बगडहरा, सिसौना, काकन, जहानपुर, चरघरिया, डूबा, गिरदा के किसानों ने बताया कि हमलोगों के खेत में गेहूं, सरसो, धान की उपज घटती जा रही है। जबकि प्रचुर मात्रा में खाद डालते हैं। लेकिन फिर भ्ीा उपज में बढोतरी नहीं होती है। जानकारों का कहना है कि रबी फसल बुआई के दौरान नकली खाद के धंधेबाज काफी सक्रिय हो जाते हैं।
जोकीहाट बाजार, हड़वा चौक, डेंगा में खाद व कीटनाशकों का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। पूर्णिया के शीशाबाड़ी में बन रहे नकली खाद का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लेकिन सूत्रों का मानना है कि बंगाल-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली खाद बनाने का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। जो हर वर्ष लाखों टन नकली खाद अररिया, पूर्णिया, फारबिसगंज, नेपाल आदि क्षेत्रों में बेचकर किसानों को कंगाल करने में लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment