रानीगंज (अररिया) : रानीगंज-सरसी मुख्य मार्ग पर बुधवार को गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक की ठोकर से कालाबलुआ गांव के निकट साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान छतियौना ग्राम वासी सूर्यानंद साह की पत्नी सोहेदा देवी के रूप में हुयी है। उक्त ट्रक भी आगे जाकर पलट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सोहेदा देवी अपने भतीजा रजबैली ग्राम वासी बेलचंद्र साह के पुत्र सुरेन्द्र कुमार के साथ रजबैली गांव से साइकिल के पीछे बैठ कर आ रही थी। कालाबलुआ नहर के समीप पहुंचने पर रानीगंज से सरसी की ओर आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक ने साइकिल को पीछे से ठोकर मार दी जिससे साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और साइकिल पर सवार सोहिदा देवी सड़क पर गिर गयी। तथा ट्रक का पहिया उसके उपर से होकर गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जेएच- 12बी/1002 ट्रक पर इंडेन गैस का खाली सिलेंडर लोड था। इस घटना में ट्रक का भी संतुलन बिगड़ गया और घटनास्थल के पास हीं वो पलट गया। घटना में साइकिल चला रहा सुरेन्द्र कुमार बाल-बाल बच गया।
0 comments:
Post a Comment