अररिया : वार्ड संख्या 20 के पार्षद फरीदा खातुन ने कहा है कि बिचौलिये उनके वार्ड को बदनाम कर रहे हैं। वार्ड में अफवाह फैलाकर विकास कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो बाहर के लोगों का नाम मतदाता सूची में अंकित करवाकर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों का विरोध करने पर अफवाह फैलायी जाती है। उनके पति गुडडू ने बताया कि उनके वार्ड में मात्र 81 हजार रुपये से सड़क का रिपेयरिंग वर्क हुआ था। लेकिन उसका भी अभी तक पूर्ण भुगतान नहीं हो पाया है बावजूद गलत अफवाह फैलाकर उनके विरुद्ध गबन का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता हर चीज से वाकिफ है तथा चुनाव में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
0 comments:
Post a Comment