Wednesday, March 14, 2012

पोलियो को लेकर डीटीएफ की बैठक


अररिया : आगामी पल्स पोलियो राउंड की सफलता के लिए मंगलवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखिलेश शर्मा ने की। बैठक में पिछले राउंड की समीक्षा तथा वैक्सीनेटर से लेकर एमओआईसी की भागीदारी पर चर्चा हुई।
इस दौरान सामने आया कि जोकीहाट के एमओआईसी पिछले पांच-छह राउंड से पोलियो अभियान में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखिलेश शर्मा ने जोकीहाट के एमओआईसी को कड़ी फटकार लगाई। बैठक में ही जोकीहाट के एमओआईसी ने जवाब देते हुए कहा कि जोकीहाट में बहुत कठिनाई है। बैठक में राउंड की सफलता पर चर्चा हुई। इस अवसर पर डीपीएम रेहान अशरफ, डीटीएफ सदस्य डा. एस.आर. झा, डब्ल्यूएचओ के एसआरसी डा. विकास कोकारी, एसएमओ डा. अजीत, डा. जीएल शर्मा, यूनिसेफ एसएमसी नैय्यरूल आजम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment