Wednesday, March 14, 2012

तीन वर्षो में पूरा नहीं हुआ सड़क निर्माण


भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय से महज सौ फीट की दूरी पर स्थित रामपुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सड़क पर मिट्टी भराई एवं आरसीसी पुल निर्माण तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। मामले के बाबत पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन को आवेदन प्रेषित किया है।
ग्रामीणों में मणिशंकर झा, सागर झा, बलराम झा, शशि मिश्र का आरोप है कि अभिकर्ता रोजगार सेवक तरुण कुमार उक्त सड़क में मिट्टी भराई के नाम पर 1 लाख 93 हजार 700 सौ रुपया का उठाव वर्ष 02.08.09 को कर चुकेहै। जबकि आरसीसी पुल के नाम पर 4 लाख 30 हजार राशि की उठाव कर ली गई है। बावजूद इसके आरसीसी पुल का निर्माण तो अभिकर्ता द्वारा किया गया। परंतु सड़क निर्माण तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है। हरीवंश झा का कहना है मामले को लेकर जिलाधिकारी समेत प्रखंड प्रशासन को आवेदन पूर्व में दिया गया। बावजूद आज तक उक्त सड़क की सुधी लेने की जहमत किसी ने नही ली है। जबकि अभिकर्ता तरूण कुमार का कहना है कि आरसीसी पुल का निर्माण कार्य पुरा कर लिया गया है। सड़क में मिट्टी भराई कार्य भी पूरा कर लिया गया है। आरोप बेबुनियाद है। वर्तमान मुखिया महेन्द्र मेहता का कहना है कि पूर्व मुखिया रामदेव सिंह एवं अभिकर्ता तरुण कुमार के द्वारा उक्त सड़क के नाम पर जमकर लूट-खसोट की गई है।

0 comments:

Post a Comment