कुसियारगांव (अररिया) : क्षेत्र में लावारिस बंदर का उत्पात जारी है। बंदर ने बुधवार को एक बार फिर जयप्रकाश नगर के एक घर में घुसकर दो बच्चों को काट लिया जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज कर रहे प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखलेश शर्मा ने बताया कि एक बच्चे को ज्यादा जख्मी है।
घायलों में गैयारी के 5 वर्षीय शनि कुमार शामिल है जो अपने रिस्तेदार के घर जय प्रकाश नगर आया था। उसी मोहल्ले में वार्ड नं. 9 निवासी महेन्द्र पासवान की पुत्री शांता कुमारी को भी बंदर ने काट खाया। बताया गया है कि महेन्द्र पासवान ने बंदर को पकड़ रखा है पर समाचार प्रेषण तक वन विभाग के कोई कर्मी जय प्रकाश नगर नही पहुंच पाये थे। जबकि मंगलवार को भी रानीगंज प्रखंड के खरहट गांव में लगभग एक दर्जन बच्चों को बंदर ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।
0 comments:
Post a Comment