Thursday, March 15, 2012

एटीएम सुविधा नहीं रहने से खाताधारी परेशान


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों की एटीएम नहीं खुलने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बैंक आफ बड़ौदा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में एटीएम की सुविधा मौजूद नहीं है। जिस कारण खासकर व्यापारियों को खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सभी शाखाओं के कोर बैंकिंग की सुविधा से जुड़े रहने के बावजूद एटीएम की सुविधा नहीं मिलने से लोगों में क्षोभ व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज में पदस्थापित सेंट्रल बैंक एवं बैंक आफ बड़ौदा में लगभग करीब 29000 ग्राहक हैं। यही नहीं इन सभी शाखाओं में प्रतिदिन लाखों रुपया की जमा निकासी भी की जाती है। इसके बावजूद नपरतगंज में एटीएम की सुविधा नही होना समझ से परे है।
क्या कहते हैं खाताधारी:
सेंट्रल बैंक के खाताधारी अशोक भगत, रवि शंकर राय, जागेश्वर राय, नित्यानंद सिंह, जय प्रकाश यादव, मो. एहसान, मो. मुस्ताक, मो. इसराइल, कलानंद यादव, राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र गुप्ता, मनोज देव, देव कुमार सिंह एवं बैंक आफ बड़ौदा का खाताधारी अजय कुमार, रुपेश यादव, अशोक राय, जगदीश प्रसाद, रामू साह, बिरेन्द्र यादव आदि ने बताया कि जो काम बीस से तीस मिनट में होना चाहिए उसी काम में चार से पांच घंटे लग जाते हैं बावजूद काम हो जाने की गारंटी नहीं रहती है।

0 comments:

Post a Comment