पलासी: प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में शनिवार को बीडीओ अमिताभ की देखरेख में विशेष इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर वरीय उपसमाहत्र्ता रंजन चौहान, जीपीएस गणपति राम, पंचायत सचिव व अन्य मौजूद थे। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि शिविर में पीपरा विजवार, कनखुदिया, सुखसैना, मियांपुर व अन्य पंचायतों के लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment