार्यक्रम में 500 रु. से अधिक खर्च नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झण्डोत्तोलन के पश्चात प्रतिनियुक्त अधिकारी या कर्मी वहां संक्षिप्त भाषण देंगे। जिसमें आरटीपीएस, स्वतंत्रता दिवस की महत्ता तथा महादलित योजनाओं से संबंधित बातें देना अनिवार्य है। डीडीसी ने सभी बीडीओ को भाषण का प्रारूप 48 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। 15 अगस्त के दिन डीएम, एसपी, डीडीसी, एसी, एसडीओ, एसडीपीओ, सभी बीडीओ व सीओ को दो-दो महादलित टोलों का दौरा करना है। इसके लिए प्रभारी डीएम ने बीडीओ-सीओ को टोलों की सूची देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसी कपिलेश्वर विश्वास, डीएसपी बदरे आलम, एसडीओ डा. विनोद कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता संजय कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम के अतिरिक्त सभी बीडीओ-सीओ मौजूद थे।

प्रथम चरण में बहाल हुए सात कार्यपालक सहायक


अररिया : आगामी 15 अगस्त से लागू होने वाले बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम 2011 के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए जिले में प्रथम चरण में सात कार्यपालक सहायक बहाल किये गये हैं। ये सभी गत 21 जुलाई को लिखित व साक्षात्कार परीक्षा में सफल हुए थे।
जिनकी नियुक्ति कार्यपालक सहायक के रूप में हुयी है उनमें बीसी वर्ग से प्रभाकर कुमार वर्मा व मनीष कुमार सामान्य वर्ग से विक्रम आनंद, सन्नी कुमार, सुभाष चन्द्र भगत, संतोष कुमार साह, मनीष कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं। इस संबंध में स्थापना प्रशाखा के उप समाहर्ता प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में कुल 20 कार्यपालक सहायक बहाल होना है। जिसमें 9 प्रखंड व 9 अंचल के लिए तथा एक-एक दोनों अनुमंडल में कार्यरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि बहाल हुए सहायक को सात हजार रुपया मासिक मानदेय देय होगा तथा उनसे एक एकरारनामा भी लिया जायेगा।

डीलर के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन


अररिया : अररिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बेलवा के दर्जनों उपभोक्ताओं ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष डीलर के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर लोगों ने एसडीओ को एक आवेदन भी सौंपा। गैलन-डिब्बा लेकर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत के डीलर माजउद्दीन पौने तीन के बदले दो लीटर किरासन देता है वो भी 18 रुपया प्रति लीटर की दर से। उपभोक्ताओं ने डीलर पर यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बीपीएल व एपीएल का खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों ने एसडीओ के नाम दिये गये शिकायती आवेदन में डीलर के पुत्र व भतीजा पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
इधर एसडीओ डा. विनोद कुमार कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी। अगर दोष सिद्ध होता है तो डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द की जायेगी। शिकायती आवेदन पर मरगूब, मेराज, मुर्शीद, जकीर, शोएब, सोगरा, हुस्नी, हमीदा, कहकंशा सहित दर्जनों लाभुकों के हस्ताक्षर हैं।

मारपीट कर लूट लेने का आरोप, प्राथमिकी

फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के भाग कोहलिया पंचायत अंतर्गत मियां हाट के समीप बुधवार की संध्या आधा दर्जन लोगों द्वारा एक राहगीर से 22 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान लूट लेने के आरोप में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीड़ित भाग कोहलिया निवासी वीरन मंडल ने रामानंद मंडल, राजेश मंडल, द्रोपदी देवी, तारकेश्वर मंडल, पप्पू मंडल, भोला मंडल पर लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी संख्या 376/दर्ज करायी है। आवेदन में कहा गया है कि हवाई फील्ड के समीप इन लोगों द्वारा घेरकर मारपीट किया गया तथा नगदी एवं सामान लूट लिया। इस घटना में वीरन मंडल जख्मी हो गये।

टाईगर मोबाइल की दहाड़ से नहीं बचेंगे अपराधी


फारबिसगंज(अररिया) : पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक के निर्देश पर फारबिसगंज थाना क्षेत्र में पांच टाईगर मोबाइल की तैनाती की गयी है। ये शहर से लेकर गांव तक की आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। वारदात होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत एसपी को देंगे। बाइक पर सवार तेज तर्रार पुलिस जवान टाईगर मोबाइल आम लोगों के सहयोग से अपराधियों की धरपकड़ भी करेंगे। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए पुलिस सक्रिय है। उन्होंने लोगों से टाईगर मोबाइल से सहयोग करने की अपील की।
टाईगर मोबाइल के पुलिस जवान सूचना मिलने पर वे त्वरित मदद के लिए हाजिर रहेंगे।
अररिया जिला मुख्यालय में टाईगर मोबाइल टीम से अपराध नियंत्रण पर मिली सफलता से उत्साहित जिला पुलिस फारबिसगंज में भी इसका समुचित प्रयोग कर रही है। इसके लिए दल को संसाधन भी मुहैया कराया गया है। हथियार से लैस टाईगर मोबाइल में तीन सैप जवान भी शामिल हैं।

पत्‍‌नी की उंगली काटने वाला पति गया जेल

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अड़राहा गांव में गत दिनों पत्‍‌नी की पत्थर से पीटकर जख्मी कर देने वाले पति भोगी ऋषिदेव को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कांड संख्या 377/11 दर्ज किया है। इधर घायल महिला घुघरी देवी का इलाज जारी है। मालूम हो कि बुधवार की संध्या भोगी ऋषिदेव ने घर पर अपनी पत्‍‌नी को लोढ़ी से पिटाई किया था तथा दबिया से हाथ की एक उंगली काट डाली थी। इस घटना के पीछे ननद भौजाई के बीच मोबाइल को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया जाता है।

बीडीओ ने बुलाई बैंक प्रबंधकों की बैठक



जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीडीओ मो. सिकंदर की अध्यक्षता में क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में इंदिरा आवास के लाभार्थियों का खाता शीघ्र खोलने का निर्देश बीडीओ श्री सिकंदर ने सभी बैंक प्रबंधकों को दिया। बीडीओ ने कहा कि अगर बिचौलिये लाभुकों का खाता खोलने में बाधा पहुंचायेगा तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। बीडीओ ने कहा कि शिविर में किसी कारणवश अगर किसी लाभुकों का खाता नही खुला तो पुन: प्रखंड मुख्यालय में 12-13 अगस्त को विशेष शिविर में खाता खोला जायेगा। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का निर्देश दिया। बैठक में बैंक आफ बड़ौदा शाखा तारण के प्रबंधक सुमन कुमार यूबीजीबी शाखा जीरोमाइल के प्रबंधक बीपी यादव, इलाहाबाद बैंक सिसौना के प्रबंधक मो. इस्लाम आदि शामिल थे।

डीजे का कैंप कोर्ट कल

अररिया : पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार आगामी शनिवार को स्थानीय अदालत में कैंप कोर्ट करेंगे। इस संबंध में बार एसोसिएशन के सचिव अमर कुमार ने बताया कि अधिवक्ताओं को सूचना मुहैया करा दी गयी है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एसएसए प्रतिबद्ध: बीईओ


नरपतगंज(अररिया) : बहुमुखी विकास को ले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बीईओ अमीचंद राम ने कहा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार अब विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं कार्यशाला के प्रखंड साधन सेवी राजनंदर पोद्दार ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि वे छात्र छात्राओं के बहुमुखी विकास पर ध्यान दें। उन्होंने खेल सामग्री, प्रयोगशाला उपकरण, पुस्तकालय के साथ-साथ व्यवहारिक पहलुओं पर ध्यान देने की बात भी कही। इस मौके पर बीआरपी अवधेश कुमार, प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष मो. एहसान, मो. कबीर, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, देवी कुमारी, मो. इम्तियाज, मो.सलीमुद्दीन समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

नदी की गोद में सिसकती बस्तियां

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड वासी बाढ़ आगलगी नदी कटान जैसे आपदाओं से लगातार संघर्ष करने को विवश हैं। इन आपदाओं में सबसे दुखद स्थिति नदी कटान से प्रभावित गांवों की है जिसमें लगभग एक दर्जन गांवों को नेस्तनाबूत करने पर आमदा होकर अपनी विकराल बाहे फैलायें खड़ी है। नदी के इन विकराल बांहों में जाने को विवश लगभग एक दर्जन बस्तियां सिसकियां ले रही है। शायद इस मशीनी युग में मानवीय संवेदना मर चुकी है। सरकार आज तक कटान प्रभावित गांवों में शामिल मझुवा, रमरै, मटियारी, डकैता, बलुवा, सतबीटा, रहड़िया, फर्साडांगी आदि के सैकड़ों विस्थापित भूमिहीन परिवारों के लिए कोई भी ठोस कदम नही उठाई है और न ही कटान रोकने के लिए कोई उपाय कर रही है। अब तो कटान पीड़ितों को यकीन हो गया है कि उनके आंसूओं की कदर न तो प्रशासन और नही राजनीतिज्ञों को है। कभी समृद्धशाली रहे तारण पंचायत का मझुवा गांव बकरा नदी के कटान से अपनी सूरत गंवा चुका है। 15 वर्षो में बकरा नदी ने कटान का ऐसा तांडव मचाया कि लगभग दो सौ परिवार गांव छोड़कर विस्थापित हो गये। तारण पंचायत की मुखिया आशिया प्रवीन ने बताया कि कटान पीड़ितों में मझुवा गांव के खुर्शीद आलम (सरपंच पति) फटकन, सलीम, गुलजार, इलियास आदि के कृषि योग्य जमीन नदी में समा गये। कटान पीड़ित फटकन एवं गुलजार ने पूछने पर बताया, हे बाबू! बकरा हमरा सनी के बर्बाद कै देलकी। हमरा सिनी के दिन बीती गैली लेकिन बच्चा सीनी किरन के दिन बितैती? मुखिया श्रीमती परवीन ने बताया कि मात्र पांच सौ फीट अगर चिरान कर दिया जाय तो गांव को उजड़ने से बचाया जा सकता है। इस सिलसिले में उन्होंने बताया कई बार जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया लेकिन अबतक कोई प्रभाव नही पड़ा। कटान से प्राथमिक विद्यालय मझुवा, पैक्स गोदाम, जामा मस्जिद आदि नदी के गर्भ में अबतक समा चुका है। प्रखंड के डकैता, मटियारी, बलुवा, रहड़िया, सतबीटा, रमरै आदि गांवों में भी ग्रामीण किसान मजदूरों की हालात जर्जर हो चुके है। इन गांवों के सैकड़ों लोग अपने मासूम बच्चों के साथ दिल्ली, पंजाब की ओर मुखातिब हो गये है। जो गांव में है उन्हें परिवार का गुजारा करना भी कठिन लग रहा है। बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि लगभग 50 कटान पीड़ितों को मझुवा गांव में पिछले वर्ष 10-10 हजार की राशि दी गई है। बीडीओ ने कहा कटान पीड़ितों के संबंध में सूचनाएं जिला प्रशासन को दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दस-दस हजार रुपैये कटान पीड़ितों के लिए उंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। प्रखंड के बुद्धिजीवियों एवं सिविल सोसायटी के लोगों का कहना है कि मनरेगा जैसे योजना की राशि के माध्यम से गांव के किनारे तटबंध एवं उसपर वृक्षारोपण कर कटान को रोककर गांवों की खोई खुशहाली को लौटायी जा सकती है। आज भी इन गांवों में नदी के किनारे हजारों लोग अपनी झोपड़ी बनाकर इसलिए बसे हैं क्योंकि उन्हें आशा है कि सरकार एक न एक दिन जरूर गांव की हिफाजत के लिए तटबंध बनायेगी।

32 पंचायतों में मात्र पांच हाई स्कूल


रानीगंज (अररिया) : शिक्षा की अलख कैसे जलती रहे? प्रखंड में 32 पंचायत और हाई स्कूल मात्र पांच। रानीगंज प्रखंड के बालक बालिका स्कूलों की कमी का दंश झेल रहे हैं।
प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सरकार अनिवार्य शिक्षा के तहत नई-नई घोषणाएं कर प्रत्येक बच्चों को समुचित शिक्षा प्रदान करने की कवायद कर रही है। लेकिन रानीगंज प्रखंड की 32 पंचायतों के लगभग चार हजार छात्र छात्राओं के लिए मात्र पांच उच्च विद्यालय हैं और वहां भी शिक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए कई वर्षो से कुल मात्र 31 शिक्षक ही हैं।
इन पांच हाई स्कूलों में से तीन में +2 तक की पढ़ाई की स्वीकृति भी विभाग ने प्रदान कर दी है। परंतु हकीकत है कि 20-20 किमी. दूरी तय कर आने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय में विषयवार शिक्षक नही रहने के कारण उनका मनोबल लगातार टूट रहा है। शिक्षकों की कमी एवं वर्षो से खाली सीटों के विषय में पूछने पर अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद कहते हैं कि शिक्षक नियोजन के बाद रिक्तयों को भर दिया जायेगा।
रानीगंज प्रखंड के पांच उच्च विद्यालय में से तीन प्रखंड मुख्यालय में एक पूरब के हांसा कमपूलपूर गांव में अन्य एक परिक्षम में वेलसारा गांव में अवस्थित है। पूर्णिया जिले के गिने-चुने स्कूलों में एक लाल जी उच्च विद्यालय की स्थापना 1899 में हुयी थी। आज इस विद्यालय में 1200 छात्राओं को शिक्षा देने के लिए मात्र सात शिक्षक हैं। छात्रों की संख्या को देखते हुए 140-140 छात्रों का सेक्शन बनाकर वर्ग 9 में चार तथा वर्ग 10 में चार सेक्शन हैं परंतु शिक्षकों की कमी के कारण दो-दो सेक्शन के छात्र एक ही वर्ग में भेड़-बकरियों की तरह बैठने को विवश हे। दु:खद बात तो यह हे कि विद्यालय में वर्षो से गणित, हिंदी एवं उर्दू के शिक्षक नहीं हे। कहते हैं कालांतर में इस विद्यालय में कृष्ण वल्लभ लाल दास, राम नारायण प्रसाद रमण जैसे शिक्षक प्रधानाचार्य पद पर रहे हैें। वहीं, श्यामानंद ठाकुर, पं. अमोघ नारायण झा अमोघ, पं. सियाराम झा, वजाहत हुसैन, सुकदेव मोदी, अजीत कुमार, रेशम लाल पूर्वे, महेश्वरी प्रसाद मेहता, पं. शिव शंकर झा आदि जैसे विद्वान दर्जनों शिक्षक रहे हैं।
इधर, विद्यालय में न तो कोई साफ-सफाई स्टाफ है और न ही रात्रि प्रहरी। दो दो छात्रावास चला रहे विद्यालय के रसोईया को विद्यालय से हटा कर अररिया कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। हालांकि छात्र पूर्व की परंपरा को बरकरार रखते हुए मैट्रिक परीक्षा में 80-90 प्रतिशत उत्तीर्णता हासिल करते रहे हैं। परंतु सरकारी उपेक्षा के कारण विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नही हो पायी है।
पूरे समाज में नारी शिक्षा की अलख जगाने वाली महिला पद्मश्री कलावती कन्या उवि में भी 500 से अधिक छात्राएं नामांकित हैं वहां मात्र एक चयनित एवं तीन नियोजित शिक्षक हैं।

जोकीहाट-महलगांव सड़क जर्जर

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के जोकीहाट-महलगांवपीडब्लूडी सड़क डुमराकुंड के निकट क्षतिग्रस्त हो जाने से चार पहिया वाहनों के यातायात में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कटान के निकट सड़क मरम्मत शीघ्र नही किया गया तो जल्द ही इस रास्ते से आवागमन बाधित जो जायेगा। गौरतलब है कि महलगांव, चौकता, भूना मजगावा, चैनपुर मसुरिया आदि पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोगों के प्रखंड मुख्यालय जाने का यही एकमात्र सड़क है। महलगांव वासियों ने पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता से शीघ्र सड़क मरम्मत करने की मांग की है।

Wednesday, August 3, 2011

भागने में सफल रहे आतंकी?


अररिया : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर संदेह के आधार पर पकड़ा गया युवक मो. मिट्ठू हालांकि आतंकी गतिविधियों में संलिप्त नहीं पाया गया। लेकिन इसके साथ ही यह चर्चा भी यहां छिड़ गयी है कि कहीं असली आतंकी जिसकी गुप्त सूचना एसएसबी व खुफिया तंत्र को मिली थी, भागने में तो सफल नहीं हो गये। खुफिया हलकों में इसका मंथन जारी है।
मिली जानकारी अनुसार एसएसबी को पाकिस्तानी एजेंट के नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की गुप्त सूचना मिली थी। लेकिन उसकी स्पष्ट पहचान की जानकारी नहीं थी। एसएसबी को आतंकियों के रंग और लंबाई पर आधारित खुफिया जानकारी दी गई थी। उसी के आधार पर ट्रेन के आगमन से काफी पूर्व डाग स्क्वायड और दल-बल के साथ एसएसबी अधिकारी स्टेशन पर कैंप कर गये। उधर खुफिया विभाग को भी यह सूचना मिली थी कि कांवरिया ट्रेन को उड़ाने की नीयत से छह पाकिस्तानी एजेंट सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। उक्त आतंकियों में से आधा दर्जन के झारखंड में आयोजित इजतमा में भी भाग लेने की सूचना थी। खुफिया विभाग भी उन आतंकियों को लेकर काफी सतर्क था। पक्की सूचना पर ही एसएसबी ने सोमवार को फारबिसगंज स्टेशन पर जाल बिछाया था। जहां शक के आधार पर मिट्ठू को पकड़ा गया। लेकिन वह आतंकी गतिविधियों में संलिप्त नहीं पाया गया। इसी को लेकर यह चर्चा छिड़ गयी है कि कहीं असली आतंकी फरार होने में सफल तो नही हो गये?

सूची का सत्यापन नहीं होने से सम्मान योजना से वंचित हैं जेपी आंदोलनकारी

अररिया : जेपी आंदोलन के साथियों की एक बैठक जेपी आंदोलनकारी विचार मंत्र कार्यालय में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नसीम अहमद गाजी ने की। बैठक में जेपी आंदोलनकारियों के सत्यापन कार्य में प्रशासन की ढुल-मुल नीती पर रोष प्रकट किया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि पटना सचिवालय से 1046 जेपी सेनानी की सूची सत्यापन के लिए प्रशासन को भेजा गया है। परंतु अररिया में यह कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। बैठक में श्री गाजी ने कहा कि समय पर सत्यापन नहीं होने से सम्मान योजना से मूल लाभार्थी वंचित हो रहे हैं। सेनानियों ने बैठक के माध्यम से शीघ्र सत्यापन कराने की मांग की है। मौके पर दिलीप विश्वास, प्रकाश भगत, अलीमउद्दीन, बुचिया देवी, रमजान अली, कारी चौपाल, मायानंद दास आदि सहित कई लोग मौजूद थे।

अलग-अलग आदेश से न्याय मित्र व न्याय सचिवों में असमंजस

अररिया : पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव द्वारा ग्राम कचहरी के न्याय मित्र व न्याय सचिव के संबंध में अलग-अलग आदेश जारी करने से असमजंस की स्थिति बनी हुई है। विभाग ने एक तरफ पंचायतों में नये सिरे से कचहरी सचिव व न्याय मित्रों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं विभाग के प्रधान सचिव ने ज्ञापांक 5032/22 जुलाई के माध्यम से कटिहार डीएम को अवधि विस्तार के विषय में एक पत्र लिखा है। इन सबके बीच राज्य के मुख्य सचिव द्वारा पत्रांक 6889, 11 जून के द्वारा सभी डीएम को इंदिरा आवास लाभार्थी की पहचान करने का जिम्मा न्याय मित्रों को देने संबंधी पत्र पहले ही जारी कर चुके हैं ऐसी परिस्थिति में कार्यरत न्यायमित्रों व न्याय सचिवों के मन में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

बकरा के कटाव से दो दर्जन परिवार गृहविहीन


जोकीहाट/सिकटी(अररिया) : बकरा नदी के कटाव से सिकटी व जोकीहाट प्रखंडों में विगत 48 घंटे के अंदर दो दर्जन परिवार गृह विहीन हो गये हैं। कटाव पीड़ितों में दहशत है तथा प्रभावित गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं।
जोकीहाट से निप्र के अनुसार
प्रखंड के मटियारी गांव में बकरा नदी के कटान से मंगलवार को लगभग एक दर्जन लोगों के घर नदी में विलीन हो गये। जिन लोगों के घर विलीन हुए उनमें नकटु, मोसमात कुदेशा, हलीम, इस्लाम, जैनुधीन, रईस, मंजर, नैय्यर, फिरोजा, वसीक, कनेजा, फकरु आदि शामिल है। सीओ अबुल हुसैन ने हल्का कर्मचारी को स्थल निरीक्षण कर कटान पीड़ितों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। वहीं, मुखिया अनवरी खातुन ने कटान पीड़ितों को राहत सामग्री एवं इंदिरा आवास देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
सिकटी से निसं के अनुसार बकरा नदी की तेज धारा से प्रखंड क्षेत्र के तीरा, पड़रिया, खारदह, नेमुआ व पीपरा आदि गांवों में गत दो दिनों से हो रहे कटान में एक दर्जन से अधिक घर बकरा नदी में विलीन हो गये हैं। नेमुआ पिपरा गांव के वैद्यनाथ मंडल, दयानाथ मंडल, कृष्णदेव मंडल, ब्रम्हदेव मंडल, पुरेन्द्रर मंडल, पवन लाल मंडल आदि का घर बकरा नदी में समा गये है। जबकि तीराहाट पर कार्तिक बहरदार, गणेश बहरदार, असरफी साह, रमेश साह, जाबून साह, रामदेव साह आदि का घर बकरा नदी में विलीन हो गया है। पड़रिया में जवाहर सुतिहार, कामू मंडल, अवधेश शुतिहार के घर भी बकरा की तेज धर में समा गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बकरा नदी का कटान जारी है यदि तीराहाट, पड़रिया, खारदह, नेमुआ पिपरा आदि गांवों में कटाव पर रोक नही लगाया गया तो ये गांव पूरी तरह नदी में विलीन हो जायेंगे।

तीन माह से वेतन वंचित हैं सिंचाईकर्मी


अररिया : जिले के सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। विभाग के अधिकारी मई माह से आवंटन की अनुपलब्धता बता रहे है।
सिंचाई कामगार यूनियन के जिला सचिव विजय शंकर प्रसाद वर्मा ने कहा है कि कर्मियों को दो जून की रोटी पर भी आफत पड़ी है। श्री वर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि अगर वेतन का भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो सिंचाई भाग के कर्मी आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे।

दो पंचायतों में शिविर आयोजित


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के कुआड़ी एवं लैलोखर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को इंदिरा आवास लाभुकों का शिविर आयोजित किया गया।
कुआड़ी पंचायत भवन प्रागंण में वित्तीय वर्ष 2011-12 के कुल 40 एवं लैलोखर पंचायत के मधुबनी में 105 लाभुको को प्रखंड कर्मियों द्वारा मौलिक सत्यापन, फोटोग्राफी एवं बैंक खाता खुलवाने हेतु फार्म भरा गया।

देशी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र में गत रविवार को मोटर साइकल छीनने के क्रम में एक युवक को गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक राउंड गोली, 1800 रूपये तथा टीवीएस मोटर साइकल बीआर 11 जे 2461 बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी पलासी थाना क्षेत्र के पलासी गांव का रहने वाला सूरज यादव उर्फ टूनटून बताया गया है। फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार के समक्ष अपराधी ने दो दिन पूर्व हुए लूट के दौरान गोलीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराधी अपने घर में ही छुपा हुआ है। गुप्त सूचना पर उन्होंने मंगलवार को जब छापामारी की तो अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगा। तब उन्होंने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर आग्नेयास्त्र व मोटर साइकल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा दी गयी समयावधि से पूर्व ही उन्होंने घटना का उद्भेदन कर लिया है।

डूबने से युवक की मौत

अररिया : कुसियारगांव पंचायत के एकौना टोला वार्ड संख्या 7 निवासी 23 वर्षीय मो. आरिफ की परमान नदी में डूब जाने से मौत हो गयी है। सोमवार की संध्या युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नदी तैरकर कहीं जा रहा था। इस दौरान वह भंवर में फंस कर डूब गया। खोजबीन के क्रम में युवक का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर पाया गया।

तीन आरोपियों को पांच पांच साल की सजा


अररिया : आ‌र्म्स एक्ट के एक मामले में एडीजे प्रथम उमेश चन्द्र मिश्रा के कोर्ट ने मंगलवार को तीन आरोपियों को पांच वर्षो की सश्रम सजा व अर्थ दंड का फैसला सुनाया है। तीनों आरोपी पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं।
सत्र वाद संख्या 132/02 के तहत तकरीबन दस साल पुरानी इस घटना के अनुसार सूचक मनोज कुमार चौधरी अपने साथियों के साथ दवा बिक्री का पैसा वसूल कर मोटर साइकिल से लौट रहे थे। इसी क्रम में रामपुर चौक से आगे चरघरिया के समीप आरोपियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर मारपीट किये तथा हजारों राशि लूट लिया गया।
इस मामले में पूर्णिया जिले के केहाट थाना अंतर्गत राजावाड़ी निवासी मो. साबिर तथा मो. वसीम एवं जलालगढ़ निवासी मो. अकीर उर्फ अकीरूद्दीन को दोषी पाया तथा सभी को सश्रम पांच वर्षो की सजा तथा प्रत्येक को पांच हजार जुर्माना राशि अदा करने का फैसला सुनाया गया। इस मामले में सरकार की ओर से एपीपी आरिफ हुसैन तथा बचाव पक्ष से मो. तस्लीमउद्दीन ने भाग लिया।

टीइटी आवेदन जमा करने का सिलसिला जारी


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र जमा कराने सिलसिला जारी है। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में तीन केंद्र बनाये गये हैं जहां आवेदकों द्वारा आवेदन फार्म शांतिपूर्ण तरीके से जमा किया जा रहा है।
नगर के एसडीडीएन जिला स्कूल, ली एकेडमी तथा बीडीबीजी बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षा पदाधिकारियों की देख-रेख में विगत 28 जुलाई से आवेदन पत्र जमा करवाया जा रहा है। इसके लिए इन केन्द्रों पर कोटिवार स्टाल लगाये गये है जहां आवेदक पंक्तिवार अपना फार्म जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर रहे हैं। आवेदक कर्ताओं में महिलाओं की संख्या भी काफी देखी जा रही है।

राजद के धरना में भाग लेंगे हजारों कार्यकर्ता


अररिया : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी 6 अगस्त को पटना के आयकर गोलंबर पर आयोजित धरना कार्यक्रम में अररिया के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह जानकारी राजद के जिला महा सचिव कुलानंद सिंह यादव अकेला ने दी है।
श्री अकेला ने बताया कि बिहार में पुलिसिया बर्बरता, भ्रष्टाचार और अपराध में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर नीतीश सरकार के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओं का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित होने जा रहा है। बिहार प्रांत के कोने-कोने से हजारों राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचेंगे। श्री अकेला ने बताया कि अररिया से करीब दो हजार वर्कर आगामी पांच अगस्त को पटना के लिये रवाना होंगे।

लापता युवक का शव मिला

जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थानाक्षेत्र के करटरा गांव निवासी मो. रईस आलम (40 वर्ष) का शव मंगलवार को दंशिया पुल के निकट मिला है। परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व वह भैंस चराने के लिए घर से निकला था लेकिन शाम होने के बाद भी घर नही लौटा। मंगलवार की सुबह अचानक धार के निकट ग्रामीणों ने एक शव पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी। तब उसके परिजन जब वहां पहुंचे तो उसकी पहचान की। शव पर कोई निशान आदि नहीं पायी गयी है जिससे इसके पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई है।

गिरफ्तार युवक को एसएसबी ने दी क्लीन चीट

फारबिसगंज (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन द्वारा ट्रेन से संदेह के आधार पर पकड़े गये मिट्ठू नामक युवक को फिलहाल क्लीन चीट दे दी गई है। एसएसबी द्वारा गहन जांच के क्रम में युवक के किसी आतंकी गतिविधि में शामिल नही रहने की बात सामने आयी है। हालांकि खुफिया विभाग अभी भी इन छह आतंकियों की खोज में है जो हाल के दिनों में नेपाल आया था और भारत में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के डिप्टी कमांडेंट बीआर चौहान ने बताया कि संदेह के आधार पर पकड़े गये युवक के बारे में गहन छान-बीन की गई है। इसके द्वारा साहेबगंज जिला में बताये गये घर जांच में सही पाया गया है। युवक मिट्ठू के किसी आतंकी गतिविधि में शामिल रहने की पुष्टि नहीं हुई है बावजूद इसके खुफिया विभाग संदिग्ध आतंकियों की खोजबीन में जुटी। हिरासत में लिये गये युवक मिट्ठू (26) से एसएसबी कैंप में पूछताछ की गई। श्री चौहान ने बताया कि उक्त युवक साहेबगंज में मनिहारा का दुकान करता है जो जोगबनी बार्डर से सामान खरीदकर ले जा रहा था। मालूम हो कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने जोगबनी से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन में छापामारी कर संदेह के आधार पर पूछताछ के लिये उक्त युवक को पकड़ा था। एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि इसी ट्रेन से आइएसआई एजेंट नेपाल से भारत में प्रवेश कर जा रहा है। अब खुफिया विभाग उन आतंकियों की खोज में है जिसकी तलाश सीमावर्ती क्षेत्र में की जा रही है।

सेवानिवृति पर शिक्षक को दी गयी विदाई



सिकटी (अररिया) : प्राथमिक विद्यालय तरौना से शिक्षक विन्देश्वरी पासवान के सेवानिवृत होने पर मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस सम्मान समारोह में सभी शिक्षक व ग्रामीणों ने शिक्षक विन्देश्वरी पासवान को नम आंखों से विदाई की। ज्ञात हो कि शिक्षक बिन्देश्वरी पासवान 24 वर्षो से तरौना प्र. वि. में कार्यरत ये तथा वह जेपी आंदोलन के भी सदस्य रह चुके है। इस विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक सियावती कुमारी, शिक्षक महानंद मंडल, जाहिदा प्रवीण, नूतन कुमारी, मधुालता कुमारी, महावीर पासवान, सीताराम पासवान, संतोष कुमार यादव, जयप्रकाश पासवान, सुरेश प्र. सिंह, हरिचंद्र मिश्र, वासुदेव सिंह, काली सिंह, ऋतु सिंह, रमेश सिंह, शिवचरण सिंह, बोकाई सिंह, दयानंद सिंह सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने शिक्षक के दीर्घायु होने की कामना की।

निष्ठा व श्रद्धा के साथ मनी मधुश्रावणी

रेणुग्राम (अररिया) : मिथिलांचल की लोक, संस्कृति पर आधारित मधुश्रावणी का पर्व मंगलवार को आस्था, निष्ठा, व श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया। सावन पंचमी से प्रारंभ होने वाले इस पर्व में मूलत: नव विवाहिता पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ सुहाग की रक्षा के लिए आदि शक्ति गौरी की पूजा-अर्चना करती है। यह पर्व मूलत: 15 दिनों का होता है। कभी-कभी यह इससे कम या अधिक दिनों तक इस दौरान नव विवाहिता अपने पति की दीर्घायु हेतु देवी गौरी की पूजा-अर्चना करती है ताकि आदि शक्ति देवी उनकी सुहाग की रक्षा करती रहे। पूजा के दौरान चावल का लेप, चंदन, सिंदुर व काजल से नाग की पूजा अर्चना की जाती है। समापन के दिन मंगलवार को टेमी दागने की रस्म की गई। इस अवसर पर महिलाओं के बीच सामुहिक भोज भी आयोजित की गई।

इंदिरा आवास को ले शिविर का आयोजन

रेणुग्राम (अररिया) : इंदिरा आवास के लाभुकों के लिए हलहलिया पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय वारा में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार से शुरू हुए शिविर बुधवार तक चलेगा। जिसमें लाभार्थियों का चयन, शपथ पत्र, फोटोग्राफी आदि कार्य का निष्पादन होगा।

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का आह्वान

अररिया, : अररिया प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र में मंगलवार को मासिक गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह मध्याह्न भोजन प्रभारी प्रदीप कुमार ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए हर हाल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लेने का आहवान किया। श्री कुमार ने कहा कि सभी विद्यालय में मध्याह्न भोजन नियमित रूप से निर्धारित मीनू के आधार पर ही दें। विदित हो कि अररिया प्रखंड में मध्य विद्यालय की संख्या 26, उत्क्रमित मध्य विद्यालय 51, प्राथमिकी विद्यालय 175, मदरसा 15 एवं संस्कृत विद्यालय की संख्या 5 है। मासिक बैठक में अधिकांश प्रधानाध्यापक के अलावा बीआरपी सुरेश प्रसाद यादव, ओमप्रकाश सिंह, मनोज कुमार मंडल, अफसाना प्रवीण एवं अब्दुल रहमान आदि मौजूद थे।

ट्रांसफॉर्मर जला, विद्युत आपूर्ति बाधित


भरगामा (अररिया) : खजुरी में ट्रांसफार्मर जल जाने से पंचायत के साह टोला, आनन्द नगर, हनुमान नगर, विजय शर्मा टोला आदि में पिछले कम से कम पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है।
मालूम हो कि उक्त गावों बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 150 से उपर है। हालांकि बिजली उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर जलने की लिखित सूचना विभागीय अधिकारियों को दी है जिसमें तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बहाल करने की मांग रखी है। बिजली उपभोक्ताओं में राजेश गुप्ता, कृत्यानंद यादव, कुलानन्द दास, अनिल साह आदि ने कहा है कि उक्त गांवों में बिजली की व्यवस्था काफी जर्जर है। बिजली का पोल अधिकांश जगहों पर झुकी हुयी है, जबकि तार भी काफी जर्जर व कमजोर हो गये हैं। करंट युक्त तार के गिरने से हाल के दिनों में भी मवेशी की मौत हुई है। बिजली उपभोक्ताओं ने चेतावनी देते हुये कहा है कि अगर अविलंब व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो उपभोक्ता समस्या को ले अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

दहेज हत्या मामले में पति को उम्र कैद


अररिया : दहेज हत्या के एक मामले में स्थानीय अदालत के फास्ट ट्रैक कोर्ट चतुर्थ ने अभियुक्त पति को उम्र कैद की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट चतुर्थ के न्यायाधीश जितेन्द्र नाथ सिंह ने दहेज हत्या सत्र वाद संख्या 335/10 की सुनवाई पूरी करते हुए मंगलवार को अपना फैसला सुनाया।
जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव में विवाहिता सोनी को उसके ससुराल वाले दहेज में एक धेनु गाय व एक भैंस नहीं दिये जाने के कारण बराबर प्रताड़ित करते थे तथा 03 जनवरी, 07 को उसके शरीर पर किरासन तेल छिड़क कर आग लगा दी। जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
इस मामले में जोकीहाट थाना कांड संख्या 27/07 दर्ज हुआ था। कोर्ट ने सत्रवाद के इस मामले में सुनवाई पूरी की तथा मृतका सोनी के पति चकई निवासी मो. साबीर को उम्र कैद की सजा सुनायी है।

सात केंद्रों पर लिए जा रहे टीइटी परीक्षा प्रपत्र


अररिया : जिले के सात केंद्रों पर टीइटी परीक्षा के प्रपत्र आगामी छह अगस्त तक लिये जायेंगे।
प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को टीइटी फार्म संभलकर भरना होगा। अन्यथा किसी भी तरह की चूक हुई तो फार्म रद कर दिया जायेगा। वहीं प्रत्येक फार्म पर क्रमांक दर्ज है, जो भविष्य में किसी तरह की पूछताछ या पत्राचार के लिए महत्वपूर्ण है। आवेदक के पास अगर फार्म का उक्त नंबर नही है तो विभाग से किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त नही हो पायेगी। वहीं फार्म जमा करने के पश्चात अभ्यर्थी प्राप्ति रसीद लेना न भूले। अगर रसीद नहीं होगा तो आपका परीक्षा में शामिल होने पर संशय बरकरार रहेगा।
सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि फार्म जिस केन्द्र पर से लिया गया है वहीं जमा लिया जायेगा। दूसरे अन्य केन्द्र पर फार्म प्राप्त नही किया जायेगा। अररिया में कुल 49654 टीइटी फार्म की बिक्री हुई है। जिसमें 45502 फार्म सामान्य वर्ग के तथा 4152 एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी ने लिया है। फार्म लेने के लिए जिले के अररिया व फारबिसगंज में कुल सात केन्द्र बनाये गये हैं।
यह फार्म नहीं होगा एक्सेप्ट:
टीइटी परीक्षा में शामिल होने के लिए काउंटरों पर से लिये गये ओएमआर आवेदन पत्र को बड़ी सावधानी से भरना पड़ेगा। ओएमआर आवेदन पत्र कहीं से मुड़ा होने पर, फार्म पर ओवररायटिंग व कंटिग करने पर, उस पर ह्वाईटनर का प्रयाग करने पर, ओएमआर का फोटो कापी देने पर आवेदन स्वीकृत नहीं किया जायेगा। क्योंकि ऐसे आवेदन को कंप्यूटर अस्वीकार करेगा।

डेहटी पैक्स घोटाला: प्रमुख सूत्रधार अभी भी पुलिस पकड़ से दूर


अररिया : करोड़ों के डेहटी पैक्स घोटाले में यूं तो अब तक आधा दर्जन से अधिक तत्कालीन बीडीओ व जिला शिक्षा अधीक्षक पर गाज गिर चुकी है। उनमें से कई जेल की हवा भी खा चुके हैं। परंतु घोटाले के सूत्रधारों में से एक तत्कालीन उपविकास आयुक्त अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। तत्कालीन डीडीसी एम.एम तलहा साजिद के विरूद्ध अररिया थाना में कांड सं. 481/10 दर्ज है। उनके खिलाफ वारंट भी निर्गत है। किंतु अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में असफल रही है।
ज्ञात हो कि सरकारी योजनाओं की करोड़ों की राशि गबन करने की नियत से राष्ट्रीयकृत बैंकों में नहीं रख कर डेहटी पैक्स में रखा गया था। जहां से पैक्स कर्मियों, अधिकारियों व बिचौलियों की मिलीभगत से अब तक हुई जांच के अनुसार लगभग 90 करोड़ की राशि का गबन कर लिया गया है। इस मामले में अब तक करीब डेढ़ दर्जन प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज की जा चुकी है। जबकि एक मामला पटना स्थित स्पेशल जज विजिलेंश (द्वितीय) के कोर्ट में भी केश नंबर 19/09 लंबित है। उक्त मामले में अब तक छह बीडीओ पर गाज गिर चुकी है। हाल में अररिया पुलिस ने तत्कालीन बीडीओ सह छपरा के वरीय अपर समाहर्ता अशोक तिवारी तथा तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक व जहानाबाद के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश चौधरी को गिरफ्तार किया था। हालांकि दोनों को कोर्ट से इस आधार पर बेल मिल गया कि उन लोगों ने तत्कालीन डीडीसी एम.एम तलहा साजिद द्वारा जारी पत्र के आधार पर ही योजनाओं की राशि डेहटी पैक्स में जमा करायी थी। जेल में बंद उक्त पैक्स के प्रबंधक रूद्रानंद झा ने भी अपनी स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया है कि तत्कालीन डीडीसी के कार्यकाल से ही पैक्स में घोटाले शुरू हुए।
मिली जानकारी के अनुसार अररिया के तत्कालीन डीडीसी एम.एम तलहा साजिद 15 जनवरी 2000 से 10 जनवरी 01 तक यहां पदस्थापित थे। उन्होंने अपने पत्रांक 1726 दिनांक 02 दिसंबर 2000 को पलासी बीडीओ को पत्र जारी किया था, जिसमें इंदिरा आवास योजना से संबंधित राशि डेहटी पैक्स में जमा करने का निर्देश दिया गया था। उसके बाद से ही शुरू हो गया था पैक्स में घोटाले का खेल। इस दौरान मिली भगत से 90 करोड़ से भी अधिक की राशि गबन कर ली गयी। लेकिन अभी तक उक्त सूत्रधार पुलिस पकड़ से बाहर है। उनकी गिरफ्तारी के बाद घोटाले के कई और राज खुलने की उम्मीद है।

फरार कैदी दारा फिर दे सकता है बड़ी घटना को अंजाम


अररिया : सदर अस्पताल पूर्णिया में चिकित्सा के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हुआ कैदी तबरेज उर्फ दारा का सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है। वहीं सूचना है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में फिर से अपने गिरोह को संगठित कर रहा है। इस अपराधी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यहां तक कि दिल्ली पुलिस को भी कई मामलों में इस अपराधी की तलाश है। डीएसपी कासिम के अनुसार फरार कैदी को पुन: गिरफ्त में लेने के लिये पुलिस प्रयासरत है।
ज्ञात हो कि जीरो माईल पेट्रोल पंप लूट कांड के बाद तबरेज उर्फ दारा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार जाल बिछाया लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी। दिल्ली से भगायी गयी लड़की की बरामदगी मामले को लेकर ग्रामीणों से उलझे बदमाश को आसपास के लोगों ने उसे काबू कर बीते 18 जून को ही पुलिस को सुपुर्द किया था। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा की गयी पिटाई से उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। मंडल कारा में पदास्थापित चिकित्सकों के सलाह पर उसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे 12 जुलाई को पूर्णिया रेफर कर दिया। कैदी के साथ पुलिस लाइन अररिया से चार पुलिस जवान उनकी देख-रेख में लगाये गये। लेकिन घायल होने के बावजूद कैदी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर जुलाई को फरार हो गया। सूत्रों की माने तो फरार होने के बाद उनके सहयोगियों ने पुन: उसे अररिया के किसी क्षेत्र में लाया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पायी। बताया जा रहा है कि पैर ठीक होने के साथ ही फरार कैदी जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाने में सक्रिय है। इसके लिये वह अपने गिरोह के सदस्यों को इकट्ठा भी करना शुरू कर दिया है।

आपराधिक घटना में वृद्धि से ग्रामीण भयभीत


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के बारा इस्तम्बरार पंचायत के सिसुवा गांव में डीलर देवानंद प्र. साह के घर का ग्रिल काटकर चोरों ने लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की इस घटना में स्प्लेंडर प्रो मोटर साइकिल नं. बीआर 39 एफ, 9295 एवं दो डायनेमो आदि चोरी कर ली गई।
डीलर श्री साह ने लिखित सूचना जोकीहाट थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, मुखिया शौकत आरा ने भी घटना की पुष्टि की है। उधर अररिया-जोकीहाट मार्ग पर गुरुवार की रात सड़क लुटेरों ने बांका जिला निवासी अनुज कुमार की बोलेरो रोककर मोबाइल व नकदी लूट ली थी। घटना के छह दिन बाद भी जोकीहाट पुलिस अपराधियों का अता-पता नही कर पाई है। अपराधिक घटनाओं में वृद्धि से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

विधायक ने लिया बकेनिया पुल का जायजा

पलासी (अररिया) : सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने रविवार को अभियंताओं की टीम के साथ प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा नदी पर बने बकेनियां पुल का जायजा लिया। गौरतलब है कि बकरा नदी के कटाव के कारण बकेनियां घाट पर बने पुलिया के आगे से होकर पानी बहने लगी है जिस कारण यातायात में आमजनों को काफी परेशानी अभियंताओं की टीम को वर्षात के बाद पुल की लंबाई बढ़ाने को कहा। इस क्रम में विधायक श्री यादव ने मौके पर मौजूद बीडीओ उपेन्द्र सिंह को तत्काल बकेनियां घाट, जहानपुर घाट तथा काचमोह घाट पर नाव उपलब्ध कराने को कहा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के समय ही यदि इस ओर ध्यान दिया जाता, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। मौके पर अशोक झा, शोभा विश्वास, दयानंद चौधरी, राजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

बिजली चोरी करते पकड़े गये टावर मालिक, प्राथमिकी


अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्मा सेल के निकट स्थित व्योम नेटवर्क टावर में बिजली चोरी करते पकड़ा। चोरी पकड़ने के बाद टावर मालिक एवं सहकर्मी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वही एसडीओ किरण कुमार ने विभागीय नियमानुसार टावर मालिक के विरुद्ध 11 लाख एक हजार 970 रुपये का जुर्माना लगाया।
घटना की जानकारी देते एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि मालिक एवं उनके कर्मी के सहयोग से टावर में अवैध ढंग से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। इसकी सूचना जब उन्हें मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी की।
बताया जाता है कि टावर में महीनों से विद्युत की चोरी जारी थी। 

चांद दिखा, रमजान शुरू

अररिया : रमजानुल मुबारक का चांद सोमवार की शाम देखा गया। चांद दिखने के बाद रोजा आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही विभिन्न मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज शुरू हो गयी है। लोगों में पहला रोजा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। एक तरह से पूरा जिला रमजानुल मुबारक के आगमन को लेकर जश्न के माहौल में डूबा हुआ है।

22 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन पुल: विधायक


अररिया : सिकटी के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में 22 करोड़ की लागत से तीन बड़े पुलों का निर्माण करवाया जायेगा। इसकी स्वीकृति नाबार्ड से मिल चुकी है। जिन जगहों पर पुल बनेंगे उनमें बकरा नदी पर कुर्साकाटा के निकट पड़रिया घाट व पलासी के निकट जहानपुर घाट के अलावा
रहटमीना सझिया पथ में बहेलिया (लोहंदरा) पुल शामिल हैं।
विधायक ने बताया कि ऐतिहासिक डोम सड़क में ं कुर्साकाटा के निकट बकरा नदी के पड़रिया घाट पर 11 करोड़ की लागत से पुल बनेगा। जबकि इसी नदी के जहानपुर घाट पर बनने वाले पुल पर 7 करोड़ की लागत आयेगी।
वहीं,कुर्साकाटा प्रखंड के रहटमीना गांव से सझिया जाने वाली पथ में बहेलिया (लोहंदरा) नदी पर चार करोड़ की लागत से पुल बनेगा। विधायक श्री यादव ने बताया कि इन पुलों के निर्माण की जिम्मेवारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को सौंपी गयी है। तीनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट टेंडर की प्रक्रिया के अधीन है तथा इन पर बरसात के बाद कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में इन तीनों पुलों के लिए कई दशकों से मांग की जाती रही है। अब इसकी स्वीकृति मिलने से इलाके के विकास में नये आयाम जुड़ेंगे।