Thursday, November 4, 2010
एलेवन क्रिकेट क्लब आठ विकेट से विजयी
अररिया। सर सैयद नगर अररिया में आयोजित अस्सबील चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में गुरुवार को एलेवन क्रिकेट क्लब ने उस्मानिया क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हरा दिया। उस्मानिया क्लब की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 86 रन बनाये। जवाब में एलेवन क्रिकेट क्लब ने मात्र दो विकेट गंवा कर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि शुरूआती दौर में एलेवन क्रिकेट क्लब की हालत खस्ता दिखी। महज 16 रनों के स्कोर पर ही इस टीम के दो बल्लेबाज आउट हो गये थे। लेकिन अहसन रेजा व तारिक मजहर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में साठ महत्वपूर्ण रनों का योगदान कर टीम को डूबती नैया को मजधार से उबार दिया। अहसन रेजा एवं तारिक मजहर ने धुंधाधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैच में अम्पयार का दायित्व मो. मोहतसीम एवं हैदर हुसैन ने निभाया। जबकि मैच का आंखों देखा विवरण मुस्ताक अहमद ने प्रस्तुत किया। वहीं, टूर्नामेंट का संचालनतारिक मजहर ने किया।
जुआडि़यों की कट रही चांदी, पुलिस छापामारी बेअसर
अररिया। नरपतगंज पुलिस की लगातार छापामारी के बाद भी जुआड़ियों की चांदी कट रही है। दीपावली के अवसर पर नरपतगंज सहित आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआड़ियों अपना अड्डा जमाने लगे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस की हर कोशिश बेअसर साबित हो रही है। जितनी छापामारी पुलिस करती है उससे ज्यादा संरक्षण देने वाले हैं। जुए के अड्डों से ऐसे लोगों को भरपूर कमाई हो रही है।
सूत्रों की मानें तो इन जुआड़ियों को संरक्षण देने वाले दबंग लोगों को एक अड्डा चलाने पर एक रात में पांच हजार से दस हजार रूपया प्राप्त होता है। संरक्षण देने वालों को जुआड़ियों के लिए रात भर पीना खाना मुहैया कराने के नाम पर भी एक मोटी कमाई हो जाती है। नेपाल सीमा से लगे रहने के कारण नेपाल के भी कई जुआड़ी नरपतगंज में लाखो का खेल खेलते है।
बताते हैं कि कई ऐसे संरक्षण देने वाले दबंग हैं जो अपने निजी घरों में अड्डा चलाने से नहीं हिचकते।
इस संबंध में नरपतगंज थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि पुलिस की इस पर पूरी नजर है। उनके मुताबिक बिचौलियों और जुआड़ियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है जिससे इन जुआड़ियों और बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस छापामारी का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा।
सूत्रों की मानें तो इन जुआड़ियों को संरक्षण देने वाले दबंग लोगों को एक अड्डा चलाने पर एक रात में पांच हजार से दस हजार रूपया प्राप्त होता है। संरक्षण देने वालों को जुआड़ियों के लिए रात भर पीना खाना मुहैया कराने के नाम पर भी एक मोटी कमाई हो जाती है। नेपाल सीमा से लगे रहने के कारण नेपाल के भी कई जुआड़ी नरपतगंज में लाखो का खेल खेलते है।
बताते हैं कि कई ऐसे संरक्षण देने वाले दबंग हैं जो अपने निजी घरों में अड्डा चलाने से नहीं हिचकते।
इस संबंध में नरपतगंज थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि पुलिस की इस पर पूरी नजर है। उनके मुताबिक बिचौलियों और जुआड़ियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है जिससे इन जुआड़ियों और बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस छापामारी का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा।
प्रकाश पर्व दीपावली व कालीपूजा आज, उत्साह चरम पर
अररिया। प्रकाश पर्व दीपावली व असुर विनाशिनी मां काली की पूजा को ले उत्साह चरम पर है। धनतेरस के बाद जिले भर में लोग दीपावली व काली पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। दोनों ही पर्व शुक्रवार की संध्या मनाये जायेंगे। काली पूजा को ले जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है तथा प्रतिमा व पूजा स्थल को सुरूचि पूर्वक सजाया संवारा जा रहा है। खासकर जिला मुख्यालय में ऐतिहासिक मां खड्गेश्वरी काली मंदिर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है। नानू दा के नेतृत्व में शशिकांत दुबे, शिवन पासवान, हीरा ठाकुर, श्री किशुन, नंद किशोर, अखिलेश कुमार दास आदि भक्तगण पूजा आयोजन को यादगार बनाने के लिये लगातार सक्रिय हैं। वहीं, दीपावली तथा लक्ष्मी पूजा को ले दीप, कलश, डाबा, धूपदानी व अन्य जरूरी सामानों की खरीद के लिये लोगों की भीड़ गुरुवार को भी लगी रही।
कटिहार कारा से कैदियों की वापसी की मांग
अररिया। गत अप्रैल माह में दीवार गिरने से मंडल कारा अररिया से कटिहार कारा में स्थनांतरित किये गये कैदियों की अब तक वापसी नहीं होने का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। इंडियन मुस्लिम लीग अररिया ने जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपकर कैदियों को मंडल कारा में वापसी की मांग की है। जिला पदाधिकारी को सौंपे गये मांग पत्र में संस्था के अध्यक्ष असलम वेग ने कहा है कि कटिहार कारा में कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। साथ ही कैदियों से मुलाकात करने में उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते कहा है कि तूफान में गिरे दीवार की मरम्मत के बाद कैदियों की वापसी होना था। इसके लिए अधिकारी एवं अभिकत्र्ता को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सात माह बाद भी कैदी वापस नहीं हो पाये। ऐसी परिस्थिति में कारा कैदियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
तस्करी मामले में दस वर्ष की सजा
अररिया। कुर्साकांटा के मरातीपुर के समीप करीब चार वर्ष पूर्व तस्करी के 825 ग्राम अफीम पकड़े जाने के मामले में अररिया की विशेष अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया। जिसमें एक मात्र आरोपी को दस वर्षो की सश्रम सजा समेत बीस हजार जुर्माना भरने का आदेश देते जुर्माना अदा नहीं करने पर दो वर्षो का अतिरिक्त सश्रम कारावास फैसला सुनाया।
उक्त मामले का विचारण स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश उमेश चंद्र मिश्रा के अदालत में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत संपन्न हुआ। स्पेशल केश नंबर 11/06 के आरोपी बने कुआड़ी निवासी शोभन कुमार साह के विरूद्ध कुर्साकांटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ है। एसएसबी 19वीं बटालिनय, बथनाहा क्षेत्र के कुआड़ी कैंप के सहायक समादेष्टा आर.डी शर्मा ने वादी बन मामला दर्ज कराया था। जिसमें 825 ग्राम अफीम समेत सायकिल के पास रंगे हाथ आरोपी को पकड़े जाने का उल्लेख किया था।
इस मामले में स्पेशल कोर्ट विचारण के पश्चात 01 नवंबर 10 को आरोपी शोभन साह को दोषी पाया गया तथा जेल भेज दिया गया। वहीं इसी मामले में सजा की बिंदु पर गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने उक्त आरोपी को दस वर्षो का सश्रम सजा समेत उक्त जुर्माना भरने का फैसला सुनाया।
उक्त मामले का विचारण स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश उमेश चंद्र मिश्रा के अदालत में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत संपन्न हुआ। स्पेशल केश नंबर 11/06 के आरोपी बने कुआड़ी निवासी शोभन कुमार साह के विरूद्ध कुर्साकांटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ है। एसएसबी 19वीं बटालिनय, बथनाहा क्षेत्र के कुआड़ी कैंप के सहायक समादेष्टा आर.डी शर्मा ने वादी बन मामला दर्ज कराया था। जिसमें 825 ग्राम अफीम समेत सायकिल के पास रंगे हाथ आरोपी को पकड़े जाने का उल्लेख किया था।
इस मामले में स्पेशल कोर्ट विचारण के पश्चात 01 नवंबर 10 को आरोपी शोभन साह को दोषी पाया गया तथा जेल भेज दिया गया। वहीं इसी मामले में सजा की बिंदु पर गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने उक्त आरोपी को दस वर्षो का सश्रम सजा समेत उक्त जुर्माना भरने का फैसला सुनाया।
एयरटेल कर्मी से साठ हजार की लूट
अररिया। फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर परवाहा पंचायत अंतर्गत लूटिया पुल के निकट गुरुवार की दोपहर चार सशस्त्र अपराधियों ने एयरटेल मोबाइल कंपनी के मारूति वैन से करीब 60 हजार रुपये का सामान लूट लिया। चारो अपराधी दो मोटर साइकिल पर सवार होकर आए थे और तकनीकी खराबी के कारण पहले से सड़क किनारे खड़ी मारूति (बीआर38ए 4474) से हथियार के बल पर सामग्री लूट ली। मारूति में मौजूद चालक रूस्तम सहित कंपनी मार्केटिंग कर्मी नीरज कुमार तिवारी तथा विशाल मंडल का मोबाइल, नगदी सहित कैमरा लूट लिया। सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। लूटी गयी सामग्री में एयरटेल का प्रिंटर, स्टेबलाइजर समेत अन्य सामग्री शामिल है।
चोरों के आतंक से त्रस्त हैं जिले के लोग
अररिया। हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर भले ही नकेल कस दी गयी हो लेकिन चोरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस अब तक विफल ही साबित हो रही है। इसी का नतीजा है कि किसी भी क्षेत्र में चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। खासकर वर्ष के मई, जून एवं जुलाई माह में तो कई थाना क्षेत्रों के ग्रामीणों को रतजगा करने के लिए विवश होना पड़ता है।
क्योंकि इन महीनों में सेंधमारी करने वाले चोरों में ज्यादा मवेशी चुराने वाले चोरों की सक्रियता बढ़ जाती है।
विभागीय आंकड़ों को देखते तो वर्ष 2010 के सितंबर माह तक कुल 168 चोरी एवं 22 सेंधमारी की घटनाएं घटी। जिनमें जनवरी माह में 33, फरवरी में 19, मार्च में 21, अप्रैल में 12, मई 20, जून में 21, जुलाई में 24, अगस्त में 22 एवं सितंबर में 18 चोरी घट घटनाएं शामिल हैं। वहीं सेंधमारी की 22 घटनाओं में जनवरी में 6, फरवरी में 3, मार्च में 1, मई में 5, जून में 5, जुलाई में 3 एवं सितंबर माह में 6 घटनाओं को अंजाम दिया गया। लेकिन इन मामलों के उद्भेदन में पुलिस अब विफल साबित हुई है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने चोरों को पकड़ने में सफलता भी पायी। लेकिन चोरी गयी सामनों की बरामदी नहीं हो पायी। कई लोग ऐसे भी है जो चोरों से पीड़ित होने के बाद भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं देते हैं। क्योंकि ऐसे लोग सहजता से विश्वास कर लेते हैं कि उनका सामान बरामद नहीं हो पायेंगे। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग चोरी की सूचना देने में काफी पीछे रह जाते हैं।
मई से जुलाई माह तक कुर्साकांटा, कुआड़ी, ताराबाड़ी, बरदाहा आदि थाना क्षेत्रों में चोरों ने दर्जनों मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन कई लोग इसकी सूचना पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा।
वहीं शटर तोड़वा गिरोह का आतंक आज भी कई शहरों के व्यापारियों के बीच है। कब उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों का शटर तोड़कर उनके दुकानों का सामान चोरी हो जाये कहना मुश्किल है। हाल ही अररिया के विकास मार्केट स्थित बंटी मोबाइल प्लावंट के दुकान के पीछे दीवार काटकर चोरों ने चोरी कर ली। जोगबनी स्थित सीमा के निकट ब्यूटी मोबाइल प्वाइंट से चोरों ने दो लाख से अधिक मोबाइल चोरी कर ली। दो माह पूर्व एक ही रात फारबिसगंज बाजार से तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी की। लेकिन एक भी मामले में पुलिस अब तक चोरी गयी समानों की बरामदगी नहीं कर पायी।
क्योंकि इन महीनों में सेंधमारी करने वाले चोरों में ज्यादा मवेशी चुराने वाले चोरों की सक्रियता बढ़ जाती है।
विभागीय आंकड़ों को देखते तो वर्ष 2010 के सितंबर माह तक कुल 168 चोरी एवं 22 सेंधमारी की घटनाएं घटी। जिनमें जनवरी माह में 33, फरवरी में 19, मार्च में 21, अप्रैल में 12, मई 20, जून में 21, जुलाई में 24, अगस्त में 22 एवं सितंबर में 18 चोरी घट घटनाएं शामिल हैं। वहीं सेंधमारी की 22 घटनाओं में जनवरी में 6, फरवरी में 3, मार्च में 1, मई में 5, जून में 5, जुलाई में 3 एवं सितंबर माह में 6 घटनाओं को अंजाम दिया गया। लेकिन इन मामलों के उद्भेदन में पुलिस अब विफल साबित हुई है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने चोरों को पकड़ने में सफलता भी पायी। लेकिन चोरी गयी सामनों की बरामदी नहीं हो पायी। कई लोग ऐसे भी है जो चोरों से पीड़ित होने के बाद भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं देते हैं। क्योंकि ऐसे लोग सहजता से विश्वास कर लेते हैं कि उनका सामान बरामद नहीं हो पायेंगे। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग चोरी की सूचना देने में काफी पीछे रह जाते हैं।
मई से जुलाई माह तक कुर्साकांटा, कुआड़ी, ताराबाड़ी, बरदाहा आदि थाना क्षेत्रों में चोरों ने दर्जनों मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन कई लोग इसकी सूचना पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा।
वहीं शटर तोड़वा गिरोह का आतंक आज भी कई शहरों के व्यापारियों के बीच है। कब उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों का शटर तोड़कर उनके दुकानों का सामान चोरी हो जाये कहना मुश्किल है। हाल ही अररिया के विकास मार्केट स्थित बंटी मोबाइल प्लावंट के दुकान के पीछे दीवार काटकर चोरों ने चोरी कर ली। जोगबनी स्थित सीमा के निकट ब्यूटी मोबाइल प्वाइंट से चोरों ने दो लाख से अधिक मोबाइल चोरी कर ली। दो माह पूर्व एक ही रात फारबिसगंज बाजार से तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी की। लेकिन एक भी मामले में पुलिस अब तक चोरी गयी समानों की बरामदगी नहीं कर पायी।
रानीगंज : अमृत पेयजल योजना प्रखंड में फ्लाप
अररिया। पन्द्रह वर्ष पूर्व शुरू की गयी अमृत पेयजल योजना विभागीय उदासीनता के कारण फ्लाप साबित हुई है। इस योजना के सफलीभूत नहीं होने के कारण प्रखंडवासी लौहयुक्त पानी पीने को विवश हैं। लौहयुक्त जल की सेवन से पेट की बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं।
32 पंचायतों वाले इस प्रखंड में जगह-जगह अमृत पेयजल योजना के तहत नलकूप लगाए गए। नलकूप लगाने के शुरूआती दिनों से ही इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला। गांव में नलकूप शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। प्रखंड के बरबन्ना, हसनपुर, पचीरा, हांसा, बसैठी सति अन्य पंचायतों में यह संयंत्र बेकार पड़े हैं। जिसे देखने तक की फुर्सत विभागीय अधिकारियों को नहीं है। ग्रामीणों बताते हैं कि किसी भी क्षेत्र में का पानी शुद्ध नहीं है। पानी में आयरन रहने के कारण बर्तन भी पीले पड़ जाते हैं। लौहयुक्त पानी पीने से फाइलेरिया, गैसटीक, टीबी, अतिसार, हैजा जैसी बीमारी के लोग शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पंचायतों में बेकार पड़े नलकूपों को चालू कराने की मांग की है।
32 पंचायतों वाले इस प्रखंड में जगह-जगह अमृत पेयजल योजना के तहत नलकूप लगाए गए। नलकूप लगाने के शुरूआती दिनों से ही इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला। गांव में नलकूप शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। प्रखंड के बरबन्ना, हसनपुर, पचीरा, हांसा, बसैठी सति अन्य पंचायतों में यह संयंत्र बेकार पड़े हैं। जिसे देखने तक की फुर्सत विभागीय अधिकारियों को नहीं है। ग्रामीणों बताते हैं कि किसी भी क्षेत्र में का पानी शुद्ध नहीं है। पानी में आयरन रहने के कारण बर्तन भी पीले पड़ जाते हैं। लौहयुक्त पानी पीने से फाइलेरिया, गैसटीक, टीबी, अतिसार, हैजा जैसी बीमारी के लोग शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पंचायतों में बेकार पड़े नलकूपों को चालू कराने की मांग की है।
भीषण अग्निकांड में डेढ़ दर्जन घर राख,आधा दर्जन मवेशी भी जले
अररिया। प्रखंड के पेचैली पंचायत अंतर्गत श्यामपुर पेरवाखुड़ी गांव में बुधवार की देर रात्रि हुई भीषण अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गये। वहीं तीन गाय, छह बकरी सहित करीब एक दर्जन मुर्गा-मुर्गी भी आग की भेंट चढ़ गये। अगलगी की इस घटना में करीब चार लाख से अधिक संपत्ति स्वाहा होने का अनुमान है। घटना की सूचना पर अंचल अधिकारी अरूण कुमार शर्मा गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे पेचैली पंचायत के श्यामपुर पेरवाखुड़ी गांव के मो. तैय्यब के गोहाल घर से उठी आग ने करीब डेढ़ दर्जन अल्पसंख्यक समुदाय के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने मो. हन्नान, मन्नान, हाशिम, कासिम, मोलवी शकुर, शमशाद, मसिबुल, रफुल, हसीब, मो. वसीक, शफीक, मो. कफिल सहित करीब डेढ़ दर्जन घरों को जला कर राख कर दिया।
इस भीषण अग्निकांड में ग्रामीणों के घरों में रखे अनाज, नगदी, जेवरात, मवेशी व अन्य घरेलू सामान सहित करीब चार लाख रूपये की संपत्ति के स्वाहा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निकांड में पीड़ित ग्रामीणों के तीन गाय, छह बकरी सहित करीब एक दर्जन मुर्गा-मुर्गी भी जल गये। वहीं घटना की सूचना पर सीओ अरूण कुमार शर्मा सहित पूर्व मंत्री सरफराज आलम, मुखिया मुर्शिद आलम, जिप सदस्य शब्बीर अहमद,समाजसेवी मो. मोजाबर आदि घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मिले तथा उन्हें सांत्वना दिया। सीओ श्री शर्मा ने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे पेचैली पंचायत के श्यामपुर पेरवाखुड़ी गांव के मो. तैय्यब के गोहाल घर से उठी आग ने करीब डेढ़ दर्जन अल्पसंख्यक समुदाय के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने मो. हन्नान, मन्नान, हाशिम, कासिम, मोलवी शकुर, शमशाद, मसिबुल, रफुल, हसीब, मो. वसीक, शफीक, मो. कफिल सहित करीब डेढ़ दर्जन घरों को जला कर राख कर दिया।
इस भीषण अग्निकांड में ग्रामीणों के घरों में रखे अनाज, नगदी, जेवरात, मवेशी व अन्य घरेलू सामान सहित करीब चार लाख रूपये की संपत्ति के स्वाहा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निकांड में पीड़ित ग्रामीणों के तीन गाय, छह बकरी सहित करीब एक दर्जन मुर्गा-मुर्गी भी जल गये। वहीं घटना की सूचना पर सीओ अरूण कुमार शर्मा सहित पूर्व मंत्री सरफराज आलम, मुखिया मुर्शिद आलम, जिप सदस्य शब्बीर अहमद,समाजसेवी मो. मोजाबर आदि घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मिले तथा उन्हें सांत्वना दिया। सीओ श्री शर्मा ने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
विद्यालय विकास मद के राशि गबन की शिकायत
अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर एक के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुधाय सरदार टोला कुसमौल के विकास मद की राशि के गबन करने का आरोप हेडमास्टर पूनम कुमारी व पूर्व प्रधानाध्यापक मो. कामिल पर लगाया है। स्कूल पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम को प्रेषित शिकायत पत्र में लिखा है कि गत मार्च माह से प्रशासन को अवगत कराया गया, परन्तु शिक्षा विभाग के अधिकारी आज तक जांच करने नहीं पहुंचे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि महादलित समुदाय की आबादी क्षेत्र में अधिक है। शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि स्कूल के चारदीवारी निर्माण मद एवं एमडीएम योजना की राशि भी उठाव कर ली गयी है। इधर इस संबंध में भरगामा बीईओ राधे सिंह ने कहा कि चारदीवारी निर्माण मद की राशि गयी या नहीं मुझे पता नहीं है। उन्होंने एमडीएम योजना के विषय पर बताया कि प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार से बार-बार उस स्कूल के बारे में रिपोर्ट मांगी जाती है। पर वे नहीं दिख रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि महादलित समुदाय की आबादी क्षेत्र में अधिक है। शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि स्कूल के चारदीवारी निर्माण मद एवं एमडीएम योजना की राशि भी उठाव कर ली गयी है। इधर इस संबंध में भरगामा बीईओ राधे सिंह ने कहा कि चारदीवारी निर्माण मद की राशि गयी या नहीं मुझे पता नहीं है। उन्होंने एमडीएम योजना के विषय पर बताया कि प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार से बार-बार उस स्कूल के बारे में रिपोर्ट मांगी जाती है। पर वे नहीं दिख रहे हैं।
डीएम से प्रमुख ने की विकास कार्य ठप होने की शिकायत
अररिया। फारबिसगंज प्रखंड में विगत सात माह से विकास कार्य ठप रहने को ले प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने जिलाधिकारी को एक आवेदन प्रेषित किया है। आवेदन में श्री विश्वास ने कहा है कि प्रखंड में शिक्षक नियोजन का कार्य भी संपन्न नहीं किया गया है। अप्रैल माह के बाद बीआरजीएफ, इंदिरा आवास, कन्या विवाह एवं 12 वीं वित्त आयोग के तहत भी कोई काम नहीं हो सका है। उन्होंने डीएम से मांग किया है कि यहां सक्षम पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर लंबित योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें। उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ फारबिसगंज मुख्य सचिव बिहार सरकार तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय बिहार को भेजा है।
शराबियों-जुआड़ियों पर प्रशासन का कहर
अररिया। अवैध शराब बेचने वालों, अवैध लॉटरी चलाने वालों तथा शराबियों पर बुधवार को एक बार फिर प्रशासन का कहर बरपा। शहर के कई होटलों में फारबिसगंज एसडीओ गिरीवर दयाल सिंह ने छापामारी कर देशी शराब बरामद किया। वहीं शराब की दुकानों में स्टाक पंजी तथा शराब की जांच पड़ताल की। दूसरी तरफ शहर में स्टाल लगाकर दीपावली-छठ के नाम पर अवैध तरीके से लॉटरी चलाने वालों के यहां भी छापामारी की गयी। हालाकि छापामारी के ठीक बाद सदर रोड में स्टाल लगाकर लॉटरी बेचने का काम फिर से शुरू हो गया। पटेल चौक के समीप रेलवे गुमटी पर रामचंद्र उरॉव नामक गेट मेन को एसडीओ ने नशे की हालत में पकड़ लिया। इधर शहर में कई जगहों पर जुआ खेलने का काम चोरी छिप चल रहा है। छापामारी के दौरान एसडीपीओ तथा थानाध्यक्ष मौजूद नहीं थे। अवैध लॉटरी के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया था जिसे बाद में मुक्त कर दिया गया। जबकि देशी शराब के छह पाउच सहित कलीम होटल से पकड़े गये दो युवक मो. अनवर तथा मो. असगर को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेद दिया गया। अब जुआड़ियों को पकड़ने की ताक में प्रशासन सक्रिय है।
Wednesday, November 3, 2010
बीएसएनएल के बेसिक फोन धारकों को 2 जी सिम मुफ्त: जीएम
Araria Times |
अररिया। स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में बुधवार को भारत संचार निगम का जनसंपर्क अभियान सह खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें कटिहार जिला के महाप्रबंधक दशरथ पंडित द्वारा बीएसएनएल के कई आफरों की जानकारी दी गयी तथा ग्राहकों की शिकायतें सुनी।
दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर हाकरों को जानकारी देते हुए श्री पंडित ने बताया कि सभी लैंड लाईन धारकों को एक 2 जी सिम मुफ्त में दी जायेगी जिससे वे उक्त लैंड लाइन पर निर्धारित अवधि के लिये असीमित बात कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही फारबिसगंज में वाई-मैक्स सुविधा चालू की जायेगी ताकि ब्राड बैंड की सेवा की गति तेज हो सके। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड बिलिंग सिस्टम के तहत अब पूर्वी क्षेत्र के लैंड लाईन उपभोक्ता किसी भी स्थान से अपने बिल का भुगतान कर पायेंगे। श्री पंडित ने बताया कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिये अलग से शिकायत मेल खोली गयी है जहां 230045 नंबर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कई अन्य सुविधाओं का भी जिक्र किया। इस दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान का आश्वासन श्री पंडित ने दिया।
मौके पर डीई मार्केटिंग यूके मिश्रा, डी.इ. अररिया श्री किस्कु, एसडीओ फारबिसगंज डा. विजय कुमार सिंह, एके मल्लिक, एमके यादव, मदन पाठक, कर्नल अजित दत्त, ज्योति भगत, सत्येन्द्र पंकज, विनोद सरावगी, मुन्ना ठाकुर, गोपाल सोनू आदि उपस्थित थे।
कृषि पंडित विष्णुदेव को मिला राज्यपाल से सम्मान
अररिया। नरपतगंज प्रखंड के राजगंज गांव निवासी कृषि पंडित विष्णुदेव मंडल समेत मुंगेर जिले के निवासी सदानंद चौधरी को कृषि के क्षेत्र में उन्नत पैदावार करने हेतु बिहार के राज्यपाल ने दोनों कृषकों को प्रगतिशील कृषक की उपाधि देते हुए राजेन्द्र कृषि विश्व विद्यालय पूसा, समस्तीपुर के लिए सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।
इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय बिहार के उप सचिव केबी के सहनी ने अपने पत्रांक 776/2010 के द्वारा विष्णुदेव मंडल को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार तीन वर्षो के लिए विश्वविद्यालय का सदस्य बनाया गया है। श्री मंडल के इस मनोनयन से क्षेत्र के किसानों समेत राजनेताओं व बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
डीलर के खिलाफ टायर जला कर किया प्रदर्शन
अररिया। रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 के मुसहरी मंठ टोला निवासी डीलर की मनमानी के कारण विगत तीन माह से राशन व किरासन तेल से वंचित हैं। बुधवार को मील चौक के समीप टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में दर्जनों लोगों ने एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम को देकर न्याय की गुहार लगायी है। बीडीओ श्री राम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्ड वासी गुलाब दास, परमानंद ऋषिदेव, बुचाय ऋषिदेव, मसोमात दयावती, उपेन्द्र ऋषिदेव, रमेश ऋषिदेव आदि का आरोप था कि जविप्र दुकानदार मोहरलाल पासवान पिछले तीन माह से चावल गेहूं व किरासन तेल नहीं दे रहे हैं। मांगने पर बहाना बाजी करते हैं। जबकि सभी लोगों राशन व किरासन कूपन पहले ले लिया है। राशन कार्ड पर छाप ले लेता है। लोगों का कहना है कि तीन माह पूर्व वह एक माह का राशन में केवल 10 किलो गेहूं और नौ किलो चावल दिया तथा निर्धारित मूल्य से अधिक रूपया लिया जाता है। किरासन तेल भी सरकारी नाप से कम दिया जाता है। लाभुकों ने प्रांड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर विधिवत कार्रवाई की मांग की है। इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि अगर उक्त डीलर पर मामला सही पाया जायेगा तो कार्रवाई की जायेगी।
नकदी व भैंस के लिए विवाहिता को पीटा,प्राथमिकी
अररिया। प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर गांव में एक लाख रूपये व एक दुधारू भैंस के लिए ससुराल वालें द्वारा विवाहिता को मारपीट कर जख्मी कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता बीबी नजहत के फर्द बयान पर पलासी थाना में पति, सास व ससुर सहित चार व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसका थाना कांड संख्या 148/10 है। दर्ज मामले में कहा गया है कि दहेज के लिए एक लाख रूपये नगद एवं एक दुधारू भैंस की मांग को लेकर पति व उनके परिवार वालों द्वारा अक्सर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन वह किसी तरह बर्दाश्त कर गुजारा करने का प्रयास कर रही थी। लेकिन गत तीन अगस्त को ससुराल वाले मो. कमाल, बीबी कुलसुम, वाजउद्दीन एवं मेंहजबी ने मिलकर उसे बुरी तरह पिटाई की जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। वे लोग उसे जान मारने की नीयत से गला भी दबाने का प्रयास किया। लेकिन हो हल्ला होने पर गांव वाले वहां जमा हो गये और तब उन लोगों ने उसे छोड़ा। तत्पश्चात उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पांच अगस्त को उसने नगर थाना में अपना बयान दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है।
21 राश मवेशी कस्टम के हवाले, चार हिरासत में
अररिया। मंगलवार की संध्या बथनाहा-जोगबनी मार्ग पर तस्करी के उद्देश्य से ले जायी जा रही 21 रास मवेशी को एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ कर कस्टम के हवाले कर दिया है। पकड़े गये मवेशी के साथ चार व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार जोगबनी ओर से आ रही मवेशी की सूचना एसएसबी 24वीं बटालियन के ई कंपनी को मिली। सूचना मिलते ही कंपनी के प्रभारी केएचएनसीटी अपने बलों के साथ मंगलवार की संध्या जोगबनी बथनाहा मार्ग पर पहुंच कर 21 रास मवेशी को अपने कब्जे में लिया तथा मवेशी लेकर चल रहे चार व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया। पकड़े गये मवेशी में 13 भैंस, चार भैंस का बछड़ा भी है। बाजार में इनका आकलन मूल्य 86 हजार रूपये आंकी जा रही है। ई कंपनी के प्रभारी ने सभी मवेशी को फारसिबगंज कस्टम के हवाले कर दिया है।
ट्रक ने बिजली के खंभा में ठोकर मारी, प्राथमिकी दर्ज
अररिया। शहर के दीनदयाल चौक स्थित बिजली के खंभा में मंगलवार की संध्या ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना को ले स्थानीय लोगों तथा विद्युत अभियंताओं के बीच कहा- सुनी भी हुई। मामले को लेकर फारबिसगंज के विद्युत सहायक अभियंता शकील अहमद द्वारा ओमप्रकाश केसरी, हरिनारायण सिंह सहित दस अज्ञात लोगों पर नशे की हालत में काम में बाधा पहुंचाने तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले में प्रदीप कुमार देव द्वारा सहायक अभियंता शकील अहमद सहित एक अन्य अभियंता पर फारबिसगंज थाना में गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अभियंता द्वारा दर्ज कांड संख्या 420/10 में कहा गया है कि वाहन से एचआर 55 एफ1/1811 द्वारा बिजली के खंभा में धक्का मार देने से आपूर्ति बाधित हो गयी। इससे विभाग को करीब 85 हजार रूपये की क्षति पहुंची है। धरना स्थल पर पहुंचने के बाद आरोपियों के द्वारा नशे की हालत में मारपीट किया गया। इधर प्रदीप कुमार देव द्वारा दर्ज कांड 421/10 के अनुसार सूचना देने के बाद भी विद्युत अभियंता सहयोगियों के साथ विलंब से पहुंचे। अभियंता द्वारा गाली गलौज करते हुए 30 हजार रूपये उन्हें देने की धमकी दी गयी। मालूम हो कि खंभा के क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरे क्षेत्र में बारह घंटा से अधिक समय विद्युत आपूर्ति बाधित रही I
एमएलटी कॉलेज ने मारवाड़ी कॉलेज को आठ विकेट से पराजित कर जीता
Araria Times |
अररिया। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित फारबिसगंज महाविद्याल में आयोजित इंटर कालेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बुधवार को एमएलटी कॉलेज सहरसा ने मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज को आठ विकेट से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। सहरसा टीम के कुमार सौरभ को मैन आफ द मैच एवं किशनगंज के नंदन कुमार को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
विजेता व उपविजेता एवं अन्य पुरस्कारों का वितरण एसएसबी 24 वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, विद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी डा. शैलेन्द्र कुमार तथा रेणु वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
फाइनल मुकाबले में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 24 वें ओवर में ही मात्र 85 रन बना कर आउट हो गयी। टीम की तरफ से नंदन कुमार ने 24 गेंद पर 24 रन बनाये। वहीं एमएलटी सहरसा की ओर से राकेश रंजन ने 21 रन देकर तीन तथा राज गौरव ने 11 रन देकर दो विकेट लिये। जवाब में बैटिंग करने उतरी एमएलटी सहरसा की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 13 ओवर में ही दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और मैच आठ विकेट से जीत लिया। टीम की तरफ से कुमार सौरभ ने 25 गेंदों पर 35 रन और राजेश सिंह ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाये। किशनगंज के गेंदबाज नंदन कुमार ने एक विकेट लिये। अम्पायरिंग की भूमिका दिलीप झा, ओमप्रकाश जायसवाल और पीके बासु ने निभाई।
निर्णायक समिति द्वारा एमएलटी के जितेन्द्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ फील्डर तथा मारवाड़ी कालेज के तौकिर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार से नवाजा गया।
सशस्त्र अपराधियों ने महादलित परिवारों को लूटा, दो को गोली मारी
अररिया। चुनाव के बाद क्षेत्र में अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है। नरपतगंज थाना क्षेत्र के फरही गांव में मंगलवार की अर्द्ध रात्रि को दो दर्जन से अधिक सशस्त्र अपराधियों ने पांच महादलित परिवारों के घर धावा बोलकर मवेशी, नकदी व जेवर सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर अपराधियों ने दो गृहस्वामियों को गोली भी मार दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों को नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। अपराधियों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया। अपराधियों ने जाते-जाते दहशत पैदा करने के लिए सात चक्र गोलियां भी चलायी। घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज के डीएसपी शिव कुमार झा एवं नरपतगंज पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह छापामारी कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को करीब 11 बजे के बाद 30-35 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने फरही गांव को घेर लिया तथा लूटपाट शुरू कर दी। अपराधियों ने गृह स्वामी रसिक लाल ऋषिदेव, सत्य ना. ऋषिदेव, मदन ऋषिदेव, लक्ष्मी ऋषिदेव एवं सदानंद ऋषिदेव को अपने कब्जे में लेकर उनके घरों की तलाशी लेनी शुरू की। इस दौरान उन लोगों ने परिजनों के साथ मारपीट व छेड़खानी भी की। अपराधियों ने महिलाओं के जेवरात, मोबाइल एवं नगदी वगैरह लूट लिए। इस बीच हो हल्ला होने पर ग्रामीण वहां इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों को जमा होते देख अपराधियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली से दो गृहस्वामी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसमें एक गोली पचास वर्षीय रसिक लाल ऋषिदेव के सीने में तथा दूसरी गोली सत्य नारायण के पांव में लगी। इस बीच अफरा-तफरी फैल गई और मौके का फायदा उठाते हुए सभी अपराधी फरार हो गये। जाते-जाते अपराधी गृहस्वामियों के सात रास मवेशी भी लेकर चले गये। दोनों जख्मियों को नरपतगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छापामारी अभियान शुरू कर दी है।
धनतेरस पर हुआ ढाई करोड़ से अधिक का कारोबार
अररिया। धन धान्य जनित समृद्धि व कारोबार के साथ संस्कृति का अनूठा संगम-इस बार के धनतेरस में भी भारतीय समाज के सदियों पुराने पर्व का मनमोहक नजारा अपने शबाब पर दिखा। बाजार में रौनक रही, खास कर ज्वैलरी, धातु के बरतन व इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकान पर भारी भीड़ छायी रही। जानकारों के मुताबिक इस बार धनतेरस के मौके पर लगभग ढाई करोड़ का कारोबार होने की संभावना है। देर शाम तक दुकानों पर भीड़ जमा थी और लोग खरीद में लगे थे। इस बार पर्व के अवसर पर सिक्के व बरतन सहित धातु के बने सामान आदि की खरीद को ले ग्रामीण इलाकों के लोग भी बड़ी संख्या में घूमते देखे गये।
शहर के मुख्य चौराहे चांदनी चौक के पास व्यवसायियों ने खूब सजावट कर रखी थी। लिहाजा यहां लोगों की भीड़ लगातार नजर आयी। इस भीड़ में महिलाएं अधिक दिखी।
वहीं, नयी डिजाइन के टेलीविजन, डीवीडी, कैमरों, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि की भारी मांग रही। चांदनी चौक पर दीवाली के मद्देनजर भी दुकाने सजी थी और लोग खरीददारी कर रहे थे।
इधर, स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिये सोने के सिक्के जारी किये हैं। इन्हें आठ ग्राम व दो ग्राम के भारवर्ग में जारी किया गया है।
पोस्टमास्टर के विरुद्ध मजदूरों ने किया प्रदर्शन
अररिया। खैरा-गढिया पंचायत के मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान नहीं होने पर तीन दर्जन से अधिक मजदूरों ने बरदाहा डाकघर नरपतगंज में खगड़ा चंदा पोस्ट मास्टर विजय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक लिखित आवेदन प्रधान डाकपाल नरपतगंज को दिया गया है। नरेगा मजदूर सुशील पासवान, किशोर पासवान, नरेश पासवान, हीरा लाल पासवान, परमानंद ऋषिदेव, जीवछ बहरदार आदि का कहना है कि पोस्ट मास्टर हमेशा शराब के नशे में डूबे रहते हैं। मजदूरी मांगने पर जब मन तब भुगतान करने की बात कहते हैं। मजदूरों ने पोस्ट मास्टर पर कार्रवाई करते हुए मजदूरी भुगतान की मांग प्रधान डाकपाल से की है।
इस घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया अमीनउद्दीन एवं पंचायत रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार ने भी की है। इधर, मुखिया का कहना है कि मजदूरों का पैसा खाता में जमा है। लेकिन पोस्टमास्टर बेवजह मजदूरों को परेशान कर रहे हैं। इस संबंध में जब पोस्टमास्टर से पूछा तो उन्होंने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है।
छापामारी में अवैध शराब बरामद
अररिया। फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने बुधवार की संध्या शहर के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी कर अवैध शराब पकड़ा है तथा चार लोगों को हिरासत में लिया है। एसडीओ जीडी सिंह ने कई शराब की दुकान व होटलों तथा रेलवे ढ़ाला के समीप छापामारी कर अवैध शराब बरामद किया। श्री सिंह ने अलग अलग जगहों से करीब चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं रेलवे ढ़ाला केजे 63 पर मौजूद गेट मैन को शराब के नशे में रहने के कारण पूछताछ के लिए पकड़ा तथा रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अवैध शराब बरामद करने के बाद उन्होंने एक होटल को सील कर दिया तथा दो कर्मचारियों को पकड़ा है। वहीं होटल मालिक फरार हो गया।
Tuesday, November 2, 2010
पुत्र की दीर्घायु की कामना के लिए निकाली कलश यात्रा
पलासी(अररिया), निसं: प्रखंड क्षेत्र के चहटपुर गांव में माता विषहरी की पूजा को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। पुत्र की दीर्घायु की कामना को लेकर चहटपुर गांव की बेचनी देवी, रंजीता देवी, शांति देवी, यशोदा देवी, निर्मला देवी आदि ने मंगलवार को चहटपुर ठाकुर बा़ड़ी से कलश यात्रा आरंभ कर पलासी मरियाधार में जलाभिषेक किया। वहीं इस विषहरी पूजा को सफल बनाने में गांव के राम प्रकाश साह, विरेन्द्र साह, प्रमोद साह, शिवलाल साह की भूमिका सराहनीय रही। गौरतलब हो कि माता विषहरी की पूजा अर्चना को लेकर सैकड़ों महिला ने गांव-गांव घूमकर भिक्षाटन किया था।
रहमानी मकतब के नाम पर लाखों की लूट
अररिया, संवाद सहयोगी : एक ओर जहां सरकार लड़कियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की शिक्षा संबंधी योजनाएं अलग से चला रही है। ताकि महिला साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके। वहीं सर्वशिक्षा अभियान की उदासीनता व निष्क्रियता के चलते आज भी हजारों लड़कियां शिक्षा से वंचित है। हां इतना जरूर है कि इनके शिक्षा के नाम पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्था की चांदी कट रही है। अररिया जैसे शिक्षा के मामले में अति पिछड़े जिले में विशेष योजना चलाकर वैकल्पिक व नवाचारी केन्द्र खोले गए हैं। जो कागजों व फाइलों में ही सिमट कर रह गया है। जिले में दस से 14 वर्ष की कुल 1250 ऐसी छात्राएं हैं जो किसी विद्यालय में नामांकित नहीं है। उन केलिए 50 केन्द्र खोले गए। इस नवाचारी केन्द्र के संचालन की जिम्मेवारी सरकार ने रहमानी फाउंडेशन मुंगेर को नोडल एजेंसी के रूप में दिया है। प्रत्येक केन्द्र पर 25 अल्पसंख्यक छात्राओं को 11 माह तक इस केन्द्र पढ़ाना था। पढ़ाने के लिए चयनित स्वयं सेवकों को दो हजार रुपये प्रति माह मानदेय का प्रावधान था। दिलचस्प बात तो यह है कि रहमानी मकतब का सारा काम ऊपर ही ऊपर गुप्त रूप से बिचौलियों द्वारा कर लिया गया। इसके लिए किसी नियम कानून व प्रावधान को पालन नहीं किया गया। सब कुछ मनमाने तरीके से किए गए और अपने मनपसंद लोगों के लिए केन्द्र व स्वयं सेवकों का चयन किया गया।
जिले में रहमानी मकतब भी पूर्व में चला है अथवा वर्तमान में चल रहा है इसकी जानकारी आम अल्पसंख्यक व निर्धन लड़कियों को आज भी नहीं है। इस योजना के लिए सरकार ने ग्यारह माह के लिए बीस लाख की राशि सर्व शिक्षा को उपलब्ध करा दी थी। सर्वशिक्षा कार्यालय में वैकल्पिक व नवाचारी केन्द्र प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चूंकि केन्द्र संचालन की नोडल एजेंसी रहमानी फाउंडेशन मुंगेर को बनाया गया था। इसलिए केन्द्र को सुचारू रूप से पादर्शिता के साथ चलाना उनकी जिम्मेवारी है। कार्यक्रम शुरू होते ही रहमानी फाउंडेशन को अग्रिम स्वरूप नौ लाख रुपये भुगतान कर दिया गया था। छह माह बाद पुन: नौ लाख रुपये दिया गया, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि स्वयं सेवकों को अभी तक मात्र छह माह का ही मानदेय का भुगतान हो पाया है। शेष मानदेय के भुगतान क लिए स्वयं सेवक महिलाएं दर-दर भटक रही है। विदित हो कि रहमानी फाउंडेशन मुंगेर ने इस काम के लिए कार्यक्रम समन्वयक के रूप में मो. शकील को प्रतिनियुक्त किया हुआ है। जिले से लगभग छह माह से फरार है। स्वयं सेवकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि मो. शकील द्वारा पुन: मानदेय भुगतान क लिए दो-दो हजार रुपये मांगा गया था। कुछ स्वयं सेवकों ने ये राशि भी दे दी है। बावजूद इसके अभी भुगतान नहीं किया जाना शिक्षा माफियाओं की दादागिरी को उजागर करना है। जिले में जो पचास केन्द्र खोले गए थे उसमें अररिया में छह, जोकीहाट में सात, रानीगंज में आठ, फारबिसगंज में 14 व नरपतगंज में 15 केन्द्र हैं। वहीं शेष चार प्रखंडों में एक भी केन्द्र नहीं खोला गया। अगर शिक्षा से वंचित लड़कियों को शिक्षित करना है तो शिक्षा विभाग को ऐसे लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करनी होगी।
नशे में धुत युवकने महिला को पीटा, प्राथमिकी
फारबिसगंज(अररिया),जासं: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया हाट पर सोमवार की संध्या नशे में धुत एक युवक ने सब्जी बेचने वाली एक महिला की पिटाई कर दी। महिला ने पोठिया निवासी प्रीतम यादव के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सब्जी का पैसा मांगे जाने पर सब्जी विक्रेता महिला तेतरी देवी के साथ प्रीतम यादव नामक युवक ने मारपीट कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। युवक ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिये तथा गालियां भी दी। बाद में ग्रामीणों ने महिला का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया है। पीड़ित महिला का पति बौखू उर्फ सुरेन्द्र मेहता गूंगा बताया गया है। पीड़ित महिला द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त युवक मुफ्त में सब्जी लेना चाह रहा था और अश्लील हरकतें कर रहा था जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। घटना को लेकर सिरसिया के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
यात्री से भरा टेंपो पलटा, एक दर्जन यात्री जख्मी
फारबिसगंज(अररिया),जासं: अररिया-फारबिसगंज मार्ग एनएच 57 पर सिमराहा कालोनी के पास मंगलवार को यात्री से भरा एक टेंपू के पलट जाने से उस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये। जिसमें अधिकांश महिला व बच्चे शामिल हैं। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी जख्मी सुपौल जिला अंतर्गत छातापुर प्रखंड के कोचगामा भगवानपुर गांव के निवासी बताये जाते हैं। वे लोग टेंपो से इलाज के लिए जलालगढ़ जा रहे थे। घायलों में सलीना खातून, असीमा खातून, रसीदा खातून, उर्मिला देवी, अमरीका देवी, बीबी करबानी, रहमतुल्ला, मो. रूस्तमा सहित एक वर्षीय बच्चा दिलशाद शामिल है। सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं। टेंपो चालक भगवानपुर गांव निवासी मो.मंजूर ने बतया कि सड़क पार बकरी को बचाने में वाहन असंतुलित हो गया। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
फारबिसगंज(अररिया),हप्रा: स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में सोमवार को रॉयल सोसायटी रिसर्च इंडिया परिवार के तत्वावधान में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए बिहार प्रांत के क्षेत्रीय प्रभारी डा. प्रेमानंद प्रभाकर ने कहा कि विश्व भर में होने वाला ज्वर टाईफाईड सालमानेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है और यह सामान्य ज्वर से कहीं अधिक खतरनाक होता है। कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार प्रति वर्ष करीब एक करोड़ साठ लाख लोग टाईफाईड ज्वर से ग्रसित होते है जिनमें से लगभग छह लाख रोगियों की मृत्यु हो जाती है। बताया कि सालमोनेला टाईफी जीवाणु संक्रमित जल और भोजन के माध्यम से आंतों में चला जाता है और व्यक्ति को टायफाईड ज्वर का मरीज बना देता है। डा. प्रभाकर ने कहा कि इस रोग से बचाव सिर्फ टीकाकरण के द्वारा ही किया जाता सकता है। कारणवश दो साल के उम्र से लेकर सभी वयस्कों को टाईफाईड से बचाव का टीका अवश्य लगवाना चाहिए ताकि स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। मौके जिला संयोजक कृष्णनंदन यादव, उप जिला संयोजक सुबोध मोहन ठाकुर सहित सभी प्रखंड एवं पंचायत के संयोजक उपस्थित थे।
इग्नू शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित
कुर्साकांटा(अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बीआरसी भवन में सत्र 2008-10 इग्नू शिक्षकों को अध्यापन से संबंधित कुशल शिक्षण कौशल प्राप्त कराने के लिए 12 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 25 अक्टूबर से चल रहे इस शिक्षण कार्यशाला में विभिन्न मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के 77 शिशुक्षु भाग ले रहे हैं। 5 नवंबर को इस कार्यशाला का समापन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदा. राम दयाल शर्मा ने बताया कि इग्नू के माध्यम से 8 तक सुचारू रूप से अध्यापन कराने के लिए प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। इस 12 दिवसीय में तृतीय पार्ट के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षक एवं परामर्श दाता के रूप में योगेश नाथ मिश्र एवं भरत कुमार शिक्षकों को शिक्षण कौशल प्रदान कर रहे हैं।
अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो जख्मी
कुसियारगांव: अलग अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार को दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया।
पहली घटना अररिया कोर्ट स्टेशन पर घटी। काकन बगडहरा निवासी मो. मसूद ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना सिकटी जाने वाली मार्ग पर बैरगाछी के पास हुई। पुल पार करने के समय मोटरसाइकिल सवार बरदाहा निवासी वीरेन्द्र यादव मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा। जिससे वह जख्मी हो गया।
नकली खाद व कीटनाशक के भंडाफोड से किसान हतप्रभ
बगडहरा, सिसौना, काकन, जहानपुर, चरघरिया, डूबा, गिरदा के किसानों ने बताया कि हमलोगों के खेत में गेहूं, सरसो, धान की उपज घटती जा रही है। जबकि प्रचुर मात्रा में खाद डालते हैं। लेकिन फिर भ्ीा उपज में बढोतरी नहीं होती है। जानकारों का कहना है कि रबी फसल बुआई के दौरान नकली खाद के धंधेबाज काफी सक्रिय हो जाते हैं।
जोकीहाट बाजार, हड़वा चौक, डेंगा में खाद व कीटनाशकों का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। पूर्णिया के शीशाबाड़ी में बन रहे नकली खाद का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लेकिन सूत्रों का मानना है कि बंगाल-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली खाद बनाने का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। जो हर वर्ष लाखों टन नकली खाद अररिया, पूर्णिया, फारबिसगंज, नेपाल आदि क्षेत्रों में बेचकर किसानों को कंगाल करने में लगे हैं।
धनतेरस व दीपावली को लेकर लोगों में उल्लास
अररिया, काप्र.:आयुर्वेद जगत के प्रणेता और वैद्यक शास्त्र के देवता माने जाने वाले भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना की परंपरा अपने देश में पुरानी है। दीपावली से दो दिन पूर्व समस्त भारतवासी धनतेरस पर भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना करते हैं। यह पर्व कार्तिक त्रयोदशी के दिन पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान धनवंतरि की स्मृति में नर नारी नये बर्तन, आभूषण खरीदकर उन्हें शुभ और मंगलकारी मानकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं। उनके मन में यह दृढ़ धारणा तथा विश्वास है कि यह बर्तन व आभूषण उन्हें धन धान्य से संपन्न रखेगा तथा कभी रिक्तता का आभास नहीं होने देगा। साथ ही इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान धनवंतरि से यह प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें निरोग व दीर्घायु बनायें। जिले में दीपावली और धनतेरस को लेकर जबर्दस्त उत्साह है तथा बाजारों को फुल झालर व रोशनी से सजाया गया है।
अररिया, संसू के अनुसार
तीन नवंबर को धनतेरस एवं पांच नवंबर को होने वाले दीपावली पर्व को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है। धनतेरस को लेकर होने वाली खरीददारी के लिए दुकानदार अपने-अपने दुकान के सामने पंडाल, रोशनी की व्यवस्था कर रहे हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के खूब सजावट की जा रही है। वहीं भगवान धन्वंतरी पूजा को ले भी खरीददारी हो रही है। बुधवार को धनतेरस के मौके पर बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, ज्वेलरी आदि की काफी बिक्री होगी। इसके लिए स्थायी दुकानदार के अलावा बाहर से भी कई दुकानदार आकर दुकान लगा रहे हैं। वहीं रोशनी का पर्व दीपावली को लेकर भी बाजारों में काफी धूम हैं। लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, मिट्टी का दिया, सजाने के लिए फूल-पत्ती की भी काफी बिक्री हो रही है। हरेक चौक चौराहों पर पटाखों की दुकानें भी सजी है। जहां बच्चों की संख्या देखी जा रही है।
लहसुन-प्याज के तेवर गर्म
अररिया, संसू: महंगाई की मार से मध्यम वर्गीय परिवार पहले से ही त्रस्त हैं। चावल-दाल-आंटा की बढ़ी कीमत से परेशान लोगों के सर पर एक और महंगाई का वजन बढ़ गया है। प्याज और लहसून के अचानक अपना तेवर गर्म कर दिये हैं। प्याज लोगों को एक बार फिर रूलाने लगा है। प्याज व लहसून की बढी़ कीमत से आम जन खासा परेशान हैं। प्याज लहसून की बढ़ी कीमत देखकर लोग शाकाहारी बनने में मजबूर हो गये हैं। इसका असर नानवेज की दुकानों पर भी पड़ा है। मांस-मछली की बिक्री भी अचानक घट गयी है। जो प्याज आज से छह माह पूर्व 8 से 10 रूपया तथा लहसून 20 से 25 रूपया बिक रहा था वो आज खुले बाजार में प्याज 25 रूपया तथा लहसून 125 रूपया किलो बिक रहा है। लहसून की कीमत ने तो सारा रिकार्ड तोड़ दिया है। बुजुर्ग गृहणियों की मानें तो उन्हें लहसून की बढ़ी कीमत पहली बार देखने को मिली है। उनका कहना है कि लहसून का दाम शायद पहली बार आसमान छू रहा है। सदर बाजार रोड, गुदरी बाजार में सब्जी की दुकान चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि खरीद के हिसाब से ही लहसुन बेचा जा रहा है। वे लोग भी मान रहे हैं कि दाम अधिक है। परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बन कर बैठ कर लोगों के आर्थिक शोषण का खेल देख रही हैं।
पोलियो अभियान की सफलता के लिए बीएलटीएफ की बैठक
अररिया, निप्र:आगामी 02 नवंबर से शुरू होने वाली पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को ले मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अररिया में बीएलटीएफ की एक बैठक डा. ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में आगामी चक्र में शामिल टीकाकर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिथिलता नहीं बरतने, ट्रांजिट प्वाइंट पर पैनी निगाह रखने के साथ ही इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने को ले विचार-विमर्श की गयी एवं कार्य योजना के अनुरूप उसे पूरा किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर एसएमओ डा. मोहन कोहली, स्वा. प्रबंधक विशाल रंजन, बीएमसी जय कुमार झा, डा. आकाश, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू, आरीफ रजा अख्तर, त्रिलोकनाथ झा आदि मौजूद थे।
Monday, November 1, 2010
चोरों के आतंक से त्रस्त हैं जिले के लोग
अररिया। हत्या, लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के मनोबल को तोड़ने पर बहुत हद तक सफलता तो पायी गयी लेकिन चोरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस अब तक विफल ही साबित हो रही है। इसी ता नतीजा है कि किसी भी क्षेत्रों में चोरों चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। खासकर वर्ष के मई, जून एवं जुलाई माह में तो कई थाना क्षेत्रों के ग्रामीणों को रतजगा करने के लिए विवश होना पड़ता है।
क्योंकि इन महीनों में सेंधमारी करने वाले चोरों में ज्यादा मवेशी चुराने वाले चोरों की सक्रियता बढ़ जाती है।
विभागीय आंकड़ों को देखते तो वर्ष 2010 के सितंबर माह तक कुल 168 चोरी एवं 22 सेंधमारी की घटनाएं घटी। जिनमें जनवरी माह में 33, फरवरी में 19, मार्च में 21, अप्रैल में 12, मई 20, जून में 21, जुलाई में 24, अगस्त में 22 एवं सितंबर में 18 चोरी घट घटनाएं शामिल हैं। वहीं सेंधमारी की 22 घटनाओं में जनवरी में 6, फरवरी में 3, मार्च में 1, मई में 5, जून में 5, जुलाई में 3 एवं सितंबर माह में 6 घटनाओं को अंजाम दिया गया। लेकिन इन मामलों के उद्भेदन में पुलिस अब विफल साबित हुई है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने चोरों को पकड़ने में सफलता भी पायी। लेकिन चोरी गयी सामनों की बरामदी नहीं हो पायी। कई लोग ऐसे भी है जो चोरों से पीड़ित होने के बाद भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं देते हैं। क्योंकि ऐसे लोग सहजता से विश्वास कर लेते हैं कि उनका सामान बरामद नहीं हो पायेंगे। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग चोरी की सूचना देने में काफी पीछे रह जाते हैं।
मई से जुलाई माह तक कुर्साकांटा, कुआड़ी, ताराबाड़ी, बरदाहा आदि थाना क्षेत्रों में चोरों ने दर्जनों मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन कई लोग इसकी सूचना पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा।
वहीं शटर तोड़वा गिरोह का आतंक आज भी कई शहरों के व्यापारियों के बीच है। कब उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों का शटर तोड़कर उनके दुकानों का सामान चोरी हो जाये कहना मुश्किल है। हाल ही अररिया के विकास मार्केट स्थित बंटी मोबाल प्लावंट के दुकान के पीछे दीवार काटकर चोरों ने चोरी कर ली। जोगबनी स्थित सीमा के निकट ब्यूटी मोबाइल प्वाइंट से चोरों ने दो लाख से अधिक मोबाइल चोरी कर ली। दो माह पूर्व एक ही रात फारबिसगंज बाजार से तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी की। लेकिन एक भी मामले में पुलिस अब तक चोरी गयी समानों की बरामदगी नहीं कर पायी।
उचक्कों ने दो को बनाया निशाना, डेढ़ लाख लूटे
अररिया। अलग-अलग घटनाओं में सोमवार को बैंक से राशि निकासी कर अपने घर जा रहे दो शिक्षकों के गाड़ी से एक लाख 28 हजार रुपये से भरा बैग उच्चकों ने उड़ा लिए। उचक्कों द्वारा राशि उड़ाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने कई जगहों पर पुलिस की तैनाती कर सघन जांच अभियान चलाया, लेकिन देर संध्या तक उचक्कों के कोई पता नहीं चल पाया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला निवासी लक्ष्मण झा, एडीबी बैंक 28 हजार रुपये की निकासी कर बगल-बगल के एक किताब दुकान में गए। इसी बीच वह अपने एक परिचित से बगल में झोला रखकर बात करने लगे। तब तक वहां दो लड़के पहुंचे और झोला लेकर भाग निकला।
दूसरी घटना इस्लाम नगर स्थित कुल्लियातुस सालेहात स्कूल के प्रांगण में घटी। मोती उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक मो. महफुजुर्रहमान मुख्य शाखा अररिया से एक लाख की राशि निकासी कर घर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट टूट कर गिरने लगा। स्कूल के प्रांगण में वह अपनी गाड़ी लगाकर प्लेट को ठीक करने लगा। इसी बीच मोटर साइकिल पर दो लड़के वहां पहुंचे और शिक्षक से बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के दौरान एक लड़का गाड़ी के हैडिल से बैग निकालकर भाग निकला।
सवारी की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी
अररिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर लहटोरा के समीप सोमवार को एक सवारी गाड़ी की ठोकर से साइकिल सवार चातर तिरहुतबिट्टा निवासी मुस्ताक आलम बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं डा. डीएनपी साह ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
रहमानी मकतब के नाम पर हुई लाखों की लूट
अररिया। एक ओर जहां सरकार लड़कियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की शिक्षा संबंधी योजनाएं अलग से चला रही है। ताकि महिला साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके। वहीं सर्वशिक्षा अभियान की उदासीनता व निष्क्रियता के चलते आज भी हजारों लड़कियां शिक्षा से वंचित है। हां इतना जरूर है कि इनके शिक्षा के नाम पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्था की चांदी कट रही है। अररिया जैसे शिक्षा के मामले में अति पिछड़े जिले में विशेष योजना चलाकर वैकल्पिक व नवाचारी केन्द्र खोले गए हैं। जो कागजों व फाइलों में ही सिमट कर रह गया है। जिले में दस से 14 वर्ष की कुल 1250 ऐसी छात्राएं हैं जो किसी विद्यालय में नामांकित नहीं है। उन केलिए 50 केन्द्र खोले गए। इस नवाचारी केन्द्र के संचालन की जिम्मेवारी सरकार ने रहमानी फाउंडेशन मुंगेर को नोडल एजेंसी के रूप में दिया है। प्रत्येक केन्द्र पर 25 अल्पसंख्यक छात्राओं को 11 माह तक इस केन्द्र पढ़ाना था। पढ़ाने के लिए चयनित स्वयं सेवकों को दो हजार रुपये प्रति माह मानदेय का प्रावधान था। दिलचस्प बात तो यह है कि रहमानी मकतब का सारा काम ऊपर ही ऊपर गुप्त रूप से बिचौलियों द्वारा कर लिया गया। इसके लिए किसी नियम कानून व प्रावधान को पालन नहीं किया गया। सब कुछ मनमाने तरीके से किए गए और अपने मनपसंद लोगों के लिए केन्द्र व स्वयं सेवकों का चयन किया गया।
जिले में रहमानी मकतब भी पूर्व में चला है अथवा वर्तमान में चल रहा है इसकी जानकारी आम अल्पसंख्यक व निर्धन लड़कियों को आज भी नहीं है। इस योजना के लिए सरकार ने ग्यारह माह के लिए बीस लाख की राशि सर्व शिक्षा को उपलब्ध करा दी थी। सर्वशिक्षा कार्यालय में वैकल्पिक व नवाचारी केन्द्र प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चूंकि केन्द्र संचालन की नोडल एजेंसी रहमानी फाउंडेशन मुंगेर को बनाया गया था। इसलिए केन्द्र को सुचारू रूप से पादर्शिता के साथ चलाना उनकी जिम्मेवारी है। कार्यक्रम शुरू होते ही रहमानी फाउंडेशन को अग्रिम स्वरूप नौ लाख रुपये भुगतान कर दिया गया था। छह माह बाद पुन: नौ लाख रुपये दिया गया, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि स्वयं सेवकों को अभी तक मात्र छह माह का ही मानदेय का भुगतान हो पाया है। शेष मानदेय के भुगतान क लिए स्वयं सेवक महिलाएं दर-दर भटक रही है। विदित हो कि रहमानी फाउंडेशन मुंगेर ने इस काम के लिए कार्यक्रम समन्वयक के रूप में मो. शकील को प्रतिनियुक्त किया हुआ है। जिले से लगभग छह माह से फरार है। स्वयं सेवकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि मो. शकील द्वारा पुन: मानदेय भुगतान क लिए दो-दो हजार रुपये मांगा गया था। कुछ स्वयं सेवकों ने ये राशि भी दे दी है। बावजूद इसके अभी भुगतान नहीं किया जाना शिक्षा माफियाओं की दादागिरी को उजागर करना है। जिले में जो पचास केन्द्र खोले गए थे उसमें अररिया में छह, जोकीहाट में सात, रानीगंज में आठ, फारबिसगंज में 14 व नरपतगंज में 15 केन्द्र हैं। वहीं शेष चार प्रखंडों में एक भी केन्द्र नहीं खोला गया। अगर शिक्षा से वंचित लड़कियों को शिक्षित करना है तो शिक्षा विभाग को ऐसे लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करनी होगी।
बिचौलिए खा गए आधी राशि, कैसे बनेगाइंदिरा आवास?
अररिया। प्रशासन कितना भी दावा कर ले इंदिरा आवास की पूर्ण राशि लाभुकों के हाथ पहुंचना अब भी टेढ़ी खीर बनी हुई है। बिचौलिए जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों की मिली भगत शायद ही इस मामले में किसी से छिपा हो। लाभार्थियों का कहना है कि बिचौलियों का दबदबा पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक होता है। बगैर नजराना लिए कोई काम आगे नहीं बढ़ता है। नजराना के बिना तो कोई बात तक नहीं करते। दर्जनों बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट लीजिए फिर भी आपका काम नहीं होने वाला है। इंदिरा आवास के लाभुक थक हार कर दलालों के जाल में फंस जाते हैं। लाभार्थियों की मानिए तो आठ-दस हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से ले ली जाती है। कहीं-कहीं तो छह महीना पूर्व ही इंदिरा आवास के नाम पर राशि उगाही कर ली गयी है। ऐसे में सैकड़ों लाभुकों ने आस-पड़ोस से बिचौलियों के लिए इंदिरा आवास मुहैया कराने के नाम पर राशि दी है। जिसमें कई ऐसे लाभुक हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी जुटाना मुश्किल है। तो इंदिरा आवास का निर्माण ऐसी हालत में कैसे कराए? कुछ ऐसे भी लाभुक हैं जिनके नाम से पूर्व में राशि गलत तरीके से उठा ली गयी है और उन्हें पता तक नहीं है। दबंगों के आगे ऐसे कमजोर लाभार्थी कुछ बोलने से भी डरते हैं। बड़े पैमाने पर राशि बंदरबांट होती है लेकिन प्रशासन का कोड़ा चलता है बेगुनाह लाभुकों पर।
स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की क्षमता विकास को ले कार्यशाला
अररिया। प्राथमिक स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की क्षमता विकास को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें योजना से संबंधित जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई।
जिला स्वास्थ्य समिति से आये बीपीएम कुमार मानवेन्द्र ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों की क्षमता विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए उपकेन्द्र स्तर पर कार्य योजना बनाया जाना है। जिसमें भवन, उपस्कर, दवाई की उपलब्धता तथा सेवा क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की सही संख्या की जानकारी भी दर्शाना है। उन्होंने उपकेन्द्रों पर ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाये जाने का निर्देश भी उपस्थित एएनएम को दिया गया। वहीं युनिसेफ के जिला समन्वयक संजीव मोहन सहाय ने प्रसव के दौरान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का आकलन अपने एक चलचित्र के माध्यम से किया। उन्होंने मृत्यु दर को घटाने के लिए गर्भावस्था एवं प्रसव के उपरांत महिलाओं को स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उन्हें संस्थागत प्रसव कराने की जानकारी दी। प्रबंधक सनोज कुमार ने एपीएलसी तथा उपकेन्द्र स्तर की स्वास्थ्य की बेहद सुविधा देने के लिए इन स्तर से कार्य योजना बनाये जाने तथा निकट भविष्य में इस स्तर पर सरकार द्वारा सारी सुविधा कराने के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक मसूद अख्तर, डा. बीएस राय, लेखापाल मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, सहायक मुमताज आलम सहित एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Sunday, October 31, 2010
चाईनीज बल्ब ने मचाई धूम
खगड़िया। दिन रविवार। समय सुबह के छह बजे। स्थान कुम्हार टोली बेला सिमरी। चाक पर घुमती नन्ही उंगलियां, मिट्टी को मनचाहा आकार दे रही थी। चाक पर दीपावली को लेकर दीप, कलश बना रहे रोहित पंडित, संजय कुमार के चेहरे पर जगह-जगह लगी मिट्टी उनके व्यथा की कहानी बयां कर रही थी। पूछने पर रोहित बताता है कि वह कक्षा छह में पढ़ता है। अभी स्कूल नहीं जा रहा है। क्योंकि पिताजी ने दीप बनाने को कहा है। वहीं, चमरू पंडित कहते हैं कि दीपावली के अवसर पर दीप व कलश की बिक्री अच्छी हो गई, तो महीना, दो चार महीना के लिए घर-गृहस्थ का खर्च निकल आयेगा। वहीं, राजीव पंडित कहते हैं कि प्रजापति समुदाय मिट्टी से ज्ञान की देवी सरस्वती, शक्ति की देवी दुर्गा व धन की देवी लक्ष्मी का निर्माण करते हैं, पर इस समुदाय पर इन तीनों में से किसी की कृपा नहीं बरसती है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस समुदाय के समक्ष बेरोजगारी का संकट उत्पन्न हो गया है। पहले मिट्टी मुफ्त या सस्ते दर पर मिल जाता था। इस कारण दीप व कलश भी सस्ता मिल जाता है। लेकिन, मिट्टी के दीप व कलश निर्माण की लागत काफी बढ़ गई है। उस दर से लोग क्रय नहीं करना चाहते हैं। अब तो लोग परंपरा निभाने के लिए एक दो दर्जन दीप खरीद रहे हैं। वहीं, चाईनीज बल्ब के सस्ते दर पर बाजार में उपलब्धता ने भी परेशानी बढ़ा दी है। इधर, इलेक्ट्रानिक उपकरण विक्रेता विवेक कुमार कहते हैं कि साठ रुपये दर्जन से डेढ़ सौ रुपये दर्जन के हिसाब से रंग बिरंगे चाईनीज बल्ब बाजार में उपलब्ध हैं। उपभोक्ताओं को चाईनीज बल्ब खूब भा रहे हैं। वहीं, अभी बिजली की अच्छी स्थिति ने भी चाईनीज बल्ब की बिक्री बढ़ा दी है।
विषहरी पूजा को लेकर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
अररिया। विषहरी पूजा को लेकर रविवार की संध्या फारबिसगंज नगर में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा वार्ड संख्या 19 से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ निर्धारित स्थल सुल्तान पोखर पर पहुंच कर कलश में जल भरा। यहां से निकलकर बगीचा स्थित मंदिर पहुंच कर नाग देवता की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मनोवांछित कल की कामना की। लाल-पीले वस्त्रों में सजी महिलाओं ं ने सिर पर कलश लेकर लोकगीत गाती हुई नगर का भ्रमण किया। इससे पूर्व तीन दिनों तक अपने-अपने घरों में महिलाओं ने नाग देवता की स्तुति की तथा मनोकामनाएं मांगी। कलश यात्रा में वार्ड संख्या 19 की महिलाएं, युवतियां एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इधर, प्रखंड के सिरसिया गांव में भी महिलाओं ने विषहरी पूजा को लेकर कलश यात्रा निकाली तथा नाग देवता का पूजा अर्चना की। वहीं प्रखंड के कई अन्य ग्रामीण इलाकों में जोर शोर के साथ विषहरी पूजा मनाये जाने की जानकारी मिली है।
जाली नोट प्रकरण: संदिग्धों पर पुलिस की पैनी निगाह
अररिया। खुफिया विभाग के रिपोर्ट के अनुसार जाली नोटों के कारोबारियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जाली नोट खपाये जाने के मुद्दे को पुलिस प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर फारबिसगंज के एसडीपीओ शिव कुमार झा ने रविवार को बताया कि खुफिया विभाग के रिपोर्टो के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना को सतर्क कर दिया गया है।
श्री झा ने बताया कि भारत-नेपाल खुली सीमा का लाभ उठाकर जाली नोट के एजेंटों द्वारा भेजे गये नकली नोट के खेप पूर्व में भी पुलिस तथा एसएसबी द्वारा पकड़े गये हैं। इस बार भी चिह्नित तस्करों एवं संदिग्ध लोगों के गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है। बताया कि बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं को वे सावधानी बरतने
के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने आम अवाम से भी अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से जाली नोट खपाने का प्रयास करे तो अविलंब इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे।
शिविर के माध्यम से 38 महिलाओं का सफल बंध्याकरण
अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को शिविर के माध्यम से विभिन्न पंचायतों के 38 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।
फारसिबगंज के सर्जन विजय कुमार, डा. अर्चना कुमारी व असिस्टेंट एएनएम पूनम कुमारी द्वारा सफलता पूर्वक बंध्याकरण किया गया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि बंध्याकरण के पूर्व प्रत्येक महिलाओं का एचपी, रूटीन एवं प्रीगनेंसी टेस्ट कराया जाता है। इधर बंध्याकरण करानी वाली महिलाओं के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सरकारी जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। परंतु उन्हें सौ रूपये जांच के लिए देने पड़ते हैं। ज्ञात हो कि बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को सरकारी सहायता के रूप में छह सौ रूपये एवं उत्प्रेरक को डेढ़ सौ रूपये सहायता राशि का भुगतान किया जाता है।
क्रिकेट: किशनगंज ने फारबिसगंज व सहरसा ने मुरलीगंज को हराया
अररिया। बीएन मंडल विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार को खेले गये पूल ए के मैच में मारवाड़ी कालेज किशनगंज ने फारबिसगंज कॉलेज को तीन विकेट से हरा दिया। वहीं पूल बी में एमएलटी सहरसा ने केपी कॉलेज मुरलीगंज को छह विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं पूल के एक अन्य मैच में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के नहीं आने के कारण टीपी कालेज मधेपुरा को वाक ओवर मिला।
सर्वप्रथम खेले गये पूल ए के मैच में फारबिसगंज कालेज की टीम के कप्तान ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर 98 रन बनाये। टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर मन्नु कुमार ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाये। किशनगंज के नीतीश कुमार ने 14 रन देकर चार विकेट हासिल किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज ने बीस ओवर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
वहीं पूल बी के मैच में केपी कॉलेज मुरलीगंज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर आठ विकेट खोकर 81 रन बनाये। एमएलटी की ओर से अमित ने 21 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। एमएलटी सहरसा ने मात्र दस ओवर में चार विकेट पर आवश्यक रन बना लिये और मैच छह विकेट से जीत लिया। टीम के तरफ से ओमप्रकाश ने 17 गेंदों पर 27 रन बनाये। मैच के एम्पायर दिलीप झा, ओमप्रकाश जायसवाल और पीके वासु थे। जबकि स्कोरर और कमेंट्री की भूमिका मुमताज आलम, सोनू खान तथा अभिषेक कुमार ने निभायी।
मानव व्यापार देश का दूसरा सबसे बड़ा गैर कानूनी अपराध : सत्यप्रकाश
अररिया। अनैतिक मानव व्यापार, बाल बंधुआ श्रमिक, किशोर न्याय एवं बाल कल्याण समिति के कार्यो के विषय पर रविवार को डीडीडब्ल्यूएस संस्था द्वारा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में फास्ट ट्रैक कोर्ट छह के न्यायाधीश सत्य प्रकाश एवं एफटीसी चार के न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार, एसके राय, पी. कुमार, आरके राय एवं किशोर न्याय परिषद के सदस्य संजय कुमार मिश्र मौजूद थे।
कार्यशाला की शुरूआत डीडीडब्ल्यूएस के प्रदेश प्रभारी कन्हैया द्वारा आधार पत्र पढ़कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एफटीसी के न्यायाधीश सह मुख्य अतिथि श्री प्रकाश ने कहा कि ऐसे कार्यशाला की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि मैं अपने पदस्थापन काल में देखता आ रहा हूं कि कोसी क्षेत्र के इलाकों में मानव व्यापार बहुत बड़ा उद्योग का रूप ले रहा है, जो समाज के लिए घातक है। श्री प्रकाश ने कहा कि मानव व्यापार देश का दूसरा सबसे बड़ा कानूनी संगठित अपराध बन गया है। इसे दूर करने के लिए हम सबों को आगे आना होगा। वहीं एफटीसी न्यायाधीश श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ रही गरीबी इसका मूल कारण है। अशिक्षा व गरीबी के कारण दलाल इन इलाकों से बच्चे खरीद कर ले जा रहे हैं। किशोर न्याय परिषद के सदस्य श्री मिश्र ने कहा कि आज ऐसे विषयों में दर्ज होने वाले मामलों के लिए न्यायिक प्रक्रिया सरलतम बनाने की जरूरत है। जबकि एपीपी श्याम लाल यादव ने कहा कि मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने के लिए संकल्प का आह्वान किया। कटिहार सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष मो. फारुक ने डीडीडब्ल्यूएस एवं बाल कल्याण समिति के बीच आपसी समन्वय पर विस्तृत चर्चा की। वहीं पूर्णिया से आए अधिवक्ता कन्हैया सिंह ने कहा कि संस्था जिनके लिए कार्य करती है, उन्हें अधिक से अधिक सरल प्रक्रिया में न्याय मिल सके। इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए कार्य करने वाले सुब्रत सिन्हा ने डीडीडब्ल्यूएस द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम पर बात की। संस्थ के जिला समन्वयक साकेत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था अब तक तकरीबन 20 बच्चों का पुर्नवास करा चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था को पुलिस स्तर से अपेक्षा के अनुरूप सहयोग नहीं मिलने के कारण कार्य में दिक्कतें आती हैं। उन्होंने मौजूद न्यायाधीशों से ऐसे मामले के आरोपियों को नियमानुसार कड़ी सजा देने की अपील की। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर मुख्य रूप से अधिवक्ता विनोद प्रसाद, सुरेश राम, मुनीष ओम प्रकाश सिंह, विनीत प्रकाश, किशनगंज एडीसी विपिन बिहारी, बाकस सदस्य मनोहर कुमार, डीसीपीयू अधिकारी अभिषेक कुमार गर्ग, काउंसेलर विवेक रंजन आदि मौजूद थे।
अग्निकांड में एक लाख की संपत्ति जलकर खाक
अररिया। प्रखंड के उत्तर डेहटी पंचायत अंतर्गत सोहदी गांव में शनिवार की रात अचानक लगी आग से तीन घर समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गये। इस घटना में तीन मवेशियों की मौत झुलस कर हो गयी। जानकारी के अनुसार अगलगी की इस घटना में बाबूनन्दन पासवान, मनोज पासवान व मोसोमात इनरवती देवी के तीन घर, अनाज, कपड़ा समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गए। वहीं समाज सेवी रामकृपाल विश्वास ने रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों के बीच राहत वितरण की। कांग्रेस के सिकटी विधानसभा अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने प्रशासन से अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग की है।
रोगी कल्याण समिति की बैठक
अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार के अपराह्न प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। बैठक में मुख्यरूप से पीएचसी के सामने खाली स्थान पर दीवार का निर्माण कराने, प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाने, वृक्षारोपण करने सहित अन्य मुद्दों पर सहमती व्यक्ति की गयी। बैठक में सदस्यों ने मौलाना आजाद क्लब के अध्यक्ष द्वारा लगातार चार-पांच बैठकों में शामिल नहीं होने पर खेद प्रकट किया।
मौके पर डा. एपी सिंह, डीसीएम संजीव कुमार, पवन बजरंग, निरंजन कुमार, बालेश्वर यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थेI
ट्रक की चपेट में आने से खलासी की मौत
अररिया। ट्रक संख्या डब्लू बी-73/6428 की चपेट में आने से जोगबनी खजुरबाड़ी निवासी ठेला चालक मो. समीम नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना नेता चौक स्थित रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की देर रात्रि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि रेलवे क्रासिंग के पश्चिम दिशा स्थित गोदाम में चीनी खाली कर आ रहा था कि मो. समीम के ठेला में ठोकर मार जा रहा था कि जिसे रोक हेतु मो. समीम चालक दिशा में ट्रक पर चढ़ रहा था कि गिर पड़ा और ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने खलासी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में जोगबनी पुलिस ने थाना कांड संख्या 83/10 दर्ज कर लाश को पोस्ट मार्टम हेतु अररिया भेज दिया है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
अररिया। नेपाल भंसार से सटे टैक्सी स्टैंड के पास ट्रक की चपेट में मोटर साईकिल सवार के आने से मौत हो गयी। घटना रविवार के अपराह्न की है।
प्राप्त जानकारी जोगबनी रेलवे से तार लोड कर एक ट्रक बीआर-06/3719 नेपाल जा रहा था कि नेपाल भंसार से सटे हैं। वहीं स्टैंड के पास बांये से निकल रहा को.7.प./5108 मोटर सायकिल में ठोकर लग गया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार अपना संतुलन खो बैठा, और ट्रक के पीछे चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इस क्रम में ट्रक के चालक और खलासी दोनों ट्रक छोड़ फरार हो गया। रानी थाना(नेपाल)ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक रंजू पंडित विराटनगर का निवासी है। पुलिस मृतक को अंत्यपरीक्षण हेतु विराटनगर भेज दिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)