कुर्साकांटा (अररिया) : 24वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा एवं ग्रामीणों के बीच समन्वय समिति की एक बैठक प्रखंड के प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पगडेरा में शुक्रवार को आयोजित की गयी। बैठक में एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर डीआईजी श्री सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी आम लोगों से अलग नहीं है। उन्हें आपके प्यार, स्नेह एवं सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि जवान वर्ष में सिर्फ 40-50 दिन ही अपने परिवार को समय दे पाते हैं जबकि शेष दिन सीमा एवं आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की कारगुजारियों पर काफी हद तक रोक लगा है। उन्होंने ग्रामीणों के साथ समन्वयक स्थापित करने के लिए 24वीं बटालियन के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रा रचना, कृष्णा एवं सीमा के स्वागत गान से हुआ। इस अवसर पर डा. विकास कुमार के नेतृत्व में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुपालकों के बीच दवाई वितरित किये गये। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने कमांडेंट एकेसी सिंह को समन्वय स्थापित करने के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य बैद्यनाथ मिश्र, मुखिया बिरेन्द्र दास, दयानंद यादव, जर्नादन यादव, ललन झा, मणि कुमार झा, बच्चे लाल मिश्र सहित सैकड़ों ग्रामीण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment