Thursday, March 15, 2012

रेफरल अस्पताल जोकीहाट को मिलेगी एफआरयू सेवा


जोकीहाट(अररिया) : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति रेफरल अस्पताल जोकीहाट को फ‌र्स्ट रेफरल यूनिट वाली सुविधा प्रदान करेगी जिससे रोगियों को एक सौ बेड की सुविधा उप्लब्ध हो जायेगीे। साथ-साथ ब्लड बैंक, रेडियोलॅाजी,
अल्ट्रासाउण्ड, इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं अन्य सुविधा भी उप्लब्ध होगी। इस सिलसिले में स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि एफ आरयू सुविधा उप्लब्ध होने से जोकीहाट पलासी के लोगों को सदर अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होने बताया कि रेफरल में फिलहाल तीस बैड ही उपलब्ध है। एफआरयू यूनिट के तहत शिशु रोग विशेषज्ञ,सर्जन,एनेस्थेसिया आदि की सुविधा रोगियों को मिलेगी। ब्लड बैंक नहीं रहने से ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।

0 comments:

Post a Comment