Thursday, March 15, 2012

महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव : घर से मात्र पांच सौ रुपया चोरी हो जाने के कारण जोकीहाट थाना क्षेत्र के अजुमा निवासी 50 वर्षीय मो. गफुर ने विषपान कर लिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में इलाज कर रहे डा. अखलेश शर्मा ने बताया पीडि़त की स्थिति बेहद नाजुक बनी है। मामले को लेकर सूचना थाना का भेज दिया गया है। 

0 comments:

Post a Comment