Saturday, March 17, 2012

हलहलिया मवि को हाईस्कूल बनाने की मांग


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के हलहलिया पंचायत अंतर्गत मवि हलहलिया को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा देने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।
हलहलिया पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव, ग्रामीण राजीव कुमार भगत, बबलू मंडल, रामानंद मंडल, रामनारायण मंडल सहित आसपास के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि 14 वार्ड वाले इस पंचायत की आबादी लगभग दस हजार की है, जिससे एससी, अति पिछड़े, पिछड़े वर्ग की बहुलता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को 8 किलोमीटर दूर सिमराहा, 7 किलोमीटर दूर रमई जाना पड़ता है। इस बीच एक भी उच्च विद्यालय नही होने से छात्र व अभिभावक परेशानी झेलते है। विशेषकर लड़कियों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वहीं ठीलामोहन निवासी महेश ठाकुर, देवेश ठाकुर आदि लोगों का कहना है कि हलहलिया मध्य विद्यालय के हाई स्कूल बनने से आस-पास के दूसरे पंचायत के कई गांवों के छात्रों को मध्य स्तर के शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे उंची शिक्षा भी हासिल कर सकते है। इससे वैसे गरीब छात्र-छात्राओको भी लाभ मिलेगा जो मिडिल तक पढ़कर अपनी पढ़ाई छोड़ देते है।
पूर्व मुखिया अशोक यादव ने बताया इस संबंध में उन्होंने सांसद प्रदीप सिंह से भी पहल की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment