अररिया : राशि प्राप्ति होने के बाद आगामी 17 मार्च को इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रखंडवार आयोजित इस शिविर में चयनित लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में तीस हजार की राशि प्रविष्ट कर पासबुक दिया जायेगा। 17 मार्च को आयोजित शिविर की सफलता का पूरा जिम्मा बीडीओ को सौंपा गया है तथा प्रत्येक प्रखंड के लिए मानीटरिंग को लेकर वरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। अपर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने प्रखंडवार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। डीडीसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिविर के दिन डीआरडीए निदेशक जफर रकीब को अररिया, डभ्सीएलआर फारबिसगंज मुकेश कुमार सिन्हा भरगामा, वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, जोकीहाट, डीसीएलआर अररिया तौकीर अकरम सिकटी एसडीसी रंजन चौहान पलासी, एसडीसी कैयूम अंसारी फारबिसगंज, नप के ईओ राकेश झा, रानीगंज डीपीआरओ विधान चन्द्र यादव तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को नरपतगंज प्रखंड का प्रभारी बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment