अररिया : अररिया का भवन प्रमंडल अपने कार्यो को लेकर काफी चर्चा में रहता है। चाहे विभाग के कार्यपालक अभियंता का डीएम द्वारा आहुत बैठकों से नदारद रहने का हो या फिर विकास कार्यो को लेकर। कार्य समाप्ति के उपरांत विभाग ने एक बार फिर निविदा निकालकर अपने को सबसे बड़ा साबित करने का प्रयास किया है। दरअसल व्यवहार न्यायालय परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से जिला जज कार्यालय भवन निर्माण का कार्य करीब एक माह से जारी है। वहां पर पहले से वर्षो पुराना विधि संघ भवन तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या-1 के न्यायालय भवन को करीब दो माह पूर्व ही तोड़कर गिरा दिया गया है तथा उसका मलवा आज भी वहां स्थल पर ही है। परंतु दिलचस्प बात तो यह है कि भवन प्रमंडल अररिया ने उक्त दोनों भवन को तोड़ने के लिए समाचार पत्रों में 8 मार्च को निविदा प्रकाशित कराया। इसका परिमाण बिक्री की तिथि 15 मार्च, निविदा प्राप्त व खोलने की तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई है। निविदा में निविदा खोलने का स्थान डीएम के जिला नियंत्रण कक्ष को भी दिखाया गया है। भवन प्रमंडल अररिया इससे पूर्व भी मंडल कारा के बाहरी क्षतिग्रस्त दीवार कचहरी हता में ईट सोलिंग, भवन मरम्मत आदि कार्यो को भी कराने के बाद ही टेंडर निकाला था। जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर कभी ध्यान नही देने के कारण ही शायद ऐसा हो रहा है। इधर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम एकबाल मंजियार ने कहा है कि निकाली गयी निविदा को निरस्त किया जायेगा।
Thursday, March 15, 2012
डीएम साहब! काम होने के बाद निविदा आमंत्रित करता है भवन प्रमंडल
अररिया : अररिया का भवन प्रमंडल अपने कार्यो को लेकर काफी चर्चा में रहता है। चाहे विभाग के कार्यपालक अभियंता का डीएम द्वारा आहुत बैठकों से नदारद रहने का हो या फिर विकास कार्यो को लेकर। कार्य समाप्ति के उपरांत विभाग ने एक बार फिर निविदा निकालकर अपने को सबसे बड़ा साबित करने का प्रयास किया है। दरअसल व्यवहार न्यायालय परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से जिला जज कार्यालय भवन निर्माण का कार्य करीब एक माह से जारी है। वहां पर पहले से वर्षो पुराना विधि संघ भवन तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या-1 के न्यायालय भवन को करीब दो माह पूर्व ही तोड़कर गिरा दिया गया है तथा उसका मलवा आज भी वहां स्थल पर ही है। परंतु दिलचस्प बात तो यह है कि भवन प्रमंडल अररिया ने उक्त दोनों भवन को तोड़ने के लिए समाचार पत्रों में 8 मार्च को निविदा प्रकाशित कराया। इसका परिमाण बिक्री की तिथि 15 मार्च, निविदा प्राप्त व खोलने की तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई है। निविदा में निविदा खोलने का स्थान डीएम के जिला नियंत्रण कक्ष को भी दिखाया गया है। भवन प्रमंडल अररिया इससे पूर्व भी मंडल कारा के बाहरी क्षतिग्रस्त दीवार कचहरी हता में ईट सोलिंग, भवन मरम्मत आदि कार्यो को भी कराने के बाद ही टेंडर निकाला था। जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर कभी ध्यान नही देने के कारण ही शायद ऐसा हो रहा है। इधर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम एकबाल मंजियार ने कहा है कि निकाली गयी निविदा को निरस्त किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment