Wednesday, March 14, 2012

विभागीय लापरवाही से विद्युत उपभोक्ता परेशान


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज विद्युत विभाग के कर्मियों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति रहने के बावजूद शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में अंधेरा कायम रहता है।
इन इलाकों के उपभोक्ताओं के अनुसार फेज उड़ जाने या अन्य किसी छोटी मोटी कारणों से बिजली गुल हो जाने पर कई-कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। बताते हैं कि इसकी शिकायत स्थानीय कंट्रोल कक्ष में किए जाने के बावजूद भी उसे ठीक नही किया जाता। उदाहरण देते हुए बताया कि सोमवार की शाम हल्की तेज हवा चलने के कारण शार्ट लगने से जो बिजली गायब हुई वह दूसरे दिन यानि मंगलवार दोपहर बाद तक ठीक नही हो सकी। जबकि इस संबंध में कंट्रोल कक्ष की कई बार दूरभाष पर उपभोक्ताओं द्वारा सूचना दी गई। उपभोक्ताओं ने बताया कि यह विभागीय कर्मी एवं प्राईवेट मिस्त्रीयों के लापरवाही का ही नतीजा है कि शहर के सदर रोड एवं खासकर दरभंगिया टोला स्थित दोनों ट्रांसफार्मरों में प्रतिदिन कोई न कोई गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है और कारणवश एक बड़े क्षेत्र की आपूर्ति बिजली रहने के बावजूद भी ठप्प हो जाती है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में सक्षम पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें समझ में नही आता कि वे अपनी शिकायत कहां दर्ज करें। क्योंकि कंट्रोल रूम के कर्मी या तो फोन उठाते ही नही या फिर शिकायतों को अनसुनी कर देते हैं।

0 comments:

Post a Comment