Saturday, March 17, 2012

बेमानी हुई ग्रामीण जलापूर्ति योजना


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के लोगों को लौहमुक्त पेयजलापूर्ति करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलायी गई ग्रामीण जलापूर्ति योजना इस प्रखंड में बेमानी साबित हो रही है। प्रखंड मुख्यालय में विभाग द्वारा लाखों खर्च कर वर्षो पूर्व बनायी गई जलापूर्ति संयत्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।
बताते चले कि नावार्ड के सहयोग से वित्तीय वर्ष 07-08 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा करीब 58 लाख की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना तहत प्रखंड मुख्यालय सिकटी में पानी टंकी का निर्माण कराया गया साथ ही निर्माण स्थल से दो किमी के दायरे में पाइप बिछाया गया। लेकिन आज तक इस संयत्र को चालू नही किया जा सका। वो आज भी खड़े शोभा की वस्तु बना हुआ है। जहां जल निष्कासन के पाइप जंग खा रही वहीं पानी की टंकी बनने के बावजूद आज तक जल भंडारण नही किया गया। हाल के दिनों जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड मुख्यालय भ्रमण के दौरान इस संयत्र को स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग चालू करवाने की बात कही गई थी लेकिन आज संयत्र बने करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद न तो विभाग और न ही संवेदक को इसे चालू करने करवाने की जरूरत महसूस नही हुआ है। जो चिंता का विषय है।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुपस्थित, दूसरे ने लिया प्रभार

बनमनखी (पूर्णिया) : बनमनखी में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनुषधर झा के लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण राधवेन्द्र सिंह को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार जिला प्रशासन द्वारा सौंपा गया। श्री सिंह ने गुरुवार को वितरण प्रारंभ करा दिया है। पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री झा होली के पूर्व से ही बगैर सूचना अनुपस्थित है। होली के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के रूप में भी वे अनुपस्थित रहे तब आपात व्यवस्था की गयी थी । 

एप्रोच कटने से पुल पर आवागमन बंद


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा कालेज चौक से ढंगरी जाने वाली सड़क में घाघी नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पच्चीस लाख की लागत से बना पुल अपने निर्माण काल से ही एप्रोच विहीन होकर खड़ा है। एप्रोच सड़क पर कम मिट्टी दिये जाने के कारण निर्माण के समय कट गया जिससे उसपर आवागमन बंद है लोग चचरी के सहारे नदी पार करने को मजबूर है।
ज्ञात हो कि आरईओ टू डिवीजन द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य गत वर्ष जून माह में किया गया था लेकिन पहली बरसात में ही पुल के पश्चिमी भाग का एप्रोच बह गया जिससे आवागमन पूरी तरह बंद है।

रेल बजट में फिर वंचित रह गया सीमावर्ती क्षेत्र


फारबिसगंज (अररिया) : रेल बजट 2012-13 में सीमावर्ती क्षेत्र को एक बार फिर नजरअंदाज किए जाने से यहां के लोगों ने रोष प्रकट किया है। प्रबुद्ध लोग हो या फिर राजनैतिक दलों के नेता सभी का कहा है कि रेल विकास के मामले में इस क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यही कारण है कि कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर एक भी नई ट्रेन की घोषणा तो दूर बल्कि ट्रेनों का विस्तार भी नहीं किया गया। पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने बताया कि बजट सीमावर्ती क्षेत्र के जनता के लिए काफी निराशाजनक है। कोई नई ट्रेन की घोषणा तो नही हुई, आम्रपाली एक्सप्रेस और पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस का विस्तारीकरण भी जोगबनी तक नही किया गया। जबकि क्षेत्र की जनता इसकी आशा लगाए हुए थे। श्री पासवान ने बताया कि फारबिसगंज और जोगबनी को माडल स्टेशन बनाने का झुनझुना तो जरूर थमा दिया गया, लेकिन इससे अधिक आवश्यकता थी नई ट्रेनों का परिचालन। उन्होंने बताया कि अररिया-सुपौल रेल लाइन निर्माण का जिक्र भी बजट में नही किया जाना क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया गया है। बताया कि यहां के लोगों की मांग जोगबनी से पटना सीधी ट्रेन, सीमांचल एक्सप्रेस की पैंट्री कार सहित पूर्ण रैक में परिचालन, चीतपुर एक्सप्रेस का दैनिक परिचालन जैसे जायज मांगों को भी नजर अंदाज कर दिया गया।
वहीं डा. मोती लाल शर्मा, कर्नल अजीत दत्त, मांगन मिश्र मार्तड, डा. अनुज प्रभात आदि ने बताया कि रेल बजट 2012-13 में यहां के जनता के लिए नया कुछ भी नही है। हां पैसे में बढ़ाए गए यात्री भाड़े का भुगतान लोगों को रुपये मे अदा करने होंगे। बताया कि बजट में रेलवे सेफ्टी पर जोर दिया गया है, वह स्वागत योग्य तो जरूर है, लेकिन इसे कब तक अमलीजामा पहनाया जाता है वह देखना है।

मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश


जोकीहाट(अररिया) : एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक केसर्रा व सिसौना पंचायत के किसानों को गेहूं फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है। केसर्रा व सिसौना के दर्जनों किसानों ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर मुआवजा राशि नही मिली तो सैंकड़ों पीड़ित किसान प्ररवंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगें। किसानों ने कहा है कि जिन पंचायतों में कम नुकसान हुआ है उस पंचायत में पहले राशि वितरण कर दी गई। जबकि उक्त पंचायतों में ओलावृष्टि से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ था लेकिन अब तक हमें मुआवजा राशि नहीं मिली। किसानों ने बताया कि बाध्य होकर हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा क्योकि बीडीओ साहब केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं देते।

जोर पकड़ रही नुनिया घाट पर पुल की मांग



सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड के पश्चिमी भाग होकर बहने वाली बकरा नदी के नुनिया घाट पर पुल बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। इलाके के जनता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इसके निर्माण को लेकर संघर्ष करने का मन बनाया है। पुल नही रहने के कारण लोग चचरी के सहारे नदी पार करना पड़ता है।

सिकटी प्रखंड के कौआकोह पंचायत के लोग इसी रास्ते प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचते है फिर बरसात के दिनों नदी में पानी भर जाने से आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मात्र नाव के सहारे नदी पार करना जोखिम भरा होता है। अगर इस रास्ते को छोड़कर गुज्जन चौक रानीपुल होकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इस घाट होकर अररिया प्रखंड के कई गांव भी जुड़ है तथा सोहागमारों, बैरगाछी, रामनगर, पोठिया, वेलवाड़ी, कौआकोह, जागीर पिपरा, पडरिया तक लोग इस रास्ते बरदाहा एवं सिकटी जाते है। फिर नदी के उत्तर पार ढंगरी गांव से होकर प्रखंड के अन्य इलाके के लोग इसी रास्ता से कुर्साकांटा, ताराबाड़ी, अररिया तक जाते आते है। इस परिस्थिति में इस घाट पर पुल का निर्माण आवश्यक है। स्थानीय भाजपा नेता विन्देश्वरी मंडल ने बताया कि पुल निर्माण के मुद्दे को सांसद प्रदीप सिंह द्वारा प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया गया है। स्थानीय प्रखंड प्रमुख बीबी नरगिस बेगम, पूर्व प्रमुख मकरूज्जमा, कांग्रेसी नेता पवन लाल मंडल सहित अन्य ने इस घाट पर पुल निर्माण के लिए अवाम के साथ संघर्ष की बात कही। स्थानीय जनता का कहना है कि अगर अगले वित्तीय वर्ष में इस घाट पर पुल निर्माण की दिशा में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन आवश्यक कदम नही उठाया तो आंदोलन किया जायेगा।

एड्स जागरूकता को लेकर रैली

अररिया : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा प्लान इंडिया द्वारा आयोजित लेप्रा इंडिया के तत्वावधान में गुरुवार को शहर में रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से वर्करों ने एड्स से बचाव पर जागरूकता के नारे लगाये। रैली अस्पताल परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया। इस दौरान वर्करों ने कंडोम का भी वितरण किया। रैली का नेतृत्व जिला साधन सेवी राजेश कुमार व कृष्ण कुमार ने किया। रैली के दौरान वर्करों ने जिले के कई अधिकारियों से मुलाकात कर एड्स जागरूकता को ले सहयोग प्राप्त की। रैली के बाद वर्करों का जत्था अस्पताल परिसर पहुंचा जहां एक छोटे से कार्यक्रम आयोजित कर एड्स को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना कुमारी तथा रैली को सफल बनाने में पर्यवेक्षक मनोज कुमार व पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर चंदन कुमार, चंदा देवी आदि मौजूद थे। 

बकरा प्रदूषित, पशु पालक परेशान


कुर्साकांटा (अररिया) : गंगा में फैले प्रदूषण के बाद उसे स्वच्छ करने का अभियान तो शुरू हो गया है लेकिन नेपाल से निकलने वाली छोटी छोटी नदियां भी प्रदूषित हो रही हैं जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है। इन नदियों का प्रदूषित जल नदी किनारे बसे लोगों व मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसी ही एक नदी है बकरा। नेपाल से निकल कर सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरी इस नदी का जल काफी प्रदूषित हो गया है जिससे लोगों व मवेशियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग तो फिर भी इस नदी जल का उपयोग करना बंद कर दिए हैं किंतु मवेशियों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है जिससे वे कई रोगों के शिकार हो रहे हैं।
गौरतलब है कि बकरा नदी का उदगम स्थल भी नेपाल स्थित पहाड़ ही है। कोसी के छाड़ के रूप में इस पहाड़ी नदी की अपनी पहचान है। नेपाल के विभिन्न शहरों से होकर गुजरी यह नदी सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र के कुर्साकाटा, सिकटी व पलासी आदि प्रखंड क्षेत्र से गुजरती है। लेकिन नेपाल में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र का कचरा इस नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। खासकर बीयर फैक्ट्री का उत्सर्जन इसे काफी प्रदूषित कर रहा है। विभिन्न फैक्ट्री का उत्सर्जित रासायनिक कचरा पानी को जहरीला भी बना देता है जिस कारण नदी का जल नीला एवं गंदगी युक्त हो गया है। इस पानी का उपयोग जब मवेशी करते हैं तो वे कई रोगों के शिकार हो जाते हैं। नदी किनारे बसे पशु पालकों को यह भय सताने लगा है कि यह जल कहीं उनके मवेशी का समूल न नष्ट कर दे।
पिछले करीब दस महीनों से नदी का जल अधिक प्रदूषित हो गया है। जबकि पूर्व में इस नदी से बहने वाला जल स्वच्छ हुआ करता था।
नदी किनारे बसे खुटहरा, तीरा, पररिया, पीरगंज, भूम पोखर, खारदह आदि गांव के लोग इस प्रदूषित जल से सिंचाई करने में भी कतराने लगे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बीयर फैक्ट्री का गंदगी जिस दिन नदी में प्रवाहित किया जाता है उसके बाद तीनों दिनों तक नदी का जल नीला गंदगी युक्त एवं दुर्गध से भरा होता है। नदी किनारे बसे लोगों के लिए इस नदी का प्रदूषित एक समस्या बन गयी है।

समय पर विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय कलावती में शनिवार को विभिन्न मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने की। बीईओ श्री मंडल ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षक समय पर विद्यालय नही पहुंचते हैं और समय पूर्व ही विद्यालय से गायब हो जाते हैं। ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी तथा उसके मानदेय व वेतन पर रोक लगायी जायेगी। इस बैठक में पठन-पाठन तथा मध्याह्न भोजन सुचारु रूप से चले उसके लिये एक कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा संघ के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष राम विनय कुमार, प्रधानाध्यापक नजाम अहमद, जावेद आलम सहित विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। 

फारबिसगंज आगमन पर रानी दीदी का हुआ भव्य स्वागत


फारबिसगंज(अररिया) : प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की उत्तर बिहार तथा जगदीशपुर की निर्देशिका रानी दीदी के मुजफ्फरपुर से फारबिसगंज आगमन लोगों ने जोरदार स्वागत किया। ली एकेडमी रोड स्थित मिताली दीदी के आवास पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस मौके पर रानी दीदी ने कहा कि आध्यात्म सभी गुणों की जननी है जिसे अपना कर व्यक्ति श्रेष्ठ और चरित्रवान बन सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा का अधिकाधिक फैलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह 45 वर्ष पूर्व फारबिसगंज मेले में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाने बैलगाड़ी से आयी थी। यह धरती बहुत ही पावन है। रानी दीदी ने कहा कि इस संस्था ने विश्व को एक परमात्मा एक विश्व परिवार के रूप में जोड़ने का काम किया है। कार्यक्रम में अररिया की संचालिका बीके उर्मिला बहन, कटिहार की सुनीता बहन, जोगबनी से बीके शकुंतला बहन, प्रफुल्ल, रामेश्वर चौधरी, गोविंद साह, लखन लाल जी, डा. बसंत, राजू भगत, संजय गुप्ता, पप्पू डालमिया, पंकज सिंह, रामाशीष सिंह, हेमंत, सविता, महेश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

कंपनी के अधिकारी जांच करने पहुंचे फारबिसगंज

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में एक दुकान से नकली सीमेंट पकड़े जाने के मामले में एसीसी सीमेंट कंपनी के वरीय अधिकारियों की एक टीम शनिवार को फारबिसगंज पहुंचकर मामले की छानबीन की। कंपनी के कस्टम सपोर्ट सर्विस के बिहार हेड संजय कुमार के नेतृत्व में पहुंची करीब दस सदस्यीय टीम फारबिसगंज थाना भी गयी जहां पुलिस पदाधिकारियों से मामले की जानकारी ली। एसीसी की टीम नकली सीमेंट पकड़े जाने के मामले की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। 

985 लाभुकों को मिला पासबुक

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को इंदिरा आवास का मेधा शिविर में कुल 19 पंचायतों के 985 लाभुकों के बीच करीब तीन करोड़ की राशि वितरित की गयी। इस शिविर में लाभुकों को अग्रिम के तौर पर प्रति लाभुक 30,000 हजार रूपया वितरित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी गिरवर दयाल ने लाभुकों को सख्त हिदायत दी देते हुए कहा कि आवास नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई होगी। बीडीओ ने बताया कि जो भी लाभुक जिनका पासबुक आ चुका है और वह शिविर में पासबुक नहीं ले पाये हैं उन्हें भी पासबुक वितरण कर दिया जायेगा। इस शिविर में कुल 1985 पासबुक लाभुकों के बीच बांटना था। परंतु 985 पासबुक ही शिविर में वितरित हो पाया है। 

विद्यालय भवन की चौखट की लकड़ी चोरी

नरपतगंज (अररिया), निसं: नरपतगंज प्रखंड के देवीगंज मध्य विद्यालय के भवन के बरामदे की चौखट की सखुआ लकड़ी अज्ञात चोरों ने काट कर चुरा ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंगलचन्द्र साह ने इस संबंध में नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लकड़ी काट दिये जाने से बरामदे का एक पीलर भी गिर गया है। दोनों कमरे के उपर का एस्बेस्टर भी कभी भी गिर सकता है। ज्ञात हो कि देवीगंज मध्य विद्यालय की कभी इलाके में आदर्श स्कूलों में गिनती होती थी। आज विद्यालय का स्थिति यह है विगत पांच वर्षो से एक भवन बन ही रही है। विद्यालय में बच्चों के लिए लाई गई मनोरंजन खेलकूद हेतु झूला, कसरत करने आदि सामग्री एक कमरे बंद पड़े हैं। 

दिल्ली से अपहृत नाबालिग लड़की अररिया में बरामद



अररिया : नई दिल्ली के नानकपुरा क्षेत्र से अपहृत की गयी नाबालिग लड़की बैरगाछी थाना क्षेत्र के कोशकीपुर गांव से शुक्रवार की रात बरामद की गयी है। यह बरामदगी दिल्ली पुलिस ने बैरगाछी पुलिस के सहयोग से की है। वहीं लड़की को भगाने का आरोपी युवक फरार होने में सफल रहा। पुलिस के समक्ष लड़की ने स्वीकार किया है कि वह कोशकीपुर के शाहनूर से प्रेम करती है और उन्हीं के साथ दिल्ली से भाग कर यहां पहुंची थी। बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस लड़की को लेकर शनिवार को रवाना हो गयी थी। मौके पर दिल्ली पुलिस के सब इंसपेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि नानक पूरा थाना में मो. जमाल उद्दीन ने थाना कांड संख्या 24/12 दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को आरोपी युवक ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में यहां तक पहुंची है। वहीं लड़की ने पुलिस के समझ बताया कि शाहनुर दिल्ली में मजदूरी का काम करता था जहां घर के बगल में डेरा होने के कारण दोनों के बीच प्रेम हुआ और वह उसके साथ भाग कर यहां आ गयी। बरामदगी में बैरगाछी ओपी के पीएसआई सज्जाद हुसैन, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, दिल्ली पुलिस के हवलदार लाला राम, महिला पुलिस मक्खन आदि शामिल थे। 

एसएसबी को आमलोगों से सहयोग की अपेक्षा: डीआईजी

कुर्साकांटा (अररिया) : 24वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा एवं ग्रामीणों के बीच समन्वय समिति की एक बैठक प्रखंड के प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पगडेरा में शुक्रवार को आयोजित की गयी। बैठक में एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर डीआईजी श्री सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी आम लोगों से अलग नहीं है। उन्हें आपके प्यार, स्नेह एवं सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि जवान वर्ष में सिर्फ 40-50 दिन ही अपने परिवार को समय दे पाते हैं जबकि शेष दिन सीमा एवं आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की कारगुजारियों पर काफी हद तक रोक लगा है। उन्होंने ग्रामीणों के साथ समन्वयक स्थापित करने के लिए 24वीं बटालियन के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रा रचना, कृष्णा एवं सीमा के स्वागत गान से हुआ। इस अवसर पर डा. विकास कुमार के नेतृत्व में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुपालकों के बीच दवाई वितरित किये गये। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने कमांडेंट एकेसी सिंह को समन्वय स्थापित करने के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य बैद्यनाथ मिश्र, मुखिया बिरेन्द्र दास, दयानंद यादव, जर्नादन यादव, ललन झा, मणि कुमार झा, बच्चे लाल मिश्र सहित सैकड़ों ग्रामीण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

डकैती कांड का फरारी धराया


भरगामा (अररिया) : डकैती कांड का फरारी अभियुक्त विषहरिया हंसी टोला निवासी राजेन्द्र मेहता एवं दहेज अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त सिरसिया कला पंचायत निवासी खैरून खातून पति मो. इसराइल को को भरगामा थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर अररिया जेल भेज दिया है।
थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र मेहता विगत सात वर्ष से फरारी थे। वह भरगामा थाना कांड सं. 32/05 के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं।

इंदिरा आवास शिविर का आयोजन

पलासी: प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में शनिवार को बीडीओ अमिताभ की देखरेख में विशेष इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर वरीय उपसमाहत्र्ता रंजन चौहान, जीपीएस गणपति राम, पंचायत सचिव व अन्य मौजूद थे। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि शिविर में पीपरा विजवार, कनखुदिया, सुखसैना, मियांपुर व अन्य पंचायतों के लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया जा रहा है। 

अब तक नहीं बांटी गयी डीजल अनुदान की राशि


भरगामा (अररिया) : भरगमा प्रखंड में डीजल अनुदान की राशि आवंटन के बावजूद उसका लाभुकों के बीच वितरण नहीं किये जाने से लाभुक किसानों में आक्रोश व्याप्त है। अधिकांश किसान इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध में आदोलन चलाने के मूड में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुखाड़ के बाद डीजल अनुदान के मद में करोड़ों की राशि कम से कम आठ महीने पूर्व ही प्रखंड प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है। बावजूद इसके महीनों बाद भी यह राशि वितरित नहीं की जा सकी है। किसान हरिमोहन झा, सुधीर नाथ झा, त्रिलोक नाथ झा, कुंदन चौधरी तथा प्रतिनिधियों में पंसस शितांशु शेखर पिंटू, पूर्व पंसस सरीता भारती आदि का कहना है कि डीजल अनुदान की राशि वितरण करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कई बार दवाब बनाया गया। प्रखंड प्रशासन द्वारा लाभार्थी की सूची भी तैयार की गई बावजूद इसके राशि का अबतक वितरण नहीं हो पाया है।

भरगामा में विषाक्त जल बांट रहा कैंसर


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का विभागीय दावा पूरी तरह फ्लाप साबित हो रहा है। जिस कारण प्रखंड की एक बड़ी आबादी कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में जा रहे हैं। आयरन युक्त जल का प्रतिकूल प्रभाव विभिन्न तरह के बीमारी के रूप में सामने आ रहे हैं।
पानी के रूप में जहर पी रहे लोग:-
जानकारों की मानें तो भरगामा के लगभग सभी हिस्सों में पानी में आयरन व फासफोरस आदि की काफी मात्रा है। वहीं सिरसिया कला पंचायत ऐसा उदाहरण है जहां विषाक्त पानी से केंसर जैसी बीमारी महामारी का रूप ले लिया है। चर्चा पिछले पांच-दस वर्षा की करें तो लगभग आधे दर्जन लोगों की मौत उक्त पंचायत में केवल पेट व लीवर केंसर से हो चुकी है वहीं दर्जनों लोग अभी भी केंसर से पीड़ित हैं। जानकार इसके पीछे विषाक्त हो चुके पानी को जिम्मेदार मानते हैं।
तेजी से फैल रही बीमारी:- जानकारों के मुताबिक पानी के विषाक्त होने से प्रखंड के विभिन्न हिस्से में पेट, लीवर की रोग के अलावा हाईड्रोसील व कैंसर जैसी बीमारी तेजी के साथ बढ़ी है जो काफी चिंताजनक है। एक आंकड़े के मुताबिक तीस से चालीस प्रतिशत लोग फिलवक्त उक्त बीमारियों के चपेट में हैं।
विभागीय प्रयास का सच:-
विषाक्त हो चुके पेयजल व केंसर जैसी बीमारियों का विस्तार से जुड़े समाचार के प्रकाशन के बाद विभाग में हलचल अवश्य बढ़ी विभागीय कुछ अधिकारियों ने पिछले दिनों सिरसिया कला, वीननगर आदि कई पंचायतों में पहुंच कर पेयजल का नमूना भी लिया। इधर लौह निस्कासन संयंत्र लगाकर या जल मिनार का निर्माण कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का विभागीय प्रयास भी प्रारंभ किया गया। लेकिन यह सारी योजना बीच राह में ही गुम होकर रह गई। पुन: न तो विभाग ने और न प्रशासन ने पलट कर इसमें दिलचस्पी दिखाई।
क्या कहते हैं चिकित्सक:- चिकित्सा प्रभारी भरामा डा. सूखी राउत बताते हैं कि पेट, लीवर, स्टोन, जैसी बीमारियों का बढ़ता दायरा निश्चित ही खतरनाक है। जरूरत है त्वरित उपाय की। और इसके लिए पहली जरूरत है शुद्ध पेयजल की उपलब्धता।

बख्से नहीं जायेंगे बिचौलिये:प्रमुख


बसैटी (अररिया) : लाभुक बिचौलियों से सावधान रहें तथा उसके झांसे में न आवें। उक्त बाते शनिवार को रानीगंज प्रखंड परिसर में आयोजित इंदिरा आवास शिविर में प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने कही। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर बिचौलिये बख्शे नही जायेंगे। वहीं प्रखंड बीडीओ ललन ऋषिदेव ने बताया कुछ लोगों का पासबुक उपलब्ध नही होने के कारण उसे बाद में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि घघटी, घाना, गुणवंती काला बलवा, बांसी, धोबिनियां मोहनी, विशनपुर, परमानंद पुर, खड़हट आदि के छतीस सौ लाभुकों को पासबुक वितरण किया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत से सैकड़ों की सं. में लाभुक इंदिरा आवास योजना का पासबुक लेने पहुंचे थे। परंतु बैंक कर्मी की शिथिलता के कारण कुछ पंचायतों के लाभुकों को पासबुक उपलब्ध नहीं हो पाया।
शिविर के इस मौके पर जिला पार्षद प्रिंस विक्टर, उप प्रमुख उमेश मिश्र पंसस चंदन कुमार, जदयू जिला सचिव रवीन्द्र मंडल, पंसस-दामोदर मंडल, दिलीप पासवान, जुबेर आलम आदि उपस्थित थे।

छात्राओं के बीच साइकिल राशि वितरित


जोगबनी (अररिया) : शनिवार को महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत कुल 46 छात्राओं को विद्यालय प्रधानाध्यापिका इंद्रा मिश्रा व विद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष भीखम चन्द तापडि़या द्वारा साइकिल राशि वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रधान अध्यापिका श्री मती मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के कारण लड़कियों में पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ी है। विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री तापडिया ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का सर्वागीण विकास संभव नहीं है इस लिए शिक्षा के प्रति लड़कियों की लालसा के कारण घर समाज और देश का भी विकास होगा। इस मौके पर शिक्षक रविन्द्र झा, केदार नाथ सिंह, परमेश्वर स्वर्णकार, शिक्षिका चंपा पाल, कमला मिश्रा, रेणु झा, सोनी राय, सहित छात्राएं मौजूद थी।

ग्रामीणों ने की आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच की मांग

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत गैरकी मसुरिया के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 182 में अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने सीडीपीओ रंजना सिंहा को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आवेदन के अनुसार ग्रामीणों में अरशद जमील, अस्फाक, साकीर आदि ने सेविका इमराना तरन्नूम द्वारा पोषाहार की राशि गबन करने, बच्चों का फर्जी नामांकन करने, केन्द्र नही चलाने का आरोप लगाया है। आवेदन के आधार पर सीडीपीओ श्रीमती सिंहा ने बुधवार को केन्द्र पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ किया। सीडीपीओ ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है। उधर सेविका इमराना तरन्नुम ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। 

गरमा महोत्सव में कृषकों को प्रशिक्षण

पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार की देखरेख में गरिमा महोत्सव के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद कृषि परामर्शी रजनी कुमारी, परियोजना उपनिदेशक नरेन्द्र कुमार ने कृषकों को मूंग की उन्नत खेती करने के तरीके, हरी खाद का प्रयोग, जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मौके पर बीडीओ अमिताभ, सीओ अरुण कुमार, कृषि सलाहकार, विजय शंकर, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। बीएओ प्रभात कुमार ने बताया कि कृषकों को मूंग का किट भी दिया जायेगा। 

दुर्घटना में घायल युवक की मौत

पलासी (अररिया) : पलासी-जोकीहाट पथ पर गत सप्ताह एसएसबी की गाड़ी की ठोकर से जख्मी हुए मिथिलेश कुमार यादव की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को पटना में हो गयी। शव के उनके गृह गांव पोठिया पहुंचने पर पलासी पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। 

ठाकुर अनुकूलचन्द्र जन्म समारोह आज


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के जयानंद दयानंद नगर स्थित सत्संग केन्द्र में आगामी रविवार को परम प्रेममय ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 124वां जन्म महामहोत्सव एवं दिव्य सत्संग समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी स्थानीय सत्संगियों ने दी। रविवार को प्रात: वेद मांगलिकी के पश्चात क्रमश: उषा कीर्तन एवं सामूहिक प्रार्थना का आयोजन होगा। तत्पश्चात प्रात: आठ बजे नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। वहीं इस अवसर पर आयोजित आनंद बाजार में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।

बिचौलिये कर रहे वार्ड को बदनाम : फरीदा

अररिया : वार्ड संख्या 20 के पार्षद फरीदा खातुन ने कहा है कि बिचौलिये उनके वार्ड को बदनाम कर रहे हैं। वार्ड में अफवाह फैलाकर विकास कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो बाहर के लोगों का नाम मतदाता सूची में अंकित करवाकर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों का विरोध करने पर अफवाह फैलायी जाती है। उनके पति गुडडू ने बताया कि उनके वार्ड में मात्र 81 हजार रुपये से सड़क का रिपेयरिंग वर्क हुआ था। लेकिन उसका भी अभी तक पूर्ण भुगतान नहीं हो पाया है बावजूद गलत अफवाह फैलाकर उनके विरुद्ध गबन का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता हर चीज से वाकिफ है तथा चुनाव में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। 

चिराग तले अंधेरा..


अररिया : एक कहावत है दीपक तले अंधेरा..। वार्ड संख्या 22 पर यह सटीक बैठती है। मुख्य बाजार वार्ड संख्या 22 अंतर्गत ही आता है। नगर परिषद कार्यालय से लेकर तमाम सरकारी कार्यालय इसी वार्ड में आते हैं। लेकिन जगह जगह टूटी-फूटी सड़कें और उस पर जल जमाव यहां की पहचान बन गयी है। थोड़ी बारिस में भी समाहरणालय परिसर में जलकुंड जैसी स्थिति बन जाती है। लेकिन नप प्रशासन इस समस्या के प्रति अनभिज्ञ बना हुआ है। जबकि जिला प्रशासन के पास कोई फंड ही नहीं है। ऐसी परिस्थिति में यहां की समस्या दूर हो तो कैसे यह अहम सवाल बना हुआ है। आबादी वाले क्षेत्रों में नप के तहत कई सड़कों का निर्माण भी कराया गया, लेकिन आधे से अधिक सड़कें आज भी दशकों से विकास के लिए तरस रही है। नप कार्यालय के पीछे डीडीसी आवास होते हुए एसडीओ कार्यालय तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर है। इस वार्ड में कई सरकारी कार्यालय होने के कारण साफ सफाई की स्थिति तो सुदृढ़ है लेकिन वह भी कार्यालय क्षेत्र तक ही सीमित है। अंदर जाते ही कूड़े कचरे का अंबार सब पोल खोल कर रख देता है। दो हजार से अधिक आबादी वाले इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या 701 है। जिनमें 218 एपीएल और 105 परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। वार्ड में 21 लोगों को अंत्योदय योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। इस वार्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र भी चलाया जा रहा है। इसी वार्ड के पूर्व चेयरमैन अंजनी जायसवाल के पति श्याम जायसवाल वार्ड की कमान संभाल रहे हैं। अपनी पत्‍‌नी के कार्यकाल में वार्ड के विकास के लिए कई कार्य भी किये लेकिन कई महत्वपूर्ण विकास के लिए आज भी वार्ड वासियों की नजर उन पर टिकी हुई है।
क्या कहते हैं वार्डवासी:
वार्डवासी राजू गुप्ता बताते हैं वे लोग व्यापारी हैं। आशा के अनुरूप काम नहीं हो पाया है। वहीं बगल की विधवा रतन माला देवी कहती हैं कि वार्ड पार्षद को पेंशन योजना में शामिल करवाने के लिए कई बार कह चुकी हैं लेकिन अभी तक यह लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।
प्रो. सीएम चौधरी का कहना है कि वार्ड में टूटे फुटे सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए। जबकि बगल के ही श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि वे लोग टैक्स तो देते हैं लेकिन सुविधा उस हिसाब से नहीं मिल पाती है। उन्होंने यह भी बताया शहर में यही एक वार्ड ऐसा है जहां एक भी ट्यूबवेल नहीं लगाया गया है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद:
वार्ड पार्षद श्याम जायसवाल का कहना है कि जिस उम्मीद के साथ वार्ड के मतदाताओं ने कमान उन्हें सौंपी थी उस पर वह खरा उतरने का भरसक प्रयास किये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड की दयनीय स्थिति को देखते हुए दो वर्ष के अंदर करीब एक करोड़ की लागत से विकास का कार्य किया गया है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के बाद नये अध्यक्ष उनके साथ भेदभाव की नीति अपना रखी है। ताकि उसे दरकिनार किया जा सके। लेकिन वार्डवासियों का सहयोग उनके साथ है।

रेल सुविधाओं के लिए जारी रहेगा प्रयास: सांसद


अररिया : अररिया के संसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि अररिया जिले में रेल सुवधिाओं में बढ़ोतरी के लिए उनका प्रयास संसद से लेकर सड़क तक चलता रहेगा। अभी जिले में तीन माडल स्टेशन निर्माण की स्वीकृति दिलाने में सफलता मिली है। लेकिन यह तो संघर्ष का पहला फल है, लोगों की मांग को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का संघर्ष चलता रहेगा।
इधर, आदर्श रेलवे स्टेशन की सूची में जिले के फारबिसगंज, जोगबनी एवं सिमराहा स्टेशन को शामिल किये जाने पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।
कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि सांसद श्री सिंह जिले चार स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की थी। जिनमें अररिया को छोड़ शेष अन्य को शामिल कर लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि सांसद का प्रयास आने वाले समय में जरूर रंग लायेगा। सांसद अररिया को आदर्श रेलवे स्टेशन की सूची में शामिल तो करायेंगे ही साथ इस क्षेत्र में रेल विस्तार के लिये भी श्री सिंह सतत प्रयास रहेंगे।
बधाई देने वालों में आलोक कुमार भगत, मो. जुबेर, मो. एकलाख, भाजपा मजदूर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बबन सिंह, जिला भाजपा महामंत्री सुरेन्द्र झा, भाजपा नेता संजय मिश्र, निलिमा साह, मो. पासा, रामराज गुप्ता, नसीम उद्दीन, विजय जैन, रघुवीर विश्वास, शिशिर कुमार राय आदि शामिल है।

हलहलिया मवि को हाईस्कूल बनाने की मांग


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के हलहलिया पंचायत अंतर्गत मवि हलहलिया को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा देने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।
हलहलिया पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव, ग्रामीण राजीव कुमार भगत, बबलू मंडल, रामानंद मंडल, रामनारायण मंडल सहित आसपास के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि 14 वार्ड वाले इस पंचायत की आबादी लगभग दस हजार की है, जिससे एससी, अति पिछड़े, पिछड़े वर्ग की बहुलता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को 8 किलोमीटर दूर सिमराहा, 7 किलोमीटर दूर रमई जाना पड़ता है। इस बीच एक भी उच्च विद्यालय नही होने से छात्र व अभिभावक परेशानी झेलते है। विशेषकर लड़कियों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वहीं ठीलामोहन निवासी महेश ठाकुर, देवेश ठाकुर आदि लोगों का कहना है कि हलहलिया मध्य विद्यालय के हाई स्कूल बनने से आस-पास के दूसरे पंचायत के कई गांवों के छात्रों को मध्य स्तर के शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे उंची शिक्षा भी हासिल कर सकते है। इससे वैसे गरीब छात्र-छात्राओको भी लाभ मिलेगा जो मिडिल तक पढ़कर अपनी पढ़ाई छोड़ देते है।
पूर्व मुखिया अशोक यादव ने बताया इस संबंध में उन्होंने सांसद प्रदीप सिंह से भी पहल की मांग की है।

शिविर में किसानों के बीच मूंग बीज वितरित

जोकीहाट (अररिया), : हाईस्कूल मैदान जोकीहाट में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र प्र. साह की अध्यक्षता में कृषि शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने किसानों के बीच मूंग बीज वितरण करते हुए कहा कि मूंग की खेती से किसानों को कई लाभ हैं। एक तो मूंग की खेती से नाईट्रोजन की मात्रा खेतों में बढ़ जाती है जिससे धान का उत्पादन अधिक होता है। बीएओ श्री साह ने कहा कि मूंग की खेती से खेतों में मृदा क्षरण में कमी आती है। शिविर में लगभग 95 किसानों को मूंग बीज दिया गया। मौके पर एसएमएस राम, प्रकाश चौधरी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे। 

Thursday, March 15, 2012

एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चों को छत नसीब नहीं


भरगामा (अररिया) : एक ओर शिक्षा में सुधार के लिए सरकार पैसे पानी की तरह बहा रही है वहीं आज भी प्रखंड क्षेत्र में विद्यालयों को भवन तक नसीब नहीं हो पाया है। भरगामा में एक दर्जन के करीब ऐसे भी विद्यालय हैं जो भवन हीन या संसाधन विहीन हैं। यहां आज भी बच्चे खुले आकाश के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
प्राप्त विभागीय जानकारी के मुताबिक केवल भरगामा में विद्यालयों की कुल सं. 152 है। जिसमें 05 उच्च विद्यालय है तथा मध्य विद्यालयों की सं. 55 एवं प्राथमिक विद्यालयों की सं. 92 है। यहां कम से कम चौदह नवसृजित विद्यालय हैं जिसके पास न तो अपनी जमीन है, न भवन और न ही उपस्कर आदि। भवन या संसाधन विहीन इन विद्यालयों की स्थिति यह है कि नामांकित बच्चे या शिक्षक बैठने से लेकर पढ़ाई करने तक नए-नए जगह तलाशते फिरते हैं। नवसृजित विद्यालय आनंद नगर खजुरी, नवसृजित विद्यालय हरिबोल मुखिया टोला खजुरी जैसे कम से कम एक दर्जन से उपर विद्यालय है जो भवन से लेकर उपस्कर आदि का अभाव झेल रहे हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा राधेय सिंह ने बताया कि भवन या संसाधन विहीन विद्यालयों को चिन्हित कर जमीन उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास जारी है। जमीन उपलब्ध होने के साथ ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। लेकिन जैसा कि आरोप है जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर किया जा रहा विभागीय प्रयास अपेक्षाकृत धीमा है। शायद यही कारण है कि पास के बांकी साधन संपन्न विद्यालयों में किलकारी भरते बच्चों को देख भवनहीन तथा संसाधन विहीन विद्यालयों में बच्चों के बालमन में सहज मायूसी होती है कि काश। हमारा भी विद्यालय...।

अजिमुस्सान जलसा संपन्न


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बौसी-फरकिया गांव में मंगलवार को दो दिवसीय अजिमुस्सान जलसे का समापन हुआ। इस जलसे में अलीगढ़ हैदराबाद, जयपुर, बनारस, कटिहार आदि से आए उलमाओं ने कुरान व हदीश की रोशनी में नमाज, रोजा, हज, जकात, फितरा, भाईचारा, समाजिक सौहार्द, पर्दा आदि बिंदुओं पर तफसील से चर्चा की तथा सात मदरसे की तालवा को कुरान का हिृवज मुकम्मल करने पर दस्तार बंदी की तथा उन्हें हाफीज की डिग्री से नवाजा गया। मौलाना मसव्वीर आलम चतुर्वेदीन ने इंसानियत का सबक दिया। वहीं मौलाना युसुफ जाहीद हैदराबादी, जयपुर राजस्थान के मौलाना दाउद आलम, मुफ्ती शमशेर आलम शैफुल हदीश, मौलाना कबीर उद्दीन, मौलाना नसीमुद्दीन शाहब, मौलाना कबीर उद्दीन, मुजाहरी आदि ने कुरान कि आयतों को पढ़ पढ़ कर उसके माने को बताया तथा अपनी जिंदगी हजरत मुहम्मद स. के बताये हुए तरीकों पर चलने कि बाते कही। उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी भी निहत्थे, मजबूर, निर्दोषों पर जुल्म करने से रोकती है। दूसरों का मदद करने, भूखों को खाना खिलाने, गरीबों पर धन खर्च करने से अल्लाह ताला अपने उस बंदे से काफी खुश रहते है। इस जलसा में तालबा अब्दुल रहमान, मो. कोईनेन, इंतखाब आलम, मो. अशरफ हुसैन, मो. काजीम, मो. सद्दाम, अबु समा हैदर के पूरे कुरान का हिवज करने पर उसमाओं द्वारा दस्ताद बांधा गया तथा उन्हें हाफीज की डिग्री दिया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में मौलाना रियासत अली, मो. सब्बीर आलम, मासूम रजा सहित स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

प्रेम प्रसंग में भागी थी छात्रा

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ गांव निवासी वर्ग पांच की एक छात्रा के कथित अपहरण की बात झूठी निकली। उक्त छात्रा प्रेम प्रसंग में अपने शिक्षक के साथ भागी है। बुधवार को एसडीपीओ विकास कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, मझुआ पहुंच कर छात्रा की मां बीबी मशीम से पूछताछ की। इसके अलावा कथित अपहृत छात्रा गुलशन (काल्पनिक नाम) की सहेलियों से भी जानकारियां उक्त छात्रा का शिक्षक मन्नू मंडल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी मामले को लेकर घर में पिटाई के भय से प्रेमी शिक्षक के साथ छात्रा भाग गई। इस मामले में फिलहाली किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। छात्रा की मा बीबी मशीम ने मंगलवार को भाग कोहलिया निवासी ट्यूसन पढ़ाने वाले शिक्षक मन्नू मंडल सहित छह युवकों पर पुत्री के स्कूल से लौटने के क्रम में अपहरण कर लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। लड़की बरामदगी नही हो सकी है। जबकि पुलिस खोजबीन में जुटी है। 

यूनियन की बैठक 18 को

फारबिसगंज: एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की बैठक आगामी 18 मार्च को पूर्णिया में आयोजित की जायेगी। जिसमें संगठन के संगठनात्मक विषय एवं गतिविधियों पर चर्चा होगी। यह जानकारी देते हुए ई.यू. फारबिसगंज के कार्यकारी अध्यक्ष वीपी यादव एवं शाखा सचिव हरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि किसी व्यक्ति के संगठन छोड़ देने से संगठन के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। क्योंकि व्यक्ति से बड़ा संगठन होता है। 

आग लगने से पांच दुकानें राख, ढाई लाख की क्षति


अररिया : वन विभाग के निकट ईदगाह चौक पर मंगलवार की देर रात आग लगने से किराना, साइकिल व पान समेत पांच दुकानें जलकर नष्ट हो गयी। इस घटना में पीड़ितों के ढाई लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट होने की बात बतायी जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि करीब ग्यारह बजे रात किसी ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब तक वे लोग आग पर काबू पाते तब तक चार दुकान आग कीे चपेट में आ गया। पीड़ितों में मो. मासूम की 12 साइकिल एवं पार्टस, मो. हारूण, सिकंदर का पान व मनिहारा, फिरोज का किराना एवं इमरान के दुकान में रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि किराना व मनिहारा दुकान में 2 लाख से अधिक का सामान था जो जलकर नष्ट हो गया।

बकरा हुई प्रदूषित, पशु पालक परेशान


कुर्साकांटा (अररिया) : गंगा में फैले प्रदूषण के बाद उसे स्वच्छ करने का अभियान तो शुरू हो गया है लेकिन नेपाल से निकलने वाली छोटी छोटी नदियां भी प्रदूषित हो रही हैं जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है। इन नदियों का प्रदूषित जल नदी किनारे बसे लोगों व मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसी ही एक नदी है बकरा। नेपाल से निकल कर सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरी इस नदी का जल काफी प्रदूषित हो गया है जिससे लोगों व मवेशियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग तो फिर भी इस नदी जल का उपयोग करना बंद कर दिये हैं किंतु मवेशियों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है जिससे वे कई रोगों के शिकार हो रहे हैं।
गौरतलब है कि बकरा नदी का उदगम स्थल भी नेपाल स्थित पहाड़ ही है। कोसी के छाड़ के रूप में इस पहाड़ी नदी की अपनी पहचान है। नेपाल के विभिन्न शहरों से होकर गुजरी यह नदी सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र के कुर्साकाटा, सिकटी व पलासी आदि प्रखंड क्षेत्र से गुजरती है। लेकिन नेपाल में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र का कचरा इस नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। खासकर बीयर फैक्ट्री का उत्सर्जन इसे काफी प्रदूषित कर रहा है। विभिन्न फैक्ट्री का उत्सर्जित रासायनिक कचरा पानी को जहरीला भी बना देता है जिस कारण नदी का जल नीला एवं गंदगी युक्त हो गया है। इस पानी का उपयोग जब मवेशी करते हैं तो वे कई रोगों के शिकार हो जाते हैं। नदी किनारे बसे पशु पालकों को यह भय सताने लगा है कि यह जल कहीं उनके मवेशी का समूल न नष्ट कर दे।
पिछले करीब दस महीनों से नदी का जल अधिक प्रदूषित हो गया है। जबकि पूर्व में इस नदी से बहने वाला जल स्वच्छ हुआ करता था।
नदी किनारे बसे खुटहरा, तीरा, पररिया, पीरगंज, भूिम पोखर, खारदह आदि गांव के लोग इस प्रदूषित जल से सिंचाई करने में भी कतराने लगे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बीयर फैक्ट्री का गंदगी जिस दिन नदी में प्रवाहित किया जाता है उसके बाद तीनों दिनों तक नदी का जल नीला गंदगी युक्त एवं दुर्गध से भरा होता है। नदी किनारे बसे लोगों के लिए इस नदी का प्रदूषित एक समस्या बन गयी है।

अलग-अलग दुर्घटना में तीन जख्मी

कुसियारगांव : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार को तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखलेश शर्मा ने एक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। घायलों में धामा मटियारी निवासी दिनेश साह, व शशि कुमार शामिल हैं जो मोटर साइकिल दुर्घटना में जख्मी हुए हैं। दूसरी घटना कुर्साकांटा मार्ग जुमन चौक समीप हुई जहां मोटर साइकिल के चपेट में आने से बटूरवारी निवासी सत्यनारायण शर्मा जख्मी हो गये। 

डीएम साहब! काम होने के बाद निविदा आमंत्रित करता है भवन प्रमंडल



अररिया : अररिया का भवन प्रमंडल अपने कार्यो को लेकर काफी चर्चा में रहता है। चाहे विभाग के कार्यपालक अभियंता का डीएम द्वारा आहुत बैठकों से नदारद रहने का हो या फिर विकास कार्यो को लेकर। कार्य समाप्ति के उपरांत विभाग ने एक बार फिर निविदा निकालकर अपने को सबसे बड़ा साबित करने का प्रयास किया है। दरअसल व्यवहार न्यायालय परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से जिला जज कार्यालय भवन निर्माण का कार्य करीब एक माह से जारी है। वहां पर पहले से वर्षो पुराना विधि संघ भवन तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या-1 के न्यायालय भवन को करीब दो माह पूर्व ही तोड़कर गिरा दिया गया है तथा उसका मलवा आज भी वहां स्थल पर ही है। परंतु दिलचस्प बात तो यह है कि भवन प्रमंडल अररिया ने उक्त दोनों भवन को तोड़ने के लिए समाचार पत्रों में 8 मार्च को निविदा प्रकाशित कराया। इसका परिमाण बिक्री की तिथि 15 मार्च, निविदा प्राप्त व खोलने की तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई है। निविदा में निविदा खोलने का स्थान डीएम के जिला नियंत्रण कक्ष को भी दिखाया गया है। भवन प्रमंडल अररिया इससे पूर्व भी मंडल कारा के बाहरी क्षतिग्रस्त दीवार कचहरी हता में ईट सोलिंग, भवन मरम्मत आदि कार्यो को भी कराने के बाद ही टेंडर निकाला था। जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर कभी ध्यान नही देने के कारण ही शायद ऐसा हो रहा है। इधर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम एकबाल मंजियार ने कहा है कि निकाली गयी निविदा को निरस्त किया जायेगा। 

सभी धर्म इंसानियत को देते हैं तरजीह: मौलाना

कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गैयारी में रहमत दो आलम कांफ्रेंस बुधवार के सुबह तक जारी रहा, जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती मो. जुबेर अहमद अरबिया कालेज पूर्णिया ने की। जिसकी सदारत मोहतेरम जनाब मो. इसराइल साहब गैयारी और कयादत मौलाना मो. रईसुद्दीन साबरी ने की। जिसमें यूपी और बिहार के बहुत सारे उलमा और शोरा शरीक थे, मो. माजिद नेपाली ने शिरकत की। दो आलम कांफ्रेंस की नजामत मौलाना मासूम रजानी ने की। इस अवसर पर दोनों समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद थे। वहीं इस जलसा में मौलाना हस्मतुल्लाह चतुर्वेदी ने अपने तकरीर में कहा कि महजब नही सिखाता आपस में बैर रखना.. उन्होंने कहा कि सभी धर्मो में इमान और इंसानियत को तरजीह दिया जाता, जो अपने धर्म को पालन नहीं करते वह इंसान नही हो सकता। आज लोग धर्म के नाम पर हम सभी को बांट रहे है। इसमें हमें समझेदारी से काम लेना चाहिए। उन्होंने अरबी भाषा के आलावे उर्दू, हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में कुरान शरीफ, गीता, रामायण आदि पर तकरीर दिया, और किसी भी धर्म में इंसान का दुश्मन इंसान को नही बताता। इस अवसर पर गुलाम रसुल, वसिल अहमद, मो. रहिश मंशुद, चमन लाल सिंह, पुनिया नंद सिंह, कमलेश्वरी यादव, रमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा। 

महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव : घर से मात्र पांच सौ रुपया चोरी हो जाने के कारण जोकीहाट थाना क्षेत्र के अजुमा निवासी 50 वर्षीय मो. गफुर ने विषपान कर लिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में इलाज कर रहे डा. अखलेश शर्मा ने बताया पीडि़त की स्थिति बेहद नाजुक बनी है। मामले को लेकर सूचना थाना का भेज दिया गया है। 

महिलाओं को साक्षर बनाना बेहद जरूरी: शगुफ्ता



नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय फत्तेहपुर के प्रागंण में साक्षर भारत 2012 के तहत बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला साक्षरता दिवस सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन माननीय जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला लोक शिक्षा समिति सदस्य शगुफ्ता अजीम ने की। समारोह की अध्यक्षता जिला पार्षद महेन्द्र यादव के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को साक्षर होना बेहद जरूरी है। इस अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बनाया जाए ताकि ग्रामीण इलाके के महिलायें भी आजादी का जीवन जी सके। वहीं जिला पार्षद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के महिलाओं को साक्षर बनाकर समाज में उत्पन्न निरक्षरता के कलंक को मिटाना है। उन्होंने कहा साक्षर भारत का उद्देश्य समाज के महिलाओं को सुदृढ़, साक्षर सबल बनाना है। महिलाएं शिक्षा के अभाव के कारण अपने अधिकार से पिछड़ी हुई है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि पुराने रीति रीवाजों को छोड़कर घर से बाहर आना होगा और 15 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला केन्द्र पर पहुंच कर साक्षर होकर निरक्षरता के कलंक को मिटाना है। परिवार में मां का साक्षर होना काफी जरूरी है क्योंकि बच्चा सबसे पहला ज्ञान मां से ही प्राप्त करता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, जिला पार्षद महेन्द्र यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम, मुय कार्यक्रम समन्वयक वासुकी नाथ झा, एसआरजी गुलेन्द्र राम गुलाब, इमतियाज आलम, कआरपी उमेश यादव, रामदेव यादव, प्रखंड समन्वयक विन्देश्वरी यादव, संजय शर्मा, प्रेरक सीमा कुमारी, शुशीला कुमारी, रूपा कुमारी, अर्चना कुमारी, संजू कुमारी निर्जला देवी, गयानंद यादव, अरुण राय, राम लाल यादव आदि सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे। 

प्रसव कराने एडस पीड़ित महिला पहुंची अस्पताल


कुसियारगांव (अररिया) : एडस मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है। जिले के दसवां एड्स पीड़ित महिला प्रसव करवाने बुधवार को सदर अस्पताल अररिया पहुंची। हालांकि देर शाम तक पीड़िता दूसरी बार मां नही बन सकी थी। पीड़ित महिला कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र निवासी चंदन देवी (काल्पनिक नाम) है। बताया जा रहा है कि महिला दूसरी प्रसव करवाने अस्पताल पहुंची है, पीड़िता के परिजनों के मुताबिक पहले पति का देहांत हो जाने पर उसकी दूसरी शादी करवायी गयी थी।
इस संबंध में आरडीडी सह सिविल सर्जन डा. हुस्न आरा बेगम ने दूरभाष पर बताया कि ऐसे मरीजों के लिए सुरक्षित प्रसव करवाने का सारा इंतजाम यहां है और दवा भी। श्रीमती बेगम ने बताया कि अब तक सदर अस्पताल में चार प्रसव करवाया जा चुके हैं वहीं रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में पांच प्रसव हो चुका है। हालांकि इसका ट्रिटमेंट पूर्णिया से चल रहा है, पर अररिया के तमाम सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव करवाया जा सकता है।

सीडीपीओ ने की आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच

जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत गैरकी मसुरिया के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 182 में अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने सीडीपीओ रंजना सिंहा को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आवेदन के अनुसार ग्रामीणों में अरशद जमील, अस्फाक, साकीर आदि ने सेविका इमराना तरन्नूम द्वारा पोषाहार की राशि गबन करने, बच्चों का फर्जी नामांकन करने, केन्द्र नही चलाने का आरोप लगाया है। आवेदन के आधार पर सीडीपीओ श्रीमती सिंहा ने बुधवार को केन्द्र पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ किया। सीडीपीओ ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है। उधर सेविका इमराना तरन्नुम ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। 

लीड: खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल जी ..


अररिया : खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल जी .., हे प्रभो मेरी गलतियों को क्षमा कर देना तथा मेरे पर कृपा दृष्टि बरसाना। रुनैचा वाले रामदेव बाबा की भक्ति में सुरीले सफर की यह गूंज अररिया वासियों को देर तक याद रहेगी। हैदराबाद के प्रसिद्ध गायक सुशील बजाज ने मंगलवार की रात अपने सुरीले गीतों से सुंदर समां संध्या बांधा । अवसर था भारत के सुविख्यात संत व पीरों के पीर बाबा रामदेव को समर्पित जम्मा जागरण का, जिसमें अररिया जिले के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
तेरा पंथ भवन में आयोजित इस जागरण कार्यक्रम में शामिल लोग बाबा की कृपा से हुई फूलों की वर्षा व अन्य चमत्कारों से अभिभूत हो गये तथा भजनों की धुन पर लगातार थिरकते नजर आये।
कार्यक्रम के आयोजक बाबा रामदेव भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्री रामदेव पीरों के पीर थे तथा उन्हें सांप्रदायिक एकता का प्रतीक माना जाता है। राजस्थान के पोखरण की बगल में रुनैचा धाम में उनका भव्य मंदिर है, जहां लाखों की संख्या में हिंदु व मुसलमान भक्त हर साल उनके दरबार में पहुंचते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित रामदेव बाबा के भक्तों में शांति लाल जैन, सागरमल जैन, भैरोदान भूरा, युवराज छाजेड़, कन्हैया लाल बोथरा, प्रदीप चोरड़िया, विजय नाहटा, सुभाष बोथरा, नरेंद्र हीरावत, सुशील चिंडालिया, पवन बाहेती, राजू दूधेड़िया, सचिन दुग्गड़, मनीष पिंचा, गणेश अग्रवाल, वार्ड आयुक्त रीतेश राय, राजू यादव, कामाख्या भगत, विनोद चिंडालिया, संजय चिंडालिया आदि शामिल थे। इस अवसर पर भंडारे की व्यवस्था भी की गयी थी।

चौकीदार ने अपने हाथ में लिया कानून


नरपतगंज (अररिया) : चौकीदार नहीं ये हेवान है दरोगा बाबू ये बाते एक नही दर्जनों महिलाओं ने नरपतगंज थाना परिसर में बुधवार के दिन थानाध्यक्ष से कही। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना तामगंज के चौकीदार शिबू पासवान व उनके भतीजे उपेन्द्र पासवान ने की। जमीनी विवाद में कानून को अपने हाथ में लेकर अपने पड़ोस के दर्जन महिलाओं को शरीर के कामुक अंगों पर जमकर लाठी बरसायी। जिसमें एक रीना देवी महिला आठ माह की गर्भवती है। डा. निलेश प्रधान ने कहा एक्सरे रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तामगंज पंचायत के चौकीदार शिबू पासवान के पड़ोसी घर का एक टाटी खड़ा कर रहा था। जिसे शिबू पासवान ने रोका इस बात पर महिला से कहासूनी हो गई। उसके पश्चात कानून के रक्षक ग्रामीण चौकीदार शिबू खूद कानून को हाथ में लेकर अपने भतीजे उपेन्द्र के साथ पड़ोस के घर लाठी-फरसा के साथ हमला कर वार्ड सदस्य रेशमी देवी, रूबी, रेशमी, चून्नी, रीना, ललिता देवी, 80 वर्षीय ननकी देवी, आठ माह के गर्भवती रानी देवी सहित अन्य महिलाओं के अलावा वृद्ध पुरुष लहादेव पासवान, सहदेव पासवान एवं कुलानंद पासवान को जमकर लाठी बरसा कर घायल कर दिया। वहीं चौकीदार शिबू पासवान एवं उनके भतीजे को भी दूसरे पक्ष से मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया है। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज में चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।

जनगणना को लेकर प्रशिक्षण

पलासी (अररिया), : प्रखंड के उच्च विद्यालय पलासी में आगामी जनगणना के तहत होने वाले समाजिक आर्थिक तथा जातिगत जनगणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विकास मित्र, न्याय मित्र, कचहरी सचिव, आंगनबाड़ी सेविका व एसएएमएस ने भाग लिया। शिविर में एमटी के रूप में मो. अरशद हसन, मो. मुनहाज व इम्तियाज आलम मौजूद थे। शिविर में प्रशिक्षकों ने जनगणना संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस क्रम में जनगणना कर्मियों को जनगणना के दौरान सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस क्रम में एमटी मो. नोमानी ने बताया कि जनगणना कार्य में 12 प्रगणक 23, परवेक्षक तथा 5 एमटी को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

नेत्र अस्पताल को लेकर बुद्धिजीवियों में छिड़ी बहस


फारबिसगंज (अररिया) : पिछले करीब तीन दशक से गुमनामी के अंधेरे में पड़ा लायंस क्लब सेंट्रल का अर्धनिर्मित नेत्र अस्पताल अचानक चर्चा में आ गया है। दशकों से उपेक्षित इस खंडहरनुमा नेत्र अस्पताल भवन की असलियत दैनिक जागरण द्वारा सामने लाये जाने के बाद आम लोगों में इसके अस्तित्व को लेकर बहस छिड़ गई है। हालांकि आम लोगों ने दैनिक जागरण द्वारा इस मामले को लगातार उठाये जाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहीं लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि फारबिसगंज में इस नेत्र अस्पताल को स्थापित किया जाना चाहिये, चाहे वह किसी क्लब, ट्रस्ट, संस्था या सरकार के द्वारा बनायी जाय। उन्हें तो एक बेहतर नेत्र अस्पताल चाहिये ताकि मरीजों को आंख के इलाज के लिये बाहर नहीं जाना पड़े और सभी तरह की सुविधाएं यहीं पर उपलब्ध हो जाये।
फारबिसगंज पुस्तकालय रोड निवासी व्यवसायी जय प्रकाश चौरसिया ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नेत्र अस्पताल के लिये उपयुक्त जमीन भी उपलब्ध है जिससे अस्पताल बनाने के दिशा में सकारात्मक बात है। श्री चौरसिया ने कहा कि समाजिक स्तर पर सभी को आर्थिक सहयोग करना चाहिए। वहीं व्यवसायी राजेश सिंह ने कहा कि इस मामले में स्थानीय सांसद विधायक ने भी इस अस्पताल के लिये न तो कोई प्रयास किया और न हीं नये सरकारी-गैर सरकारी नेत्र अस्पताल लगाने की पहल की। ऐसे में लायंस क्लब का प्रयास सराहनीय है। शिक्षक दिवाकर चौरसिया ने कहा कि लोगों को एक अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल चाहिये। चाहे इसे कोई क्लब, संस्था या सरकार बनाये। उन्होंने कहा कि वर्षो पूर्व यदि यह नेत्र अस्पताल बन गया होता तो लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा होता। वहीं शेयर ब्रोकर संतोष मिश्रा ने कहा पूरी तरह भुला दिये गये इस महत्वपूर्ण मामले को सामने लाकर दैनिक जागरण ने अच्छे पहल की है। साथ इस मुद्दे को लगातार जीवंत रखते हुए मंजिल तक पहुंचाने की भी अपील की। समाजसेवी मनोज सिंह ने कहा कि जमीन तथा भवन हस्तांतरण का मामला अधिक मायने नही रखता है यदि इसे पूरा करवाने वालों की मंसा सही हो और इच्छा शक्ति मजबूत हो। वहीं बैंक प्रबंधक दिवाकर साह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और सरकार को नेत्र अस्पताल पूरा करने के लिये पहल करनी चाहिये। बहरहाल लोगों ने नेत्र अस्पताल के पूरा होने की काफी उम्मीदें पाल रखी है। इसके बनने से कोसी-सीमांचल की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।

चिराग तले अंधेरा..


अररिया : एक कहावत है दीपक तले अंधेरा..। वार्ड संख्या 22 पर यह सटीक बैठती है। मुख्य बाजार वार्ड संख्या 22 अंतर्गत ही आता है। नगर परिषद कार्यालय से लेकर तमाम सरकारी कार्यालय इसी वार्ड में आते हैं। लेकिन जगह जगह टूटी फुटी सड़कें और उस पर जल जमाव यहां की पहचान बन गयी है। थोड़ी बारिस में भी समाहरणालय परिसर में जलकुंड जैसी स्थिति बन जाती है। लेकिन नप प्रशासन इस समस्या के प्रति अनभिज्ञ बना हुआ है। जबकि जिला प्रशासन के पास कोई फंड ही नहीं है। ऐसी परिस्थिति में यहां की समस्या दूर हो तो कैसे यह अहम सवाल बना हुआ है। आबादी वाले क्षेत्रों में नप के तहत कई सड़कों का निर्माण भी कराया गया, लेकिन आधा से अधिक सड़कें आज भी दशकों से विकास के लिए तरस रही है। नप कार्यालय के पीछे डीडीसी आवास होते हुए एसडीओ कार्यालय तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर है। इस वार्ड में कई सरकारी कार्यालय होने के कारण साफ सफाई की स्थिति तो सुदृढ़ है लेकिन वह भी कार्यालय क्षेत्र तक ही सीमित है। अंदर जाते ही कूड़े कचरे का अंबार सब पोल खोल कर रख देता है। दो हजार से अधिक आबादी वाले इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या 701 है। जिनमें 218 एपीएल और 105 परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। वार्ड में 21 लोगों को अंत्योदय योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। इस वार्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र भी चलाया जा रहा है। इसी वार्ड के पूर्व चेयरमैन अंजनी जायसवाल के पति श्याम जायसवाल वार्ड की कमान संभाल रहे हैं। अपनी पत्‍‌नी के कार्यकाल में वार्ड के विकास के लिए कई कार्य भी किए लेकिन कई महत्वपूर्ण विकास के लिए आज भी वार्ड वासियों की नजर उन पर टिकी हुई है।
क्या कहते हैं वार्डवासी:-
वार्डवासी राजू गुप्ता बताते हैं वे लोग व्यापारी हैं। आशा के अनुरूप काम नहीं हो पाया है। वहीं बगल की विधवा रतन माला देवी कहती हैं कि वार्ड पार्षद को पेंशन योजना में शामिल करवाने के लिए कई बार कह चुकी हैं लेकिन अभी तक यह लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।
प्रो. सीएम चौधरी का कहना है कि वार्ड में टूटे फुटे सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए। जबकि बगल के ही श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि वे लोग टैक्स तो देते हैं लेकिन सुविधा उस हिसाब से नहीं मिल पाती है। उन्होंने यह भी बताया शहर में यही एक वार्ड ऐसा है जहां एक भी ट्यूबवेल नहीं लगाया गया है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद:- वार्ड पार्षद श्याम जायसवाल का कहना है कि जिस उम्मीद के साथ वार्ड के मतदाताओं ने कमान उन्हें सौंपी थी उस पर वह खरा उतरने का भरसक प्रयास किये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड की दयनीय स्थिति को देखते हुए दो वर्ष के अंदर करीब एक करोड़ की लागत से विकास का कार्य किया गया है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के बाद नये अध्यक्ष उनके साथ भेदभाव की नीति अपना रखी है। ताकि उसे दरकिनार किया जा सके। लेकिन वार्डवासियों का सहयोग उनके साथ है।

डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण


अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय तथा डीसीएलआर कार्यालय अररिया का निरीक्षण किया। पूर्व निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम को ले दोनों कार्यालयों के स्टाफ टाइम पर आफिस पहुंचे थे। डीएम श्री सरवणन बुधवार को सवा ग्यारह बजे एसडीओ कार्यालय पहुंचे तो अचानक सभी कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
उन्होंने एसडीओ कार्यालय में समाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी संचिका का गहन अध्ययन किया। डीएम ने भूमि बंदोबस्ती का भी अभिलेखों को जांचा। उन्होंने पलासी प्रखंड के मोटेशन की संचिका देख कर एसडीओ को कई निर्देश दिया।
वहीं दूसरे पहर में डीएम डीसीएलआर कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने भू-विवाद, मोटेशन आदी की जांच की। निरीक्षण के वक्त एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम, एडीपीआरओ वाई के लाल आदि मौजूद थे।

रेल सुविधाओं को ले लड़ेंगे संसद से सड़क तक: सांसद


अररिया : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि अररिया गलगलिया रेल लाइन निर्माण के लिए धन का प्रावधान करने तथा जिले के तीन स्टेशनों को माडल स्टेशन बनाने के लिए रेल मंत्री को बधाई , लेकिन लंबित मांगों की पूर्ति के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने इस इलाके में अररिया से गलगलिया व जलालगढ़ से किशनगंज नई रेल लाइन निर्माण के लिए पैसों का प्रावधान कर दिया है, जिससे इस इलाके की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी है। इसके लिए रेल मंत्री को बधाई, लेकिन अन्य मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जिले में रेल सुविधाओं की मांग वे पहले भी उठाते रहे हैं, अब सोमवार से रेल बजट पर होने वाली चर्चा में भाग लेकर इन्हें विस्तार से उठायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में फारबिसगंज, सिमराहा व जोगबनी को माडल स्टेशनों में शामिल किया गया है तथा अररिया गलगलिया लाइन के लिए 532.87 करोड़ एवं बथनहा से नेपाल लाइन निर्माण के लिए 241.52 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जलालगढ़ किशनगंज लाइन निर्माण के लिए भी राशि दी गयी है। यह स्वागत योग्य है। लेकिन अररिया सुपौल सहित कई अन्य योजनाओं को छोड़ दिया गया है। जिसके लिए लड़ाई जारी रहेगी।

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल



कुर्साकांटा (अररिया) : कुआड़ी-सीसाबाड़ी मार्ग पर एक ट्रैक्टर असंतुलित हो जाने के कारण बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें सड़क पर बैठे सीसाबाड़ी निवासी रूप लाल सरदार की पत्‍‌नी ललिता देवी, भोलू सरदार की पत्‍‌नी अकलीया देवी एवं बैद्यनाथ सरदार की आठ वर्षीय पुत्री बबली कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी। बताया जाता है कि एक बकरी के बच्चे को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर ड्राइवर श्याम सिंह गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रैक्टर एक घर में घुस गया। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया भेज दिया। गाड़ी मालिक सीसाबाड़ी निवासी बुलबुल सिंह बताये गये हैं। 

गरमा मूंग प्रोत्साहन योजना के तहत शिविर का आयोजन

सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को गरमा मूंग प्रोत्साहन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों ने पंप सेट नहीं मिलने व मसूर दाल का उत्पादन ठंड से नहीं होने के कारण किसानों ने हंगामा भी मचाया। इधर अररिया से आये कृषि परामर्शी रजनी कुमारी ने आक्रोशित लोगों को शांत किया। इस प्रोत्साहन योजना के तहत 90 प्रतिशत का अनुदान मूंग बीज व राइजोबियम कीट युक्त में किसानों को वितरण किया गया। बुधवार को लगभग 100 किसानों के बीच बीज व कीट वितरण किया गया। जिन्हें बीज नहीं मिल पाया उन्हें डीलरों के माध्यम से वितरण किया जायेगा। मौके पर बीडीओ केके सिन्हा, सीओ एसके पांड,े प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय विश्वास, विषय वस्तु विशेषक विरेन्द्र प्रसाद, इंदू भूषण, विशाल आनंद, किसान सलाहकार, अवधेश कुमार साह, उमेश कुमार यादव, गजेन्द्र कुमार मंडल, पूर्व मुखिया विष्णु देव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे। 

मूंग की खेती मृदा संरक्षण व रसायनिक गुणों में वृद्धि में सहायक


अररिया : कृषि प्रधान जिला अररिया में मूंग की खेती काफी लाभदायक साबित हो सकती है। सरकार ने इस ओर काफी ध्यान दिया है। जिले के 16839 एकड़ भूमि में लगाने के लिए कृषि विभाग ने किसानों के बीच वितरित करने के उद्देश्य से 1355 क्विंटल मूंग का बीज अररिया को उपलब्ध कराया है। मूंग गुणवत्ता वाला प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है।
क्या कहते हैं चिकित्सक-चिकित्सकों की मानें तो मूंग में 25 प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है। इसे दाना के रूप में दाल, भूना तला दाल, हलवा, मिठाई के दाल का विविध व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। अररिया के चिकित्सक डा. आकाश कुमार राय व डा. सुदर्शन झा की माने तो मूंग के दानों को अंकुरण के बाद खाया जाय तो शरीर में अच्छी मात्रा में विटामीन सी बन जाता है। उनके अनुसार इसमें रिवोफ्लेविन एवं थायामिन भी काफी बढ़ जाता है जो बेहद पोष्टिक नाश्ता हो जाता है।
कैसे करें मूंग की बुआई:- मूंग के बुआई का समय 15 मार्च से 10 अप्रैल के बीच का है। बुआई के 12 घंटे पूर्व उचित राइजोवियम कल्चर के चार पाकेट प्रति हेक्टेयर में लगाने वाले बीज के दर से 10 प्रतिशत गुड़घोल मिलाकर कर लेने से उपज में 15 से 20 फीसदी तक वृद्धि होती है। बुआई के समय खेतों में नमी की मात्रा होनी चाहिए। बुआई के 30-35 दिनों के बाद नमी की कमी होने पर हल्की सिंचाई करनी चाहिए। जब फसल फूल की अवस्था में हो तो सिंचाई न करें।
बुआई से पूर्व खेतों में 35 किलों यूरिया व 250 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट प्रति हेक्टेयर दिया जाना चाहिए तथा रोपण के समय कतार से कतार की दूरी 25 सेमी रखना है।
कौन-कौन उन्नत प्रभेद का है बीज:-
मूंग की खेती के लिए ऐसे तो बाजारों में दर्जनों प्रजातियों की बीज मिलती है। परंतु जिला कृषि विभाग की माने तो उन्नत प्रभेद की पूसा विशाल, सम्राट, एसएमएल-668, टी-44, सोना, पीएस-16 अच्छे प्रभेद हैं। इस नस्ल के बीज प्रयोग करने पर 60 से 75 दिनों में 9-18 क्विंटल मूंग प्रति हेक्टेयर का पैदावार होगा।
कैसे करेंगे पौधा संरक्षण:-
मूंग में पीत चितेरी एवं पीत मोजेक रोग का प्रकोप होता है। खेत में एक भी पौधे जैसे ही दिखे तुरंत उसे खेत से उखाड़ नष्ट कर दें। तुरंत मोटा सिस्टाक्स नामक दवा 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 600-800 लीटर पानी में घोलकर पंद्रह दिनों के अंतराल पर छिड़काव करनी चाहिए। इससे बचाव हेतु रोग रोधी किस्म जैसे पूसा विशाल की खेती करें। देशी मूंग के किस्म में इस रोग का प्रकोप ज्यादा होता है पत्र मुड़न रोग एवं पत्र कुंचन रोग के लक्षण दिखने पर भी दवा का छिड़काव करें।
16939 एकड़ के लिए 1355 क्विंटल बीज प्राप्त:-
विभाग ने जिले में 16839 एकड़ भूमि में लगाने के लिए 1355 क्विंटल मूंग का बीज उपलब्ध कराया है। जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड को 186 क्विंटल, फारबिसगंज 199 क्विंटल, नरपतगंज 180 क्विंटल, रानीगंज 110 क्विंटल, भरगामा 124 क्विंटल, जोकीहाट- 168 क्विंटल, पलासी- 131 क्विंटल, सिकटी- 87 क्विंटल तथा कुर्साकांटा को 81 क्विंटल बीज मिला है।
क्या कहते डीएओ:- जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने कहा कि मूंग की खेती किसानों के लिए लाभदायक है। हरा चारा के रूप में यदि इसका व्यवहार किया जाए तो दुधारु पशुओं के दूध उत्पादन में काफी वृद्धि होगी।

रेफरल अस्पताल जोकीहाट को मिलेगी एफआरयू सेवा


जोकीहाट(अररिया) : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति रेफरल अस्पताल जोकीहाट को फ‌र्स्ट रेफरल यूनिट वाली सुविधा प्रदान करेगी जिससे रोगियों को एक सौ बेड की सुविधा उप्लब्ध हो जायेगीे। साथ-साथ ब्लड बैंक, रेडियोलॅाजी,
अल्ट्रासाउण्ड, इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं अन्य सुविधा भी उप्लब्ध होगी। इस सिलसिले में स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि एफ आरयू सुविधा उप्लब्ध होने से जोकीहाट पलासी के लोगों को सदर अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होने बताया कि रेफरल में फिलहाल तीस बैड ही उपलब्ध है। एफआरयू यूनिट के तहत शिशु रोग विशेषज्ञ,सर्जन,एनेस्थेसिया आदि की सुविधा रोगियों को मिलेगी। ब्लड बैंक नहीं रहने से ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।

मुआवजा नहीं मिलने से किसान आंदोलन के मूड में


जोकीहाट(अररिया) : एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक केसर्रा व सिसौना पंचायत के किसानों को गेहूं फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है। केसर्रा व सिसौना के दर्जनों किसानों ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर मुआवजा राशि नही मिली तो सैंकड़ों पीड़ित किसान प्ररवंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगें। किसानों का कहना है कि जिन पंचायतों में कम नुकसान हुआ है उस पंचायत में पहले राशि वितरण कर दी गई। जबकि उक्त पंचायतों में ओलावृष्टि से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ था लेकिन अबतक हमें मुआवजा राशि नहीं मिली। किसानों ने बताया कि बाध्य होकर हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा क्योंकि बीडीओ साहब केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं देते।

लीड: रेल बजट ने डाला यात्रियों की जेब पर डाका


अररिया : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी द्वारा बुधवार को संसद में प्रस्तुत रेल बजट ने जहां रेल युजर्स को निराश किया है वहीं, भाजपा ने इसे अब तक का सबसे घटिया रेल बजट बताया है। जदयू ने रेल बजट को जर्जर व शंटिंग यार्ड में पड़े खाली डिब्बे की संज्ञा दी है।
रेल बजट को लेकर बुधवार को हर आम ओ खास की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी। महंगाई की मार से पहले से ही त्रस्त आम जन यह मानते हैं कि रेल मंत्री ने जनता की जेब पर 'डाका' डाल दिया है। रेल भाड़े में बढ़ोतरी कहीं से उचित नहीं।
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन ने कहा कि यह रेल बजट अब तक का सबसे खराब है, क्योंकि इसमें आम जन के हित का ख्याल नहीं रखा गया है। रेल किराये में वृद्धि पूरी तरह नाजायज है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़ाई जारी रहेगी।
पूर्व विधायक जनार्दन यादव ने रेल बजट को दिशाहीन व गरीब विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय इस इलाके में कई रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दे चुका है। इन सब पर इस बार काम चालू होने की उम्मीद थी, लेकिन एकाध को छोड़कर कोई उम्मीद पूरी नहीं हुई।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण झा ने कहा कि भाड़े में बढ़ोतरी कहीं से जायज नहीं है। इस बजट से काम की तलाश में प्रवास पर जाने वाले युवाओं की जेब ढीली हो जायेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि संपूर्ण देश कांग्रेस के कुशासन से महंगाई की मार झेल रहा है, अब रेल भाड़े में वृद्धि से यह मार चौतरफा हो गयी है।
जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि संप्रग सरकार का रेल बजट शंटिंग यार्ड में पड़े बेकार व खाली पड़े जर्जर डिब्बे की तरह है, जिससे जनता का कोई भला नहीं होने वाला।
व्यवसायी शांति लाल जैन ने कहा कि रेल बजट विकास विरोधी व जन विरोधी है, क्यों कि भाड़े में वृद्धि की मार सीधे आम जन पर पड़ेगी।
शिक्षा क्षेत्र से जुड़े तुफैल अहमद ने कहा कि आज जब बिहार में शिक्षा क्रांति आ रही है, वैसे में रेल बजट में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग से प्रावधान किया जाना चाहिए था। वहीं, व्यवसायी वरुण जायसवाल ने रेल बजट की आलोचना करते हुए इसे बेकार बताया। उन्होंने कहा कि रेल भाड़ा में बढ़ोतरी समझ से परे है। समाजसेवी पारसचंद भारती ने कहा कि यह रेल बजट मंहगाई व आम जनता की तकलीफें बढ़ाने वाला है। वहीं, अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.एमपी सिंह ने कहा कि इस रेल बजट में छात्रों व युवाओं की घोर उपेक्षा की गयी है तथा नई परियोजनाओं को टेकअप नहीं किया गया है। बजट बासी व घटिया है।
फारबिसगंज से हप्र के अनुसार रेल बजट पर यहां के लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुछ ने जहां बजट से महंगाई की मार बढ़ने की आशंका जताई है वहीं कईयों ने इसे संतुलित बजट बताया है।
रेलमंत्री द्वारा सभी श्रेणियों की यात्रा भाड़ा में प्रति की मीटर दो से तीस पैसे तक की वृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तमाल सेन, विक्रम अग्रवाल, जगदीश विराजी, अरविंद गोयल, शाहजहां साद आदि ने बताया कि यात्री भाड़े में वृद्धि का भारत मध्यम वर्ग के लोगों पर अधिक पड़ेगा। उनके अनुसार यात्री भाड़े में तो बढ़ोत्तरी कर दी जाती है, लेकिन इस क्षेत्र से चलने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव रहता है। यहां उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री द्वारा प्रस्तावित यात्री भाड़ा लागू होने पर फारबिसगंज से पटना स्लीपर श्रेणी में करीब 15 रुपये एवं दिल्ली के लिए करीब साथ रुपए एवं दिल्ली के लिए करीब साठ रुपये अधिक लगेंगे। जबकि फारबिसगंज से दिल्ली तक एसी-थ्री में लगभग 135 रुपए अधिक भाड़ा लगेगा।
वहीं डीआरयूसी सदस्य विनोद सादगी एवं बच्छराज राखेचा सहित कई लोगों ने बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि रेलवे जिस आर्थिक संकट से जुझ रहा था उसे उबारने के लिए इस बजट के प्रस्तावित प्रावधान स्वागत योग्य है। उन्होंने बजट में रेल की सर्वागीण सुरक्षा हेतु प्रस्तावित रेलवे सेफरी आथोरिटी के गठन का भी स्वागत किया।
कुल मिलाकर सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने रेल बजट को निराशाजनक ही करार दिया।

ट्रक की ठोकर से महिला की मौत


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज-सरसी मुख्य मार्ग पर बुधवार को गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक की ठोकर से कालाबलुआ गांव के निकट साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान छतियौना ग्राम वासी सूर्यानंद साह की पत्‍‌नी सोहेदा देवी के रूप में हुयी है। उक्त ट्रक भी आगे जाकर पलट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सोहेदा देवी अपने भतीजा रजबैली ग्राम वासी बेलचंद्र साह के पुत्र सुरेन्द्र कुमार के साथ रजबैली गांव से साइकिल के पीछे बैठ कर आ रही थी। कालाबलुआ नहर के समीप पहुंचने पर रानीगंज से सरसी की ओर आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक ने साइकिल को पीछे से ठोकर मार दी जिससे साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और साइकिल पर सवार सोहिदा देवी सड़क पर गिर गयी। तथा ट्रक का पहिया उसके उपर से होकर गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जेएच- 12बी/1002 ट्रक पर इंडेन गैस का खाली सिलेंडर लोड था। इस घटना में ट्रक का भी संतुलन बिगड़ गया और घटनास्थल के पास हीं वो पलट गया। घटना में साइकिल चला रहा सुरेन्द्र कुमार बाल-बाल बच गया।

दो घर राख

कुर्साकांटा: बुधवार की सुबह लगभग दस बजे रसोई घर में लगी अचानक आग से प्रखंड के डरहा पिपर निवासी राम विलास पासवान के दो घर जलकर राख हो गये। घर में रखे चार मन पाट, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग दस हजार की संपत्ति का नुकसान हो गया। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा अंचला कार्यालय को दे दी गयी है। 

विषाक्त भोजन खाने से पांच दर्जन लोग बीमार


रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के बगुलाहा पंचायत अंतर्गत घरबन्धा गांव में विषाक्त भोजन खाने से मंगलवार की रात महादलित समुदाय के लगभग पांच दर्जन से अधिक लोग डायरिया का शिकार हो गये। सभी पीड़ितों का इलाज गांव के ही एएनएम पूनम देवी द्वारा किया गया है। जबकि रानीगंज रेफरल अस्पताल से इलाज के लिए चिकित्सकों के साथ भेजी गयी एंबुलेंस रास्ता में ही खराब हो गयी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को घरबन्धा गांव में गोपाल ऋषिदेव के घर शादी के उपलक्ष्य में आयोजित भोज में गांव के लोगों ने भोज खाया था। लेकिन रात के बाद उनलोगों की अचानक तबियत बिगड़ गयी तथा डायरिया के शिकार हो गये। शिकायत मिलने पर गांव में पदस्थापित एएनएम पूनम देवी पीड़ित लोगों का इलाज कर रही है। सूचना पाकर रानीगंज रेफरल अस्पताल से संसाधनों के साथ चिकित्सक डा. आरएन प्रजापति घरबन्धा गांव रवाना हुए हैं। सड़क पर मिट्टी भराई होने के कारण एंबुलेंस को गांव पहुंचने में काफी कठिनाई झेलनी पड़ी।

बंदर का उत्पात जारी, फिर दो बच्चों को काटा


कुसियारगांव (अररिया) : क्षेत्र में लावारिस बंदर का उत्पात जारी है। बंदर ने बुधवार को एक बार फिर जयप्रकाश नगर के एक घर में घुसकर दो बच्चों को काट लिया जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज कर रहे प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखलेश शर्मा ने बताया कि एक बच्चे को ज्यादा जख्मी है।
घायलों में गैयारी के 5 वर्षीय शनि कुमार शामिल है जो अपने रिस्तेदार के घर जय प्रकाश नगर आया था। उसी मोहल्ले में वार्ड नं. 9 निवासी महेन्द्र पासवान की पुत्री शांता कुमारी को भी बंदर ने काट खाया। बताया गया है कि महेन्द्र पासवान ने बंदर को पकड़ रखा है पर समाचार प्रेषण तक वन विभाग के कोई कर्मी जय प्रकाश नगर नही पहुंच पाये थे। जबकि मंगलवार को भी रानीगंज प्रखंड के खरहट गांव में लगभग एक दर्जन बच्चों को बंदर ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।

स्कूल की छत से गिरकर छात्रा घायल


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मध्य विद्यालय करबलाधत्ता में मंगलवार को विद्यालय की छत से फिसलकर एक छात्रा नीचे जमीन पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में छात्रा को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पलासी पंचायत निवासी छात्रा नीलम कुमारी आठवीं कक्षा की छात्रा है। इधर छात्रा के अचानक छत से गिर जाने से विद्यार्थियों मे काफी भय हो गया जिन्हे बाद में समझा-बुझाकर शांत किया गया। गौरतलब है कि जर्जर भवन में चल रहे उक्त विद्यालय में दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।

कोई लौटा दे मेरे राकेश व रानी को



जानकीनगर (पूर्णिया) : परिवार में मासूम बच्चों के खोने का गम क्या होता है, यह कोई लालमुनि देवी, अनिता देवी से पूछे। रानी कुमारी का विवाह तय हो चुका था। 15 वर्षीय राकेश की भलमनसाहत, विन्रमता, आज्ञाकारिता आदि मानवीय गुणों की सभी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला मृतक राकेश पढ़-लिखकर जिंदगी की ऊंचाईयों को छूना चाहता था, किंतु होनी को कौन टाल सकता है? परिवार में नरेंद्र की पत्‍‌नी अनिता देवी, नरेंद्र की 75 वर्षीय मां लालमुनि देवी सहित सभी महिलाएं अपने कलेजे को पीट-पीटकर चीत्कार करती रही। सैंकड़ों लोगों की भीड़ से कहती रही कोई लौटा दे मेरे जिगर के टुकड़ों को। मासूम बच्चों को खोने का गम वे सहन नहीं कर पा रही है। भावावेश में बोलती चली जा रही है, अब केकरा सहारे ई जिंदगी कटतै, बुझा गैले दीया। यह सुननेवालों का भी कलेजा छलनी कर देता है। बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत बाद मृतक के घर का ऐसा ही मार्मिक दृश्य देखने को मिला। 14 मार्च की सुबह ने उनके अरमानों को भी तार-तार कर दिया। परिजनों की आंखों से टपकते आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था। जितेंद्र व नरेंद्र तथा हरेंद्र की बदहवास पत्‍‌नी चीत्कार कर कहती रही, आब रानी की शादी का अरमां रखले रह गैले, हो बाबू। परिजनों का दर्द छिपाते नहीं छिप रहा था। पूरा माहौल गमगीन है। संवेदन शून्य भाव से घर आते पड़ोस की महिलाओं व अन्य लोगों को देखकर सभी फफक-फफक कर रोने लगते हैं। 

फसल क्षति

फारसिबगंज: प्रखंड के अड़रहा पंचायत निवासी किसान राजू मंडल ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर उनके खेत में लगे मक्का की फसल को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा क्षति पहुंचाने की शिकायत करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगायी है। 

दवा का अभाव

फारसिबगंज: फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में सर्पदंश की दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दवा के अभाव के कारण कभी-कभी मरीजों के जान पर बन आती है। बताया जाता है कि पिछले कुछ महीनों से सर्पदंश की दवा उपलब्ध नहीं होने की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मरीजों को दी जाती है। 

पोशाक राशि वितरित

अररिया : समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर सोमवार को पोशाक राशि वितरित की गई। नगर परिषद के आजाद नगर वार्ड नं. 20 स्थित केन्द्र सं. 335 पर कुल 40 बच्चों को नकद 250 रु. प्रति बच्चा वितरित किया गया। इस मौके पर केन्द्र की सेविका यासमीन बेगम, सहायिका रेहाना खातुन, समाज सेवी गुड्डू खां एवं तनवीर आलम के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। वार्ड पार्षद फरीदा खातुन ने अभिभावकों से आग्रह कि इस राशि से अपने बच्चों का पोशाक जरूर बनवाएं अन्यथा उन्हें अन्य योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। 

सेवानिवृत डीओ का निधन

अररिया : अररिया स्थित चित्रगुप्त नगर निवासी भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत विकास पदाधिकारी मो. नजीर अहमद का हृदय गति रूकने के कारण सोमवार को निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे। उनके निधन पर जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पूर्व जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम, पूर्व मंत्री अजीम उद्दीन, अफरोज आलम, प्रो. रकीब अहमद, मो. मोहसीन, सदरे आलम आदि ने शोक व्यक्त किया है। 

एटीएम सुविधा नहीं रहने से खाताधारी परेशान


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों की एटीएम नहीं खुलने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बैंक आफ बड़ौदा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में एटीएम की सुविधा मौजूद नहीं है। जिस कारण खासकर व्यापारियों को खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सभी शाखाओं के कोर बैंकिंग की सुविधा से जुड़े रहने के बावजूद एटीएम की सुविधा नहीं मिलने से लोगों में क्षोभ व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज में पदस्थापित सेंट्रल बैंक एवं बैंक आफ बड़ौदा में लगभग करीब 29000 ग्राहक हैं। यही नहीं इन सभी शाखाओं में प्रतिदिन लाखों रुपया की जमा निकासी भी की जाती है। इसके बावजूद नपरतगंज में एटीएम की सुविधा नही होना समझ से परे है।
क्या कहते हैं खाताधारी:
सेंट्रल बैंक के खाताधारी अशोक भगत, रवि शंकर राय, जागेश्वर राय, नित्यानंद सिंह, जय प्रकाश यादव, मो. एहसान, मो. मुस्ताक, मो. इसराइल, कलानंद यादव, राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र गुप्ता, मनोज देव, देव कुमार सिंह एवं बैंक आफ बड़ौदा का खाताधारी अजय कुमार, रुपेश यादव, अशोक राय, जगदीश प्रसाद, रामू साह, बिरेन्द्र यादव आदि ने बताया कि जो काम बीस से तीस मिनट में होना चाहिए उसी काम में चार से पांच घंटे लग जाते हैं बावजूद काम हो जाने की गारंटी नहीं रहती है।

Wednesday, March 14, 2012

पाईप लाईन पुराना, नगर वासी शुद्ध पेयजल से वंचित


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के लोगों को शुद्ध पेयजल का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। पीएचईडी द्वारा स्थापित एक लाख गैलन क्षमता वाले जलमीनार का लाभ अब आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जनसंख्या के हिसाब से यह क्षमता भी काफी कम है। साथ ही यहां का नल सिस्टम काफी पुराना है जिससे शुद्ध जल लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। नगरवासी आयरन युक्त पानी का सेवन करने को विवश हैं तथा धीरे धीरे रोगों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। नगर के लगभग इलाके में लोग आयरन वाले पानी का इस्तेमाल करने को विवश हैं। सरकार एवं विभाग द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का अश्वासन फिसड्डी साबित हो रहा है। करीब सत्तर के दशक में स्थापित जलमीनार पानी का इस्तेमाल बस घर व वाहनों की सफाई तक ही सीमित रह गया है। अशुद्धता के कारण आम लोग उक्त पानी का इस्तेमाल पेय जल के रूप में नहीं कर पा रहे हैं। नगर के प्राय: इलाकों में वर्षो पूर्व लगे पाइप लाइन ध्वस्त हो चुके हैं। जंग के हवाले होने वाले पाइप लाइन से निकलने वाला जल कितना शुद्ध हो सकता है इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां के लगभग पाइप लाइन खराब हो चुके हैं, वहीं नगर के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये नल भी वर्षों से बेकार पड़े हुए हैं। रोजना 30 एच पीके मोटर से 1 लाख गैलन शुद्ध जल का उत्पादन करने वाले जलमीनार से एक दिन में प्रति व्यक्ति 40 लीटर जल उपलब्ध करवाने की बात विभागीय अधिकारी करते हैं। जबकि फारबिसगंज नगर की जनसंख्या लगभग 50 हजार है। इसके लिए यहां दो लाख गैलन जल की प्रतिदिन आवश्यकता है। लेकिन यहां पर स्थापित जलमीनार की क्षमता अब तक नहीं बढ़ाई गयी।
क्या कहते हैं नगर वासी:- मनोज ठाकुर का कहना है कि उन्हें मजबूरी वश लौहयुक्त जल का इस्तेमाल करना पड़ता है। पीएचईडी के जलमीनार का लाभ नगर वासियों को नहीं मिल पा रहा है। दिवाकर चौरसिया कहते हैं जलमीनार की पाइप लाइन वर्षो पूर्व बिछी थी किंतु देख रेख के अभाव में बेकार पड़ी हुई है, इससे निकलने वाला पानी पीने लायक नहीं है। गोपाल राय कहते हैं कि उनके वार्ड में दो दशक पूर्व तक पीएचईडी का नल लगा हुआ था किंतु अब उपलब्ध नहीं है। वे टयूबेल के पानी का ही प्रयोग अधिक करते हैं। गुड्डू कुमार का कहना है कि नगर में विभिन्न स्थानों पर चापाकल तो लगा दिखता है किंतु नल काफी कम नजर आते हैं। जबकि सार्वजनिक स्थलों पर नल का होना आवश्यक है। प्रताप नारायण मंडल कहते हैं कि आयरन युक्त जल के कारण जहां घर के समान यथा, कपड़ा, बर्तन आदि भी खराब हो जाते हैं, तो लोग का स्वास्थ्य कहां से ठीक रहेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी:- पीएचईडी के एसडीओ अमित कुमार कहते हैं यहां पर स्थापित जलमीनार 1960-65 के माडल पर अधारित है, जिसकी रोजाना क्षमता एक लाख गैलन तक है। कहते हैं कि फारबिसगंज क्षेत्र में आयरन की मात्रा जल में अधिक पाई जाती है। अन्य कोई और हानिकारक पदार्थ जल में नही होने की विभागीय जानकारी है। उन्होंने बताया कि 1 पीपीएम पर लीटर की आयरन मात्रा हानिकारक नहीं है किंतु इससे अधिक हानिकारक हो सकता है। फारबिसगंज के इलाके में इसकी मात्रा 1.1 पीपीएम तक है, जबकि कई इलाकों में इससे अधिक मात्रा भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि जल मीनार का लाभ उपभोक्ता उठा रहे हैं।
क्या कहते हैं चिकित्सक- डा. अजय कुमार का कहना है कि आयरन युक्त पानी के इस्तेमाल से पेट की कई बिमारियां होती है, वहीं हृदय रोग, खून की नली का जाम होने जैसी समस्या से लोग ग्रसित हो जाते हैं। खून की नली खराब होने की भी संभावना प्रबल हो जाती है। कहा कि आयरन युक्त पानी को अशुद्ध पानी के श्रेणी में रखा गया है। कहा कि खासकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में पेट बीमारी की समस्या अधिक देखने को मिल रही है।