Wednesday, March 14, 2012

गायत्री परिवार की गोष्ठी


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज गायत्री परिवार की एक बैठक द्विजदेनी विद्यालय परिसर में लीला नंद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें आचार्य पंडित राम शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन एवं आगामी वर्ष के विभिन्न आयोजनों को लेकर पूर्णिया गायत्री पीठ से पधारे प्रदीप पांडेय, मायाकांत झा एवं डा. राजनन्दन सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारियां परिवार को दी। उन्होंने बताया कि आगामी 27 से 30 अप्रैल 2012 तक द्विजदेनी विद्यालय में ही हरिद्वार के पंडित पोतदार के द्वारा श्री महाभागवत पुराण का कथा-वाचन किया जायेगा। इसके साथ ही छोटी-छोटी टोली बनाकर एवं गांव-गांव जाकर दीप यज्ञ प्रवचन तथा भोला पुस्कालय के द्वारा नवयुक के आगमन के संबंध में लोगों को बताया जायेगा।
बैठक में रमेश मेहता, हिमालय शमसेर, विनोद कुमार तिवारी, इंद्रानंद दास, शारदा देवी, पशुपति गुप्ता, प्रेरणा कुमारी, विनोद दास, गोविंद मेहता, तारानंद मंडल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment