Wednesday, March 14, 2012

गाछी टोला जाने को आज भी नहीं बन पायी सड़क

बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह गाछी टोला जाने को आज भी सड़क नहीं बन पायी है। गांव वासी पगडंडी के सहारे आने जाने को विवश हैं। सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासी मो. मुख्तार, फटकन, वली मुहम्मद आदि बताते हैं कि चुनाव के समय प्रत्याशी सड़क बनवाने का आश्वासन देकर चुनाव जीत लेते हैं, परंतु उसके बाद कोई सुधि लेने नहीं आता है। ग्रामीण एक बार फिर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाये हुए है। इस अल्पसंख्यक बहुल मुहल्ले में अधिकांश गरीब व मजदूर तबके के लोग रहते हैं। अधिकांश पुरूष दिल्ली, पंजाब में मजदूरी करते हैं। जबकि उनकी पत्‍‌नी दिन भर खेतों में काम कर अपनी जीविका चलाती है। लेकिन सड़क के अभाव में उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो जाती है। 

0 comments:

Post a Comment