Thursday, March 15, 2012

डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण


अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय तथा डीसीएलआर कार्यालय अररिया का निरीक्षण किया। पूर्व निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम को ले दोनों कार्यालयों के स्टाफ टाइम पर आफिस पहुंचे थे। डीएम श्री सरवणन बुधवार को सवा ग्यारह बजे एसडीओ कार्यालय पहुंचे तो अचानक सभी कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
उन्होंने एसडीओ कार्यालय में समाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी संचिका का गहन अध्ययन किया। डीएम ने भूमि बंदोबस्ती का भी अभिलेखों को जांचा। उन्होंने पलासी प्रखंड के मोटेशन की संचिका देख कर एसडीओ को कई निर्देश दिया।
वहीं दूसरे पहर में डीएम डीसीएलआर कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने भू-विवाद, मोटेशन आदी की जांच की। निरीक्षण के वक्त एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम, एडीपीआरओ वाई के लाल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment