Wednesday, March 14, 2012

नहीं बन रहे शौचालय, खुले में शौच बनी मजबूरी

नरपतगंज (अररिया) :लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की लापरवाही के कारण आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच जाना लोगों की मजबूरी बनी हुई है। शौचालय के अभाव में प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में लोग खुले जगहों पर शौच जाने को मजबूर हैं। खासकर गरीब महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को मुफ्त में शौचालय देने की योजना चलायी गयी है किंतु प्रखंड के कई पंचायतों में यह योजना शुरू ही नहीं हो पायी है तथा जहां शुरू की गयी वहां गुणवता की कमी के कारण यह योजना विफल साबित हो रही है। 

0 comments:

Post a Comment