फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मध्य विद्यालय करबलाधत्ता में मंगलवार को विद्यालय की छत से फिसलकर एक छात्रा नीचे जमीन पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में छात्रा को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पलासी पंचायत निवासी छात्रा नीलम कुमारी आठवीं कक्षा की छात्रा है। इधर छात्रा के अचानक छत से गिर जाने से विद्यार्थियों मे काफी भय हो गया जिन्हे बाद में समझा-बुझाकर शांत किया गया। गौरतलब है कि जर्जर भवन में चल रहे उक्त विद्यालय में दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
0 comments:
Post a Comment