Thursday, March 15, 2012

दो घर राख

कुर्साकांटा: बुधवार की सुबह लगभग दस बजे रसोई घर में लगी अचानक आग से प्रखंड के डरहा पिपर निवासी राम विलास पासवान के दो घर जलकर राख हो गये। घर में रखे चार मन पाट, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग दस हजार की संपत्ति का नुकसान हो गया। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा अंचला कार्यालय को दे दी गयी है। 

0 comments:

Post a Comment