Thursday, March 15, 2012

प्रसव कराने एडस पीड़ित महिला पहुंची अस्पताल


कुसियारगांव (अररिया) : एडस मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है। जिले के दसवां एड्स पीड़ित महिला प्रसव करवाने बुधवार को सदर अस्पताल अररिया पहुंची। हालांकि देर शाम तक पीड़िता दूसरी बार मां नही बन सकी थी। पीड़ित महिला कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र निवासी चंदन देवी (काल्पनिक नाम) है। बताया जा रहा है कि महिला दूसरी प्रसव करवाने अस्पताल पहुंची है, पीड़िता के परिजनों के मुताबिक पहले पति का देहांत हो जाने पर उसकी दूसरी शादी करवायी गयी थी।
इस संबंध में आरडीडी सह सिविल सर्जन डा. हुस्न आरा बेगम ने दूरभाष पर बताया कि ऐसे मरीजों के लिए सुरक्षित प्रसव करवाने का सारा इंतजाम यहां है और दवा भी। श्रीमती बेगम ने बताया कि अब तक सदर अस्पताल में चार प्रसव करवाया जा चुके हैं वहीं रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में पांच प्रसव हो चुका है। हालांकि इसका ट्रिटमेंट पूर्णिया से चल रहा है, पर अररिया के तमाम सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव करवाया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment