Thursday, March 15, 2012

पोशाक राशि वितरित

अररिया : समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर सोमवार को पोशाक राशि वितरित की गई। नगर परिषद के आजाद नगर वार्ड नं. 20 स्थित केन्द्र सं. 335 पर कुल 40 बच्चों को नकद 250 रु. प्रति बच्चा वितरित किया गया। इस मौके पर केन्द्र की सेविका यासमीन बेगम, सहायिका रेहाना खातुन, समाज सेवी गुड्डू खां एवं तनवीर आलम के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। वार्ड पार्षद फरीदा खातुन ने अभिभावकों से आग्रह कि इस राशि से अपने बच्चों का पोशाक जरूर बनवाएं अन्यथा उन्हें अन्य योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। 

0 comments:

Post a Comment