Thursday, March 15, 2012

सभी धर्म इंसानियत को देते हैं तरजीह: मौलाना

कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गैयारी में रहमत दो आलम कांफ्रेंस बुधवार के सुबह तक जारी रहा, जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती मो. जुबेर अहमद अरबिया कालेज पूर्णिया ने की। जिसकी सदारत मोहतेरम जनाब मो. इसराइल साहब गैयारी और कयादत मौलाना मो. रईसुद्दीन साबरी ने की। जिसमें यूपी और बिहार के बहुत सारे उलमा और शोरा शरीक थे, मो. माजिद नेपाली ने शिरकत की। दो आलम कांफ्रेंस की नजामत मौलाना मासूम रजानी ने की। इस अवसर पर दोनों समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद थे। वहीं इस जलसा में मौलाना हस्मतुल्लाह चतुर्वेदी ने अपने तकरीर में कहा कि महजब नही सिखाता आपस में बैर रखना.. उन्होंने कहा कि सभी धर्मो में इमान और इंसानियत को तरजीह दिया जाता, जो अपने धर्म को पालन नहीं करते वह इंसान नही हो सकता। आज लोग धर्म के नाम पर हम सभी को बांट रहे है। इसमें हमें समझेदारी से काम लेना चाहिए। उन्होंने अरबी भाषा के आलावे उर्दू, हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में कुरान शरीफ, गीता, रामायण आदि पर तकरीर दिया, और किसी भी धर्म में इंसान का दुश्मन इंसान को नही बताता। इस अवसर पर गुलाम रसुल, वसिल अहमद, मो. रहिश मंशुद, चमन लाल सिंह, पुनिया नंद सिंह, कमलेश्वरी यादव, रमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा। 

0 comments:

Post a Comment