Saturday, March 17, 2012

बेमानी हुई ग्रामीण जलापूर्ति योजना


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के लोगों को लौहमुक्त पेयजलापूर्ति करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलायी गई ग्रामीण जलापूर्ति योजना इस प्रखंड में बेमानी साबित हो रही है। प्रखंड मुख्यालय में विभाग द्वारा लाखों खर्च कर वर्षो पूर्व बनायी गई जलापूर्ति संयत्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।
बताते चले कि नावार्ड के सहयोग से वित्तीय वर्ष 07-08 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा करीब 58 लाख की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना तहत प्रखंड मुख्यालय सिकटी में पानी टंकी का निर्माण कराया गया साथ ही निर्माण स्थल से दो किमी के दायरे में पाइप बिछाया गया। लेकिन आज तक इस संयत्र को चालू नही किया जा सका। वो आज भी खड़े शोभा की वस्तु बना हुआ है। जहां जल निष्कासन के पाइप जंग खा रही वहीं पानी की टंकी बनने के बावजूद आज तक जल भंडारण नही किया गया। हाल के दिनों जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड मुख्यालय भ्रमण के दौरान इस संयत्र को स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग चालू करवाने की बात कही गई थी लेकिन आज संयत्र बने करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद न तो विभाग और न ही संवेदक को इसे चालू करने करवाने की जरूरत महसूस नही हुआ है। जो चिंता का विषय है।

0 comments:

Post a Comment