पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार की देखरेख में गरिमा महोत्सव के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद कृषि परामर्शी रजनी कुमारी, परियोजना उपनिदेशक नरेन्द्र कुमार ने कृषकों को मूंग की उन्नत खेती करने के तरीके, हरी खाद का प्रयोग, जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मौके पर बीडीओ अमिताभ, सीओ अरुण कुमार, कृषि सलाहकार, विजय शंकर, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। बीएओ प्रभात कुमार ने बताया कि कृषकों को मूंग का किट भी दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment