फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ गांव निवासी वर्ग पांच की एक छात्रा के कथित अपहरण की बात झूठी निकली। उक्त छात्रा प्रेम प्रसंग में अपने शिक्षक के साथ भागी है। बुधवार को एसडीपीओ विकास कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, मझुआ पहुंच कर छात्रा की मां बीबी मशीम से पूछताछ की। इसके अलावा कथित अपहृत छात्रा गुलशन (काल्पनिक नाम) की सहेलियों से भी जानकारियां उक्त छात्रा का शिक्षक मन्नू मंडल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी मामले को लेकर घर में पिटाई के भय से प्रेमी शिक्षक के साथ छात्रा भाग गई। इस मामले में फिलहाली किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। छात्रा की मा बीबी मशीम ने मंगलवार को भाग कोहलिया निवासी ट्यूसन पढ़ाने वाले शिक्षक मन्नू मंडल सहित छह युवकों पर पुत्री के स्कूल से लौटने के क्रम में अपहरण कर लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। लड़की बरामदगी नही हो सकी है। जबकि पुलिस खोजबीन में जुटी है।
0 comments:
Post a Comment