नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को इंदिरा आवास का मेधा शिविर में कुल 19 पंचायतों के 985 लाभुकों के बीच करीब तीन करोड़ की राशि वितरित की गयी। इस शिविर में लाभुकों को अग्रिम के तौर पर प्रति लाभुक 30,000 हजार रूपया वितरित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी गिरवर दयाल ने लाभुकों को सख्त हिदायत दी देते हुए कहा कि आवास नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई होगी। बीडीओ ने बताया कि जो भी लाभुक जिनका पासबुक आ चुका है और वह शिविर में पासबुक नहीं ले पाये हैं उन्हें भी पासबुक वितरण कर दिया जायेगा। इस शिविर में कुल 1985 पासबुक लाभुकों के बीच बांटना था। परंतु 985 पासबुक ही शिविर में वितरित हो पाया है।
0 comments:
Post a Comment