रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के बगुलाहा पंचायत अंतर्गत घरबन्धा गांव में विषाक्त भोजन खाने से मंगलवार की रात महादलित समुदाय के लगभग पांच दर्जन से अधिक लोग डायरिया का शिकार हो गये। सभी पीड़ितों का इलाज गांव के ही एएनएम पूनम देवी द्वारा किया गया है। जबकि रानीगंज रेफरल अस्पताल से इलाज के लिए चिकित्सकों के साथ भेजी गयी एंबुलेंस रास्ता में ही खराब हो गयी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को घरबन्धा गांव में गोपाल ऋषिदेव के घर शादी के उपलक्ष्य में आयोजित भोज में गांव के लोगों ने भोज खाया था। लेकिन रात के बाद उनलोगों की अचानक तबियत बिगड़ गयी तथा डायरिया के शिकार हो गये। शिकायत मिलने पर गांव में पदस्थापित एएनएम पूनम देवी पीड़ित लोगों का इलाज कर रही है। सूचना पाकर रानीगंज रेफरल अस्पताल से संसाधनों के साथ चिकित्सक डा. आरएन प्रजापति घरबन्धा गांव रवाना हुए हैं। सड़क पर मिट्टी भराई होने के कारण एंबुलेंस को गांव पहुंचने में काफी कठिनाई झेलनी पड़ी।
0 comments:
Post a Comment