Thursday, March 15, 2012

चौकीदार ने अपने हाथ में लिया कानून


नरपतगंज (अररिया) : चौकीदार नहीं ये हेवान है दरोगा बाबू ये बाते एक नही दर्जनों महिलाओं ने नरपतगंज थाना परिसर में बुधवार के दिन थानाध्यक्ष से कही। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना तामगंज के चौकीदार शिबू पासवान व उनके भतीजे उपेन्द्र पासवान ने की। जमीनी विवाद में कानून को अपने हाथ में लेकर अपने पड़ोस के दर्जन महिलाओं को शरीर के कामुक अंगों पर जमकर लाठी बरसायी। जिसमें एक रीना देवी महिला आठ माह की गर्भवती है। डा. निलेश प्रधान ने कहा एक्सरे रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तामगंज पंचायत के चौकीदार शिबू पासवान के पड़ोसी घर का एक टाटी खड़ा कर रहा था। जिसे शिबू पासवान ने रोका इस बात पर महिला से कहासूनी हो गई। उसके पश्चात कानून के रक्षक ग्रामीण चौकीदार शिबू खूद कानून को हाथ में लेकर अपने भतीजे उपेन्द्र के साथ पड़ोस के घर लाठी-फरसा के साथ हमला कर वार्ड सदस्य रेशमी देवी, रूबी, रेशमी, चून्नी, रीना, ललिता देवी, 80 वर्षीय ननकी देवी, आठ माह के गर्भवती रानी देवी सहित अन्य महिलाओं के अलावा वृद्ध पुरुष लहादेव पासवान, सहदेव पासवान एवं कुलानंद पासवान को जमकर लाठी बरसा कर घायल कर दिया। वहीं चौकीदार शिबू पासवान एवं उनके भतीजे को भी दूसरे पक्ष से मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया है। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज में चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।

0 comments:

Post a Comment