Saturday, February 26, 2011

15 मार्च तक नये भवन में स्थानांतरित होगा 24वीं बटालियन का मुख्यालय


बथनाहा (अररिया) : 15 मार्च तक एसएसबी 24वीं बटालियन का मुख्यालय बथनाहा बीरपुर सड़क मार्ग स्थित नये भवन में शिफ्ट कर जायेगा। मुख्यालय शिफ्टिंग को लेकर वहां तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने कही। इस अवसर पर एसीएमसी पंडित एवं राकेश बहल भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सीमा पर एसएसबी की पद स्थापना उपरांत बल का मुख्यालय बथनाहा स्थित कोसी प्रोजेक्ट कालोनी के परिसर में विद्यमान है। एसएसबी की सीमा पर सन 2002 में तैनाती हुयी थी। गौरतलब है कि बथनाहा में एसएसबी के मुख्यालय हेतु श्यामानगर के निकट करीब पचहत्तर एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है। जहां मुख्यालय का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा हैै।

15 मार्च तक नये भवन में स्थानांतरित होगा 24वीं बटालियन का मुख्यालय


बथनाहा (अररिया) : 15 मार्च तक एसएसबी 24वीं बटालियन का मुख्यालय बथनाहा बीरपुर सड़क मार्ग स्थित नये भवन में शिफ्ट कर जायेगा। मुख्यालय शिफ्टिंग को लेकर वहां तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने कही। इस अवसर पर एसीएमसी पंडित एवं राकेश बहल भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सीमा पर एसएसबी की पद स्थापना उपरांत बल का मुख्यालय बथनाहा स्थित कोसी प्रोजेक्ट कालोनी के परिसर में विद्यमान है। एसएसबी की सीमा पर सन 2002 में तैनाती हुयी थी। गौरतलब है कि बथनाहा में एसएसबी के मुख्यालय हेतु श्यामानगर के निकट करीब पचहत्तर एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है। जहां मुख्यालय का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा हैै।

स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन 28 से

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन 28 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक किया जायेगा। यह शिविर सभी पंचायतों तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जा रहा है। इस शिविर में मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं,किशोर बालिकाओं व बच्चों का इमोजाइम जांच की जायेगी तथा सभी को मुफ्त में शिविर स्थल पर ही दवा वितरित की जायेगी। इस संबंध में नरपतगंज चिकित्सा प्रभारी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि इस शिविर के दौरान सबसे अधिक अनिमिया की शिकायत वाले रोगी पाए गये हैं। रविवार को विशेष रूप से मिरदौल पंचायत में स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन किया जायेगाI

ममता की छांव से वंचित रह गया सीमांचल

फारबिसगंज (अररिया) : 2011 के रेल बजट में सीमांचल वासी एक बार फिर ठगे गये हैं। शुक्रवार को रेलमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पारित रेल बजट से भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में निराशा के साथ-साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों ने बताया कि ममता की छांव से फिर सीमांचल वंचित रह गया। नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा कहते हैं कि कुल मिलाकर देखा जाए तो यह बजट निराशाजनक है। बजट में रेलमंत्री द्वारा पूर्व से ही पिछड़े इस इलाके के साथ अनदेखी की गयी है। यूं तो बिहार को कुछ नयी ट्रेनों का झुनझुना तो जरूर थमा दिया गया लेकिन जोगबनी से जयपुर, जोधपुर, वाराणसी, रांची, गुवाहाटी आदि स्थानों के लिए एक भी नयी ट्रेन नहीं दिया जाना, फारबिसगंज-सहरसा अमान परिवर्तन का कार्य आरंभ नहीं किया जाना, जोगबनी या बथनाहा में वासिंग पीट का नहीं बनाया जाना, सीमांचल वासियों के हसरतों पर कुठाराघात है। अररिया के व्यवसायी सुमन कुमार सिंह कहते हैं कि जोगबनी स्टेशन से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के हजारों यात्री भारत के विभिन्न शहरों के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में जोगबनी से उत्तरी, पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत के लिए नयी ट्रेनों का परिचालन नहीं किये जाने से रेलवे को प्रतिदिन करोड़ों की क्षति हो रही है। बताया कि कुल मिलाकर विकास के मामले में पिछड़े इस क्षेत्र को रेलवे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। डीआरयूसी सदस्य बछराज राखेचा व विनोद सरावगी भी रेल बजट से हताश हैं। उन्होंने कहा कि कटिहार-पटना इंटरसिटी और आम्रपाली एक्सप्रेस का विस्तार जोगबनी तक नहीं होना एवं कोलकाता एक्सप्रेस को प्रतिदिन परिचालन का घोषणा नहीं किया जाना यहां के लोगों के लिए धोखा है। उन्होंनें इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराया है। वहीं शहर के प्रमुख व्यवसायी तमालसेन, अरविंद गोयल आदि ने ममता बनर्जी के रेल बजट को कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना बताया है। कहा कि रेलमंत्री ने आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। हालांकि पत्रकारों को साल में दो बार रेल यात्रा में छूट तथा ई टिकट में छूट की घोषणा का उन्होंने स्वागत किया है। इधर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल और सुनीता जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद साह समेत बुद्धिजीवी विचार मंच के डॉ. एमएल शर्मा, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, कर्नल अजीत दत्त, डॉ. सुधीर धरमपुरी, विनोद कुमार तिवारी आदि ने भी रेल बजट 2011 को निराशाजनक बताते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग रेल विकास के मामले में फिर से वंचित रह गये।

बाल श्रमिक की मौत मामले में गृहस्वामी पर चलेगा मुकदमा


फारबिसगंज (अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र के सोनापुर पंचायत में एक गृहस्वामी द्वारा बाल श्रमिक की पिटाई कर देने से उसकी गुरुवार को हुई रहस्यमय मौत के मामले में एसडीपीओ ने शुक्रवार को गांव पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उनके निर्देश पर आरोपी गृहस्वामी चन्द्र किशोर दास के खिलाफ हत्या तथा बाल श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। मृतक डोमी पासवान (8) के शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार की सुबह अररिया भेज दिया गया। आरोपी फारबिसगंज एसडीपीओ रामकृपाल शर्मा ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है तथा मृतक के पिता लीलानंद पासवान तथा छोटा भाई सोनी पासवान के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या तथा बाल श्रम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि मृतक का छोटा भाई सोनी पासवान भी आरोपी के भाई उपेन्द्र दास के यहां मजदूरी करता था जिसे परिजनों द्वारा इस घटना के बाद घर वापस बुला लिया गया है। मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि डोमी तथा सोनी पांच-पांच रुपये प्रतिमाह के पारिश्रमिक पर काम कर रहा था दोनों छह माह से अधिक समय से मजदूरी कर रहा था। मृतक के छोटे भाई सोनी तथा परिजन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को डोमी पासवान मालिक को कहे बिना गांव में दूसरे जगह भोज खाने चला गया था। जिसके बाद मालिक द्वारा डोमी को पीटते हुए अपने घर ले आया जहां लकड़ी तथा हाथ से उसकी पिटाई की गई। घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है तथा गांव वाले चुप्पी साधे हुए है। जबकि मृतक के माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा है।

अनुदानित मूल्य पर किसानों ने खरीदे कृषि उपकरण


अररिया  : माइक्रोमोड योजना अंतर्गत नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि उत्पादन सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डीएम एम सरवणन ने नव चयनित किसान सलाहकारों को सहमति पत्र प्रदान किया तथा उन्हें निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को अनुदानित मूल्यों पर कृषि उपकरण लेने के लिये प्रोत्साहित भी किया। मेले में कृषि उपकरण को ले आपूर्तिकर्ता एवं विक्रेताओं द्वारा दर्जनों स्टाल लगाये गये थे। बड़ी संख्या में किसानों ने अनुदानित मूल्यों पर थ्रेसर, पावर टीलर, कल्टीवेटर, झाल, डीजल पंप सेट, जेनरेटर आदि उपकरणों की खरीददारी की। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव, अनु. कृषि पदा. दिनेश पाठक सीमिट इण्डिया के अशोक कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. प्रताप विराजी, ज्ञान शंकर सिंह, सुजीत वर्मा, रजनी, विष्णु देव पंडित आदि मौजूद थे।

विद्युत उपभोक्ताओं ने किया बिल भुगतान से इंकार

जोगबनी (अररिया) : अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं बिल वितरण में अनियमितता के विरोध में जोगबनी विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बिल भुगतान का बहिष्कार करते हुए विद्युत विभाग के विरोध में नारेबाजी की। विद्युत बिल भुगतान का बहिष्कार कर रहे उपभोक्ता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि जोगबनी वासी को न तो नियमित बिजली मिलती है और न ही समय पर बिल प्राप्त होता है। साथ ही एक ही दिन में बिल का भुगतान करने को कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जोगबनी को भाया नेपाल बिजली मिलती थी। लेकिन अब जोगबनी अंधेरे में डूबा रहता है। उन्होंने कहा कि जब तक नियमित बिजली एवं नियमित बिल वितरण सुचारू नहीं होता है बिल जमा नहीं होगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिवाकांत ठाकुर, सुशील एवं नीरज साह सहित 400 उपभोक्ता मौजूद थे।

मैट्रिक परीक्षा : निष्कासन से भड़केअभिभावकों ने की पत्थरबाजी


अररिया/फारबिसगंज  : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को अररिया पीपुल्स कॉलेज से एक परीक्षार्थी व फारबिसगंज में कुल 37 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये हैं। उधर, फारबिसगंज में जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के निष्कासन के विरोध में अभिभावकों ने जमकर पत्थरबाजी की जिस पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस घटना में एक दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं। कदाचार को लेकर महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं महिला विद्यालय के परीक्षा केंद्र से दो वीक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है। जबकि केंद्राधीक्षक सह कॉलेज प्राचार्य शंभू सिंह को केंद्राधीक्षक पद से हटाने की अनुशंसा की है।
फारबिसगंज जासं के अनुसार फारबिसगंज के जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को एसडीओ द्वारा एक साथ तीस छात्राओं सहित विभिन्न केंद्रों से कुल 37 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किये जाने पर केंद्र के बाहर खड़े अभिभावक भड़क उठे। वे लोग केंद्र पर पत्थरबाजी करने लगे। बाद में वहां पहुंची पुलिस ने अभिभावकों पर जमकर लाठिया बरसाई तथा सबों को खदेड़कर भगाया गया। इस घटना में करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आयी। वहीं, दो अभिभावकों का सिर फट गया। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सैकड़ों परीक्षार्थी छात्राओं को सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्र से निकाला गया। एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि कदाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। एसडीपीओ रामकृपाल शर्मा, इंस्पेक्टर, फारबिसगंज थानाध्यक्ष एके गुप्ता सुरक्षा बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। इससे पूर्व जिला स्कूल से पांच तथा बाल मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थियों सहित कुल 37 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये।

प्रमाण पत्र बनाने की मची होड़

सिकटी (अररिया)  : आगामी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रखंड कार्यालय में संभावित प्रत्याशियों की प्रमाण पत्र बनाने के लिए भीड़ जमा होने लगी है। हालांकि जानकारी के अभाव के कारण भी जो आवश्यक नहीं है वे प्रमाणपत्र भी बनवा रहे हैं जिस कारण भीड़ अधिक हो रही है। अगर पूर्व के चुनाव की बात करें तो आरक्षण वाले पद पर जाति प्रमाण पत्र के अलावा किसी तरह के प्रमाण पत्र अलग से नहीं मांगे गये थे। लेकिन इस बार जानकारी के अभाव में लोग संशय की स्थिति में हैं जिस कारण सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने में जुटे हैं। प्रखंड कार्यालय की मानें तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिन प्रमाण पत्रों की मांग होगी वही लगेगा।

मजदूरी के लिए मनरेगा मजदूरों ने किया सड़क जाम


बसैटी (अररिया) : मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित बौसी थाना क्षेत्र के बसैटी गांव के दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने शुक्रवार को पूर्णिया-हांसा-कमलपुर मार्ग को बजरंगवली चौक के समीप घंटों जाम कर दिया। वे लोग पोस्ट ऑफिस द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित थे। सूचना मिलने पर बौसी थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान सदलबल जाम स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया तथा यातायात चालू कराया। जाम स्थल पर मजदूर मोमताज अंसारी, फिरोज खातून, श्यामा देवी आदि का आरोप था कि मनरेगा योजना के तहत दस से 29 जनवरी तक सड़क में मिट्टी भराई का कार्य किये थे। लेकिन जब भुगतान के लिए पोस्ट ऑफिस गये तो पोस्टमास्टर द्वारा नजराना की मांग की गयी। इसके बाद एक माह से परेशान किये जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। जाम स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष श्री पासवान ने मजदूरों को शीघ्र भुगतान का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
इधर पोस्टमास्टर जय प्रकाश विश्वास से संपर्क करने पर नजराना लेने की आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मुख्य डाकघर अररिया आरएस द्वारा भुगतान नहीं दिया गया था। जैसे-जैसे भुगतान के लिए राशि उपलब्ध हो रही है। मजदूरों को भुगतान दिया जा रहा है।

पंचायत सचिव की अनुपस्थिति से हो रही परेशानी

बसैटी (अररिया)  : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत में सचिव एवं कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण लोगों को आवासीय प्रमाण पत्र बनाने एवं अन्य कार्यो को ले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव का विगुल बजते ही वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया के पद के लिये चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आय, चरित्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि बनाने कि होड़ लगी है। इधर पंचायत सचिव सरवर आलम ने दूरभाष पर बताया कि मददाता सूची को प्रकाशन को लेकर वे अररिया में प्रतिनियुक्त हैं। जिस कारण पंचायत कार्यालय में समय नही दे पाते हैं।

रेल बजट

अररिया : ताजा रेल बजट में बिहार की उपेक्षा असह्य व निंदनीय है। इसका प्रभाव राज्य की तरक्की पर पड़ सकता है। अररिया महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि रेल मंत्री ने बिहार के साथ साफ तौर पर राजनीतिक भेदभाव किया है। राज्य में मात्र दो नयी ट्रेन देना साफ बताता है कि युपीए सरकार बिहार के लिये केवल घड़ियाली आंसू बहाती है।

मधुरा पंचायत के लाभुक इंदिरा आवास से वंचित

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के मधुरा दक्षिण पंचायत में इंदिरा आवास योजना अधर में लटक गया है। इस बावत मधुरा दक्षिण पंचायत के मुखिया अब्दुल जब्बार ने बताया है कि पांच बार पंचायत के बीपीएल परिवार के लोगों का नाम प्रखंड कार्यालय में समर्पित किया पर आज तक सूची पास नहीं किया जा सका है। हालांकि इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मधुरा दक्षिण पंचायत के मुखिया सूची में सूची नबालिगों के नाम सहित कई त्रुटियां पाई गई है जिस कारण सूची को जांचोपरांत वापस कर दिया गया। मामला चाहे जो भी हो लेकिन पंचायत के बीपीएल परिवारों के लोग इंदिरा आवास से वंचित हैं।

पंचायत चुनाव : बिना पहचान पत्र वाले भी डाल सकेंगे वोट

अररिया  : प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच चुनाव में बिना पहचान पत्र वाले मतदाताओं के लिए अच्छी खबर है। अब वे भी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बशर्ते कि उनके पास राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत किये गये 14 दस्तावेजों में से एक उनके पास हो। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अहिभूषण पांडेय द्वारा डीएम को भेजे गये पत्र में विकल्प दस्तावेजों के प्रकार दिये गये हैं जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, सेवा पहचान पत्र, बैंक व पोस्ट आफिस का पासबुक, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आ‌र्म्स लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, संपत्ति दस्तावेज, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन पीपीओ, छात्रों को एडमिट कार्ड आदि शामिल हैं। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उक्त दस्तावेजों में फोटो लगा होना अनिवार्य है।

पंचायत चुनाव को ले सरगर्मी तेज

भरगामा (अररिया)  : पंचायत चुनाव को लेकर भरगामा प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया आगामी चार मार्च से प्रारंभ होनी है। इधर, प्रखंड मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में कुल 5 काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस हेतु बीडीओ मणिमाला ने अधिकारियों व प्रखंड कर्मियों के साथ नामांकन प्रक्रिया को सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक अनौपचारिक बैठक की है। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विचार-विमर्श किया गया है।

नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए पांच पर्चे दाखिल

कुर्साकांटा (अररिया)  : प्रथम चरण में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के लिये पांच, सरपंच के लिए एक, पंचायत समिति सदस्य- तीन, वार्ड सदस्य-छ: एवं पंच के लिये दो लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है। मुखिया पद के लिये रहटमीना से लीला देवी, लैलोखर से नरगिस, हरीश से भोला प्रसाद मंडल सिकटिया से रंजिता देवी ने अपना-अपना नामांकन दर्ज कराया है। वहीं सरपंच पद के लिये जागीर परासी से बावजन मेहता, पंचायत समिति सदस्य के लिये अनन्त कुमार मिश्र, लैलोखर से मो. युनुस, रहटीमीना से नागेन्द्र नाथ झा एवं वार्ड सदस्य पद के लिये जागिर परासी से हाजरा खातुन, लैलोखर से हसीना, मो. कासीम एवं मनोरमा देवी, कुर्साकांटा से मो. कलीम व रमणी देवी ने नामांकन दाखिल किया, पंच सदस्य पद के लिये जागीर परासी से श्री कांत झा एवं शंकर पुर से मनोरमा देवी ने पर्चा दाखिल किया है।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालककी मौत

जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थनाक्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के मध्य विद्यालय उखवा चौक के निकट तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से भोला मांझी का पांच वर्षीय पुत्र राजकुमार की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गयी। ट्रैक्टर नं.- बीआर 38ए 3833 बोड़ैल गांव की आ रही थी कि राजकुमार उसकी चपेट में आ गया तथा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर भेभड़ा चौक से बौड़ैल जा रहा था। स्थानीय मुखिया प्रदीप यादव एवं सरपंच मो. मुजीबुर्रहमान ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।

जिप सदस्य के लिए तीन ने भरा पर्चा

अररिया  : कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र सं. 14 से नामांकन के तीसरे दिन तीन अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। शुक्रवार को सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में क्षेत्र सं. 14 से वीणा देवी, वीणा साह व सुशीला देवी ने जिप सदस्य पद के लिए पर्चा भरा है। उक्त आशय की जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने दी

लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार

रानीगंज (अररिया) : दो वर्ष पूर्व मोबाइल कंपनी के कर्मियों से रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के निकट स्पलाइसर मशीन, बैही आदि करीब आठ लाख की लूट मामले में संलिप्त आरोपी विकास यादव को रानीगंज पुलिस ने शुक्रवार को कुपाड़ी ग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को रानीगंज पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में विकास यादव के साथ वारंटी मनोज यादव भी गिरफ्तार हुआ है। रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में की गयी गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार विकास यादव मोबाइल कंपनी में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।

चुनाव में सख्त रहेगी कानून व्यवस्था : डीएम

अररिया  : पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम सरवणन ने शुक्रवार की शाम अपने कक्ष में तमाम निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा कोषांग प्रभारी के साथ बैठकर जानकारी ली। बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिये। पंचायत चुनाव में विधि-व्यवस्था को प्राथमिकता के तौर पर रखने की बात कही। उन्होंने सभी बीडीओ को पंचायतवार बदमाशों की सूची तैयार कर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का फरमान दिया। उन्होंने कहा कि सूची तैयार करने के लिए बीडीओ अपने पंचायत सचित, चौकीदार व पीआरएस की मदद लें। उन्होंने दोनों एसडीओ को असमाजिक तत्वों के विरुद्ध 107, 109 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। मतदाता सूची की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुर्साकांटा छोड़ किसी प्रखंड में अबतक सूची प्राप्त नहीं हुई है। मतदान केन्द्र सत्यापन के सवाल पर डीएम ने कहा कि मुखिया के आवास के पास कोई भी बूथ नहीं रखा जायेगा।

11 हजार वोल्ट का तार गिरने से एककी मौत, एक घायल


बथनाहा (अररिया)  : बथनाहा स्टेशन चौक से सटे ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार गिरने से शुक्रवार की संध्या एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। घायल को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम जमुआ निवासी सिंहेश्वर झा बताया गया है। वह अपने संबंधी माधव झा के यहां आया था। उसकी उम्र 40-45 वर्ष के बीच है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर झा कोल्ड स्टोर के दक्षिण खड़ा था कि अचानक करीब सात बजे ग्यारह हजार का वोल्ट का तार गिर गया जिसकी चपेट में आने से उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि बच्चा झा नामक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है। श्री झा को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है। बता दें कि वर्तमान में तार बदलने का कम चल रहा है। बताया जा रहा है कि तार ढीला छोड़ दिया गया था।

नरपतगंज में मिले पोलियो के दो संदिग्ध मामले


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर मधुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नं. 10 पासवान टोला व सिंह टोला में पोलियो के दो संदिग्ध मामले सामने आये हैं।
पुष्टि के लिये उनके स्टूल कोलकाता भेजे गये हैं। पीड़ित बच्चों के नाम आर्यन (4) पिता महेश प्र. सिंह व सुरेन्द्र (5) पिता अमोद पासवान हैं।
इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. योगेन्द्र सिंह का कहना है तीन दिन पूर्व सुरेन्द्र का मामला यहां आया था। उसे जांच के लिए कोलकता भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। उधर, पीड़ितों के अभिभावकों का कहना है कि दवा तो हरबार पिलाया, लेकिन फिर भी..। ज्ञात हो कि पोलियो की वैक्सीन आईस-बाक्स में रखकर बच्चों को पिलानी है। लेकिन अक्सर यह शिकायतें मिलती है कि आईस बाक्स में सुदूर देहात में बर्फ नहीं रह पाती। जिससे वैक्सीन की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों का कहना है इस संदर्भ में कई बार पीएचसी प्रभारी को लिखित आवेदन दिया जा चुका है।

पोशाक राशि वितरित

सिकटी (अररिया)  : प्रखंड के मध्य विद्यालय पलासमनी में वर्ग तीन से पांच के 167 छात्र-छात्राओं के बीच पांच सौ रुपये के दर से एवं वर्ग छह से आठ के 159 छात्राओं के बीच सात सौ रुपये के दर से पोशाक राशि का वितरण प्र.अ. महावीर मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रजानंद मंडल, सुदीपा देवी, विरेन्द्र कु. मंडल, राजेन्द्र पासवान सहित ग्रामीण वार्ड सदस्य दयानंद मंडल वासुदेव मंडल, विन्देश्वर मंडल, उमेश सदा, सीता राम पासवान व अन्य उपस्थित थे।

इम्प्लाइज यूनियन ने रेल बजट को सराहा


फारबिसगंज (अररिया) : एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने रेल बजट को रेल कर्मियों के हित में बताया है। हालांकि कर्मियों ने बिहार के हित के मद्देनजर बजट को निराशा जनक ही करार दिया।
यूनियन के पूर्णिया शाखा अध्यक्ष सह फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक वीपी यादव ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार के बजट में रेल कर्मियों को बहुत कुछ दिया गया है जिससे कर्मियों में खुशी व्याप्त है। श्री यादव ने कहा कि बीआरएस में बढ़ोत्तरी के साथ साथ मेडिकल सुविधा में वृद्धि, रेल कर्मियों के बच्चों के लिए स्कालरशिप तथा शिक्षा सहयोग राशि में वृद्धि एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कर्मियों के हित वाला बजट बताते हुए रेल बजट की सराहना की। लेकिन बिहार को विशेष कुछ नहीं मिलने तथा क्षेत्र में यात्री सुविधा में कोई वृद्धि नहीं होने पर उन्होंने निराशा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि रेल बजट में बिहार की उपेक्षा हुई है।

Thursday, February 24, 2011

एसपी के जनता दरबार में खुली कांडों की गुत्थी


अररिया : एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को कई पुराने कांडों की गुत्थियां खुली। आंसूओं के बीच न्याय की गुहार। फरियादियों की ओर से इंसाफ देने की आरजू और पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक द्वारा फटाफट कार्रवाई के आदेश..।
नरपतगंज के गुड्डु यादव रिक्शा चलाते हैं। दो साल पहले उनके भाई नरेश का अपहरण हो गया था। अब तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई। एसपी प्राथमिकी को ले आदेश देती हैं।
दुष्कर्म की शिकार तीन अलग अलग लड़कियों ने पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगायी। तीनों ही मामले में एसपी ने त्वरित कार्रवाई की। ..पुलिस आरोपी को छोड़ेगी नहीं। मैं पूरी प्रक्रिया को त्वरित करुंगी। अपराधी जरूर पकड़े जायेंगे।
एसपी ने कहा कि थानाध्यक्षों को न्याय दिलाने व कानून का राज बनाये रखने के लिये काम करना ही पड़ेगा। ढिलाई बरतने वालों को जगह नहीं मिलेगी। इसी बीच नगर थानांतर्गत लहटोरा गांव की तीन औरतें आती हैं। ..हजुर, हमरा जमीन पर दंबग सब कब्जा कर लिया है, मार पीट भी किया। मामले में कार्रवाई के आदेश होते हैं।
भरगामा सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत एक व्यक्ति ने झिरुवा गांव के सत्यनारायण विश्वास व चार पांच अन्य लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये। बड़ा बाबू को तुरंत कार्रवाई का आदेश होता है।
महलगांव थाने से चैनपुर मसुरिया के मुखिया वृक्ष कटाई का मामला लेकर जनता दरबार में पहुंचते हैं। .. सरकारी पेड़ काट लिया। बड़ा बाबू एफआईआर नहीं कर रहे।
बनगामा के शेमा सिंह को इंदिरा आवास का पैसा मिला था। गांव के ही दबंग दलालों ने पैसा छीन कर पैर भी तोड़ दिया। ..साल भर से हसामी सब छुट्टा घूम रहा है हजुर।
कन्हैली मझुआ के मो. इसराइल की बेटी को मोटर साइकिल के लिये ससुराल वालों ने बुरी तरह मारा। ..एखन तक कोय गिरफदार नै भेलै सर।
पलासी थाने के सीताराम कुमार मंडल की मां को आरोपियों ने डायन कह कर प्रताड़ित किया। विरोध करने पर मारपीट। अब तक प्राथमिकी भी नहीं दर्ज हुई है। एसपी सारे मामलों में मोबाइल पर संबद्ध थानाध्यक्षों को त्वरित कार्रवाई के आदेश देती हैं। क्विक एक्शन लीजिये, अन्यथा मैं कार्रवाई करुंगी।

मजदूरी नहीं दिये जाने पर प्रदर्शन

बसैटी (अररिया)  : रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव के दर्जनों मजदूरों ने मनरेगा योजना के तहत डाकघर द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने के कारण समाहरणालय पर प्रदर्शन किया तथा गुरुवार को जिला पदाधिकारी व डीआरडीए सह उपविकास आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा। मौके पर श्री रकीब ने मजदूरों को जांच कर कार्रवाई का आश्वास दिया। क्षेत्र के जिला पार्षद बेनजीर साकीर ने भी मजदूरों की समस्या सूनी तथा पदाधिकारियों से भेंट कर मजदूरों को समझा-बुझाकर घर भेजा। मजदूर मोमताज अंसारी, दाउद अंसारी, फिरोजा खातून, नजमा खातून, सुल्ताना खातून, पानो देवी, श्यामा देवी आदि का आरोप था कि महात्मागांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत दस जनवरी से सड़क मिट्टी भराई का कार्य किया परंतु पोस्ट मास्टर द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजदूरी भुगतान नही होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे भूखे पेट सोने को विवश हैं। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मजदूरों का चेक व मास्टर रोल पंद्रह दिन पूर्व डाकघर को उपलब्ध कर दिया गया है। जबकि डीआरडीए निर्देश जफर रकीद ने बताया कि जांच उपरांत न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी।

पिटाई से बाल श्रमिक की मौत

फारबिसगंज(अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत में गुरूवार की संध्या एक गृहस्वामी के घर काम करने वाले आठ वर्षीय बाल श्रमिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। बथनाहा ओपी अध्यक्ष राम दिनेश मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक डोमी पासवान सोनापुर निवासी चंद्रकिशोर दास के यहां नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि बाल श्रमिक की गृहस्वामी के यहां जमकर पिटाई की गयी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे बथनाहा स्थित स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि थानाध्यक्ष ने पिटाई के मामले की ततकाल पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर छानबीन चल रही है।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायी जायेगी स्वास्थ्य सुविधा: चौबे



अररिया : अररिया प्रखंड के पैकटोला में गुरुवार को स्वास्थ्य चेतना महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अब रोगियों को चिकित्सा के लिये दर-दर की ठोकरें नही खानी पड़ेगी, बल्कि कंगना वाली अंगना-अंगना पहुंचकर उनका देखभाल करेंगी। सरकार इस दिशा में पुख्ता इंतजाम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचायी जायेगी। इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। कंगना वाली या फिर अन्य चिकित्सक सूचीबद्ध तरीके से रोगियों को उनके घर जाकर देखभाल के साथ-साथ दवा भी पहुंचायेंगे। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मौके पर पटना एवं अन्य शहरों से आये कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से देशी चिकित्सा पद्धति के बढ़ावा पर बल दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास में देशी चिकित्सा पद्धति का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। इस पद्धति के पुनर्जीवित करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने चेतना शिविर की जानकारी देते हुये कहा कि स्वास्थ्य कुंभ बिहार में गत 28 जनवरी से चलाया जा रहा है। अब तक ग्यारह हजार उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य महाकुंभ लगाया जा चुका है। जिसमें 30 लाख से अधिक लोगों को चिकित्सा लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ का समापन भागलपुर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में चिकित्सकों की कमी नहीं होने दी जायेगी। ठेके पर बहाल चिकित्सकों को नियमितीकरण तो किया जा ही चुका है अब नयी बहाली की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। मौके पर विधान पार्षद डा. दिलीप जयसवाल, त्रिलोक चंद जैन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीके सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण कुमार झा, चंद्रशेखर सिंह बबन, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, संजय कुमार मिश्रा, डा. राजेश कुमार, डा. ओम प्रकाश, डीपीएम मो. रेहान आदि मौजूद थे।

पंचायत चुनाव: मुखिया पद पर सबकी नजर


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव पांचवें चरण के तहत तीन मई को मतदान होना है। पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत में विकास कार्यो की जिम्मेदारी मुखिया के हाथ में होने के कारण इस बार अधिकांश प्रत्याशियों की नजर मुखिया पद पर टिकी हुई है। जानकारों का मानना है कि मुखिया पद के लिए अधिकांश पंचायतों में इस बार पिछले चुनाव की तुलना में दोगुणा प्रत्याशी हो सकते हैं। पंचायतों में इंदिरा आवास, मनरेगा, बीआरजीएफ, 13 वीं वित्त जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन का अधिकार मुखिया के हाथ में होने से सामाजिक रूप से इस पद की गरिमा बढ़ी है। साथ ही वित्तीय अधिकार भी मुखिया को काफी मिल गये हैं।
यही वजह है कि मुखिया पद पर काफी लोगों की नजरें गड़ी हुई है। इसके अलावा योजनाओं के अधिकार तथा प्रखंड प्रमुख बनाने में समिति सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी मानी जाती है जिससे इस पद के लिए भी उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा की उम्मीद है। हैरत की बात यह है कि न्यायिक अधिकार होने के बावजूद सरपंच पद के लिए कई पंचायतों में चर्चा तक नहीं हो रही है। जानकारों की मानें तो सरपंच के अधीन वित्तीय अधिकार नहीं होने के कारण इस पद के लिए उम्मीदवारों में होड़ नहीं है।
न्यायिक अधिकार भी सीमित होने के कारण सरपंच पद को उतनी अहमियत नहीं दी जा रही है। जो भी हो पंचायत चुनाव में इस बार सबकी नजर मुखिया पद पर ही टिकी हुई है।

फसल क्षति का आकलन नहीं किये जाने से क्षोभ

अररिया : रानीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत छतियौना में ओलावृष्टि से हुई फसल की व्यापक क्षति का आकलन अब तक नहीं किये जाने से ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है। पंचायत के मुखिया अख्तरी खातुन ने जिला पदाधिकारी से पंचायत में फसल की क्षति का आकलन करवाकर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है। मुखिया खातुन ने बताया कि पंचायत के रेही रूपैली, उत्तरी भाग, संझेली आदि भागों में ओलावृष्टि से किसानों के रबी फसल पूर्ण रूप से क्षति हो गये हैं। लेकिन आठ दिन बाद भी अंचल द्वारा पंचायत का निरीक्षण नही कराया गया। जबकि जिला पदाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को त्वरित जांच का निर्देश दिया था। 

दुष्कर्म का प्रयास

भरगामा (अररिया) : एक चार वर्षीय बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। इधर भरगामा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के मल्लाह टोला निवासी कुंदन मल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता विनोद साह ने भरगामा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कुंदन मल्लाह युवक ने बुधवार को बहला-फुसला कर बच्ची को अपने घर में ले गया था। बच्ची ने चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने बच्ची को निकालकर दोषी लड़के को गिरफ्तार करवाया।

भू विवाद में मारपीट, आगजनी चार घर राख


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र के बड़दाहा गांव में भूमि विवाद को ले कर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जबकि आगजनी में चार घर जलकर राख हो गये।
इस संदर्भ में नरपतगंज थाने में केदार सिंह के द्वारा एक लिखित आवेदन देकर गांव के ही रामचंदर सिंह सहित दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने जांच किये जाने की बात कही। वहीं घायल केदार सिंह का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

पोलियो अभियान में एसएसबी जवानों से लिया जाएगा सहयोग


सिकटी (अररिया) : 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में गुरुवार को बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएमओ डा. जीएल शर्मा ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों से पल्स पोलिया अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इसके लिए 26 सुपरवाईजर, 78 टीम एवं 18 ट्रांजिट दल 27 फरवरी से 3 मार्च तक 0 से 05 वर्ष तक के बच्चे को पल्स पोलिया की दवाई पिलायेंगे। ट्रांजिट दलों में एसएसबी के जवानों तथा चौकीदारों से भी सहयोग लिया जायेगा।
डा. शर्मा ने बताया कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से वायरस युक्त बच्चे भारत आ रहे हैं। बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा ने मस्जिद व स्कूलों के प्राध्यापकों से भी प्रचार-प्रसार की अपील की। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद, सिकटी बीपीओ प्रभारी विक्राम वर्मा, प्रधान सहायक बाल विकास, जय मंगल बैठा, डा. वैद्यहीशरण राय, बीएमसी यूनिसेफ के नीरज ठाकुर, डब्लू एच ओ इमरान, स्वास्थ्य प्रबंधक मसूद अख्तर आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बैंक लूट कांड: चार दिन बाद भी अंधेरे में तीर मार रही पुलिस

अररिया : जोकीहाट स्थित हरदार एसबीआई लूटकांड के उद्भेदन के मामले में पुलिस अब तक कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई है। चार दिन बाद भी पुलिस अंधरे में ही तीर चला रही है। हालांकि विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी जारी है। अररिया के पुलिस कप्तान गरीमा मल्लिक का कहना है कि उन लोगों का प्रयास सही दिशा में जा रहा है तथा शीघ्र ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को पकड़ने में सफलता जरूर पाई लेकिन वे अपराधी बैंक लूट कांड से संबद्ध नहीं हैं। अररिया कोर्ट स्टेशन पर छह अपराधियों को पकड़ा किंतु पुलिस दो दिनों तक असमंजस में रही कि कहीं गिरफ्तार अपराधियों का तार जोकीहाट मामले से तो नहीं जुड़ा है। लेकिन इस दिशा में पुलिस महकमा में एकमत नही पाया। वे अपराधी एटीएम से रूपये लेकर जा रहे एक व्यपारी से लूटकांड में शामिल थे। कसबा में जांच के दौरान पकड़ाये अपराधियों में से तीन के फरार होने की बात सामने आयी थी। जिन्हें पुलिस बहुत हद तक जोकीहाट मामले से जोड़कर देख रही थी। लेकिन अररिया एवं पूर्णिया पुलिस संयुक्त रूप से कई जगहों पर छापामारी के बाद भी उसे नहीं पकड़ पायी है। इसके बाद अररिया, सिमराहा, मदनपुर एवं कई थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर तीन दिनों से पूछताछ जारी है। वहीं अररिया के पुलिस कप्तान गरीमा मल्लिक समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों का मानना है कि उन लोगों का प्रयास साकारात्मक है और जल्द ही अपराधियों को दबोचने में सफलता हाथ लगेगी।

पैक्सों के खातों से उठ गये पैसे, नहीं खरीदे जा रहे किसानों के धान


नरपतगंज (अररिया) : पैक्स के माध्यम से हो रही अनियमितताओं पर अब तक ब्रेक नहीं लगाया जा सका है। डेहटी पैक्स का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और नरपतगंज में पैक्स के माध्यम से फसल बीमा राशि गोलमाल के मामले सामने आ चुके हैं। अब नरपतगंज में ही धान खरीद के लिए पैक्सों को पैसे दिये जाने के बावजूद किसानों की धान नहीं खरीदे जाने की शिकायत किसानों ने की है। अगर अभी से प्रशासन सचेत नहीं हुआ तो किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना यहां एक बार फिर दबंगों व बिचौलियों के निवाले बन सकते हैं।
ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 29 पंचायतों के
पैक्सों में धान खरीद के लिए पैसे आवंटित कर दिये गये हैं।अधिकांश पैक्स अध्यक्षों द्वारा उस पैसे का उठाव भी कर लिया गया है किंतु आश्चर्य है कि अभी तक क्षेत्र के किसानों का धान खरीदा नहीं जा रहा है। साफ है कि उक्त पैसों का दुरूपयोग हो रहा है।
जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है।
इस बाबत सेन्ट्रल कोपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक के.के मुखर्जी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 29 पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों के खाते में किसानों की धान खरीदने हेतु पैसे आवंटित किये जा चुके हैं।
जिसमें सात पंचायतों को छोड़ सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों द्वारा तीन से सात लाख रुपये का उठाव भी
चेक द्वारा किया जा चुका है।
बावजूद किसानों से धान नहीं खरीदे जा रहे हैं। क्षेत्र के किसान पिंटू सिंह, शंकर सिंह, प्रभात रंजन, शोभी यादव, भुपेन यादव, झुन झुन, धनपत मंडल, विनोद चौधरी, धन्ना मोदी का कहना है कि उनके पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धान लेने से आनाकानी कर रहे हैं।
जबकि सूत्रों की माने तो पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने के बजाय राईस मिलों के मालिक को चावल उठाव के लिए एडभांस तक कर चुके है। यही वजह है कि अधिकांश पैक्सों के गोदामों में आज धान के बोरे दिखाई नहीं देते हैं।
जबकि क्षेत्र के किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर 1030 रु. क्विंटल के बजाय आठ से साढ़े आठ सौ रुपये क्विंटल धान खुले बाजार में बेचना पड़ रहा है। जिससे किसानों में सरकार तथा विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश पनप रहा है।

शिक्षाधिकारी के निर्देश के बाद भी दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं


नरपतगंज (अररिया) : मध्यान्ह भोजन योजना में गड़बड़ी पकड़े जाने के बावजूद अब तक किसी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों के विद्यालयों में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी द्वारा मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी पकड़ी थी तथा एक माह पूर्व प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिये थे। बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
बताते चलें कि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी चन्दशेखर प्रसाद शर्मा ने विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के बाद ज्ञापांक 89 दिनांक 21 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र के गोडराहा विशनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर उत्तर, प्राथमिक विद्यालय ऋषिदेव टोला तथा मिरदौल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिरदौल के प्रधानाध्यापकों के विद्यालय से अनुपस्थित रहने, मध्याह्न भोजन का पंजी विद्यालय में नहीं रखने तथा चावल के गबन किये जाने को ले प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आदेश दिया था। इस संदर्भ में बीईओ ने जांच किये जाने की बात कही है

पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में गुरूवार को पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमिताभ ने की। बैठक में पोलियो चक्र की समीक्षा के उपरांत आगामी चक्र की शत प्रतिशत सफलता को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में एसएमओ जीएल शर्मा, डा. एपी सिंह, डा. जहांगीर आलम, डा. अरूण कुमार, प्रखंड मोनिटर सिकंदर चौरसिया, वेदप्रकाश मंडल आदि मौजूद थे।

आग से झुलसा

कुसियारगांव (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा गांव में बुधवार की शाम अलाव ताप रहे मो. नईम के शरीर में आग लग जाने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। उसे परिजनों ने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डीएमपी साह ने बताया कि उसकी स्थिति नाजुक है।

महिला ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

रेणुग्राम(अररिया) : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी गांव निवासी मो. रइसउद्दीन की पुत्री तहजीबा खातून ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने एवं घर से भगा दिये जाने को लेकर सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनकी शादी सिमराहा थाना के झिरूआ निवासी मो. एहसान के साथ हुई थी। शादी में जेवर, सामान आदि भी दिये गये थे। बाद में ससुराल वालों द्वारा मोटरसाइकिल एवं रूपये की मांग करने लगे और दहेज के लिए मारपीट, गाली गलौज भी करते रहे। इस संबंध में पीड़िता ने पति, ससुर सहित सात लोगों को नामजद किया है।

योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू

फारबिसगंज(अररिया) : पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति अररिया द्वारा फारबिसगंज के द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में गुरूवार को दीप प्रज्ज्वलन के साथ योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की गयी। मंत्रोच्चारण के बाद शिविर विधिवत शुरू हुआ। तत्पश्चात सूर्य नमस्कार की विधि बतायी गयी। प्राणायाम व आसनों की जानकारी पूर्ण कालीन सेवा व्रती जीवानंद शर्मा एवं प्रफुल्ल जी के द्वारा बताया गया। प्राणायाम के बाद सभा का समापन इंजीनियर भुटेश्वर बाबू, प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास तथा राजेश कुमार द्वारा किया गयाI

समय पर जनगणना कार्य पूरा करने का निर्देश

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरूवार को जनगणना कर्मियों की बैठक बीडीओ अमिताभ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ ने जनगणना कार्य समय पर पूरा करने तथा कागजात जमा करने का निर्देश दिया कर्मियों को दिया। बैठक में जनगणना कार्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गयी। मौके पर सियाराम यादव, मो. नोमानी आदि मौजूद थे।

सेमिनार में होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति पर चर्चा

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में गुरूवार को जेपी भवन में होमियोपैथी चिकित्सकों का सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डा. सुभाष चंद्र तरफदार ने की। सेमिनार में डेवलपमेंट ऑफ एडवांस साइंटिज्म इन क्लासिकल होमियोपैथी पर चर्चा हुई। सेमिनार का उद्धाटन कर्नल अजीत दत्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. बीके भगत थे। सेमिनार में होमियोपैथ से जुड़ी कई जानकारियां दी गयी। इस मौके पर नप अध्यक्ष वीणा देवी, डा. एमसी झा, डा. एसके सिंह, डा. आरके झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों को मिथिलांचल का पाग एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

मैट्रिक परीक्षा: दूसरे दिन 19 परीक्षार्थी निष्कासित


अररिया/फारबिसगंज : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरूवार को विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कदाचारियों पर हावी रहा प्रशासन। परीक्षा शंतिपूर्ण रही, लेकिन कदाचार के आरोपियों की खैर नहीं रही।
फारबिसगंज में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर कदाचार करवाने के आरोप में उप केंद्राधीक्षक सहित आधा दर्जन वीक्षकों को हिरासत में लिया गया। वहीं 19 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। करीब डेढ़ दर्जन अभिभावकों को भी कदाचार करवाने के आरोप में हिरासत में लिया गया। अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह के द्वारा किये गये कार्रवाई पर केंद्रों पर हड़कंप मचा हुआ था। वहीं इस कार्रवाई में सीओ शिवशंकर सिंह, बीडीओ भुवनेश्वर प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जानकारी अनुसार भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय से दस, कन्या मध्य विद्यालय से आठ तथा बाल मध्य विद्यालय से एक परीक्षार्थियों को निष्कासित कर हिरासत में ले लिया गया। जबकि कन्या मध्य विद्यालय से एक वीक्षक, बाल मध्य वि. से उपकेंद्राधीक्षक तथा भगवती देवी गोयल से चार वीक्षकों को पकड़ा गया। उन्हें बाद में हिदायत देकर छोड़ने की बात बतायी गयी। इधर एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। चीट तैयार करने वाले अभिभावकों को पुस्तकों एवं पासपोर्ट आदि के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों से हिरासत में लिया गया तथा इस दौरान पुलिस बल ने लाठियां भी चटकायी। इधर, अररिया में कदाचार में सहायता कर रहे एक हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बाबा हरदेव सिंह के जन्मोत्सव पर संत समागम

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय जेपी सभा भवन में सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मोत्सव पर संत निरंकारी संत समागम का आयोजन हुआ तथा गुरू पूजा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वहां संत उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में फारबिसगंज शाखा प्रमुख महात्मा कमल किशोर जी ने संतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज संसार में लोग स्वार्थ में अंधा हो रहे हैं तथा अपने पराये का बोध तक भूल गये हैं। भाई ही भाई का हत्यारा बनता जा रहा है और अपना ही नुकसान कर लेता है। आज जरूरत है सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी के बताये मार्ग पर चलने का जहां मानव को मानवता का पाठ पढ़ाने की सीख दी जाती है तथा मानवीय गुणों को भरने का अभ्यास भी कराया जाता है। कार्यक्रम का संचालन महात्मा समदर्शी ने किया जबकि सफल बनाने में महात्मा रघुवीर जी, महात्मा हरदेर केसरी, आशीष जी, शुकदेव जी, राजा जी, अखिलेश जी, नागेन्द्र जी, सेवा दल के बहनों में सपना जी, नीतू जी, मंजू जी, रश्मि जी, आरती, चंदा, राखी आदि का भरपूर सहयोग रहा।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिला प्रशिक्षण

कुर्साकाटा(अररिया) : ग्रामीण बाल एवं मानव विकास समिति एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अररिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में स्वयं सहायता समूह का दो दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 50 स्वयं सहायता समूह के लगभग पांच सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्राथमिक अभिविन्यास, अवधारणा, समूह क्रियाशीलता मतभेद दूर करना, बैठक का आयोजन, रिकार्ड का रखरखाव, समाज परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजनान्तर्गत सभी नियमों एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी गयी। स्वयं सहायता समूह समान आर्थिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि वाले 10 से20 ग्रामीण गरीबों का एक छोटा सा स्वैच्छिक समूह है। समूह के लोग पारस्परिक निर्णय से थोड़ी थोड़ी राशि का बचत कर बैंक के माध्यम से एक सामूहिक निधि का निर्माण करते है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस प्रशिक्षण में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में विनय कुमार झा, सोनी कुमारी एवं समन्वयक दुर्गानंद राय, बर्षा रानी, मास्टर ट्रेनर रंजीता देवी कार्य कर रही थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पांडेय, प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार राय, बलराम मंडल एवं एसबीआई एवं ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

सेंट्रल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक


अररिया, : अररिया आरएस स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार को शिक्षक व अभिभावकों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. गौतम प्रियदर्शी ने की। बैठक में अभिभावकों ने अपनी समस्याएं रखी। वहीं शिक्षकों ने स्कूल व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया। अभिभावक बबलू सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए अभिभावक को परेशानी उठानी पड़ती है ऐसी परिस्थिति में छात्र स्कूल से आखिर नाम क्यों कटा रहे हैं? इसके अतिरिक्त कई और छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने पढ़ाई, व्यवसाय सुधार के लिए सुझाव दिए।
प्रधानाध्यापक डा. प्रियदर्शी ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों का बौद्धिक विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। बैठक में शिक्षक कार्तिक टूडडू, गौरीकांत झा, अमित जोशी, आशीष कुमार, अभिभावक बबलू सिंह, रविश यादव, सत्यनारायण साह, प्रो. उग्रानंद यादव, सुधीर झा, बर्नाली सेनगुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व स्कूल के पांचवी की छात्रा आरुषि व पार्टनर ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

बैंक लूटकांड मामले में प्राथमिकी

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव स्थित एसबीआई हरदार शाखा में मंगलवार को पंद्रह लाख से अधिक रूपये की लूट मामले में ब्रांच मैनेजर एमपी यादव के बयान पर जोकीहाट थाना में कांड संख्या 34/11 दर्ज किया गया है। दो दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ नहीं हो सकी है। हालांकि अपराधियों तक पहुंचने को लेकर लगातार पुलिस छापामारी कर रही है।

लूटी गयी राशि के साथ छह बदमाश गिरफ्तार


अररिया : अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के समीप जोगबनी के व्यवसायी से मंगलवार को लूटी गयी राशि के साथ कसबा पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से व्यवसायी से लूटे गये 1.49 लाख एवं कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। सभी अपराधियों से कसबा में ही पूछताछ जारी है।
अररिया की पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक भी इन गिरफ्तारियों की पुष्टि कर रही है। लेकिन उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जोकीहाट स्थित बैंक लूट कांड के है या फिर स्टेशन पर हुई लूट के, इसकी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों मामलों का उद्भेदन कर लिया जायेगा।
जानकारी अनुसार जोगबनी वार्ड संख्या 17 निवासी अनिल कुमार साह एवं मो. हैदर ने सात एटीएम कार्ड से दो जगहों पर एक लाख उनसठ हजार की निकासी की। निकासी के बाद दोनों लोग साथ साथ टेंपू से अररिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर पूर्व से घात लगाये सूमो पर सवार छह अपराधियों ने अनिल कुमार को पकड़कर गाड़ी पर बैठा लिया। जबकि हैदर भागने में सफल रहा। अपराधियों ने अनिल को जलालगढ़ के पास छोड़ दिया और कसबा की ओर भाग निकले। वहां जोकीहाट कांड को लेकर चलाये गये सघन छापामारी अभियान में जब सूमो को रोका गया तो तलाशी के दौरान लूटी गयी राशि बरामद हुई तथा छह बदमाश भी धरा गये। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी से भी उक्त अपराधियों की पहचान करायी गयी। इधर स्टेशन से भागे एक अन्य व्यवसायी मो. हैदर को भी पुलिस संदेह के दायरे में रख रही है। क्योंकि जब उसकेसाथी को अपराधियों ने पकड़ लिया तो उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और भाग निकला।
बाक्स के लिए
हरदार बैंक लूट कांड का उद्भेदन जल्द: एसपी
अररिया, निसं: जोकीहाट स्थित हरदार एसबीआई में हुई लूट के बाद पुलिस द्वारा जगह जगह छापामारी जारी है। इस बीच अररिया की नव पदस्थापित पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक ने दावा किया कि मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा। उन्होंने बुधवार को नगर थाना में बताया कि इसके लिए जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों को एलर्ट कर दिया गया है। गरिमा मल्लिक ने बताया कि यह घटना उनके लिए बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को जल्द ही हल कर लिया जायेगा।

पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती



फारबिसगंज(अररिया) : पढ़ने लिखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती। यह देखने को मिला मैट्रिक परीक्षा में जहां करीब 51 वर्षीय बुजुर्ग भी परीक्षा में शामिल हुए। फारबिसगंज कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी यमुनानंद रजक मैट्रिक में पूछे गये प्रश्नों को हल करने में मशगूल थे। श्री रजक अररिया एच.ई. विद्यालय के छात्र है। श्री रजक छात्रों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। दरअसल उम्र के इस पड़ाव में भी पढ़ाई के प्रति दिल में दबी इच्छा समाप्त नहीं हुई जिसका परिणाम रहा कि उन्होंने मैट्रिक परीक्षा देकर अच्छे अंकों से पास करने को ठान ली। श्री रजक का जन्म 25 जनवरी 1962 को हुआ था। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल सकी कि श्री रजक इससे पूर्व भी कभी मैट्रिक की परीक्षा दी है अथवा नहीं।

शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा


अररिया/फारबिसगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर आरंभ हुई। अररिया व फारबिसगंज में पहले दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी। अररिया अनुमंडल अंतर्गत 12 केंद्रों पर से 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि कदाचार करने के आरोप में डीईओ दिलीप कुमार ने स्वयं महिला कॉलेज केंद्र पर एक एक छात्र को निष्कासित कर दिया जबकि दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। उक्त छात्र का कोड 12010 तथा क्रमांक 199 है जो एमडीआर उवि महथावा का है। सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, फ्लाइंग गार्ड मजिस्ट्रेट नलिन कुमार, गश्ती दल दंडाधिकारी तौकीर अकरम, देवेंद्र राम, सीपी सिंह आदि ने परीक्षा केंद्रों का लगातार दौरा किया। इसके बावजूद ग‌र्ल्स हाईस्कूल व आजाद एकेडमी पर अभिभावकों की भारी भीड़ जमा रही।
फारबिसगंज निप्र के अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल में बनाये गये 12 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। इस दौरान दो परीक्षा केंद्रों से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं कदाचार कराने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी अनुसार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कई परीक्षार्थी के अनुपस्थित होने की भी सूचना है। मुख्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय ढोलबज्जा से एक तथा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है। परीक्षा के दौरान एसडीओ जीडी सिंह, डीएसपी रामकृपाल शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त केंद्र दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये केंद्रों पर करीब 7200 परीक्षार्थियों का परीक्षा लिया जा रहा है।

बोर्ड ने किया छात्र का लिंग परिवर्तन


अररिया : इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कमाल कहें या फिर लिपिकीय भूल? मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्र के एडमिट कार्ड में बोर्ड ने उनका लिंग परिवर्तन कर लड़का से लड़की बना डाला। इतना ही नहीं प्रशासन भी उसे लिपिकीय भूल मान तो रहा है परंतु उस लड़के को छात्राओं की भीड़ में ही बैठाकर परीक्षा ले रहे हैं। आरए हाई स्कूल हांसा कमलपुर के छात्र प्रवीण कुमार जिनका रोल कोड 12007 व क्रमांक 107 है का नाम प्रवीण कुमारी कर दिया गया है। हाई स्कूल अररिया परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहे प्रवीण कुमार के एडमिट कार्ड में उनका लिंग भी परिवर्तन कर स्त्री लिख दिया गया। मजबूरन उन्हें छात्राओं के केन्द्र पर परीक्षा देनी पड़ रही है।
वहीं आजाद एकेडमी परीक्षा केन्द्र पर हाई स्कूल अररिया के छात्र सुमित कुमार का नाम सुमित कुमारी दर्ज है। इनके प्रवेश पत्र में भी लिंग स्त्री ही लिखा गया। सुमित कुमार का रोल कोड- 12027 व रोल नं.- 75 है। ग‌र्ल्स हाई स्कूल केन्द्र पर भी एक ऐसा ही मामला सामने आया लेकिन समय रहते डीईओ ने उसे फारबिसगंज भेज दिया। हालांकि इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि पूरे मामले में बोर्ड जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर बोर्ड को पत्र लिखा जायेगा।

जनगणना: अररिया में 71 फीसदी कार्य पूर्ण

अररिया : जनगणना 2011 का कार्य जिले में 71 फीसदी पूर्ण कर लिया गया है इसकी जानकारी जिला जनगणना पदाधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये राज्य जनगणना निदेशक के. सेथिंल कुमार को दी। के. सेंथिल कुमार ने कांफ्रेंसिंग के जरिये जनगणना में प्रगति की समीक्षा की तथा हर हाल में निर्धारित अवधि 28 फरवरी तक शेष 29 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला जनगणना पदाधिकारी को कहा कि फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि जनसंख्या से 28 प्रतिशत कम दिखाया जा रहा है। उन्होंने फौरन फारबिसगंज नप चार्ज अधिकारी को सख्त निर्देश देने को कहा है। उन्होंने विजय कुमार को निर्देश दिया कि दो मार्च तक एनेक्सर वन व टू में सर्कलुर 31 के तहत एसडीओ व चार्ज अधिकारी से प्रतिवेदन लेंगे।

बैठक में बैंक प्रतिनिधियों को लगी कड़ी फटकार



अररिया : बुधवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में जिला स्तरीय परामर्शदात्री व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एनईपी निदेशक विजय कुमार ने की। बैठक में समीक्षा के दौरान एनईपी निदेशक व आरबीआई के एजीएम ने रिपोर्ट कार्ड को देखकर बैंक प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई। एनईपी निदेशक श्री कुमार ने तमाम बैंक के अधिकारियों को सभी योजना मद में मिले लक्ष्यों को हर हाल में 10 मार्च तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप अधिक नहीं कर सकते तो कम से कम लक्ष्य की पूर्ति भी तो करें। उन्होंने यह भी कहा कि एलपीसी का मामला जहां भी लंबित है उसे तुरंत पूर्ण कर रिपोर्ट करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। शिक्षा ऋण की समीक्षा के दौरान सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2010-11 खत्म होने में मात्र एक माह का समय शेष है और 78 शाखाओं को दिये गये 810 के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि मात्र 196 है। यही नहीं यूनियन बैंक आफ इंडिया के प्रतिनिधि ने तो कहा कि मुझे मेरा कार्य क्षेत्र भी पता नही है और एक भी शिक्षा ऋण का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसपर वरीय अधिकारियों ने कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। इस बैठक में जिला साख योजना, केसीसी, बिगविस, विशेष अंगीभूत, एसजीएसवाय, बैंक निलाम वाद आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर आरबीआई के एजीएम डीके पाल, एलडीएम डीके सिंहा, अग्रणी बैंक के उप प्रबंधक मो. अशफाक आलम, एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक वियोग कुमार समेत कई बैंक प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

ओले ने बरबाद की 15 हजार एकड़ में लगी फसल


अररिया  : अररिया शहर के जयप्रकाश नगर में रंजन ऋषिदेव व उसके पिता ने बड़े अरमानों से अपने खेत में गेहूं बोया था। फसल लगी भी बेजोड़, लेकिन ऊपर वाले को शायद यह मंजूर नहीं था।
विगत सप्ताह आसमान से गिरी सफेद तबाही ने रंजन जैसे हजारों किसानों के अरमानों का गला घोंट दिया।
जिला कृषि कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक
पंद्रह हजार तीन सौ छत्तीस एकड़ में लगी गेहूं, मकई व अन्य फसलों की बरबादी हुई है तथा इससे 9427 किसान प्रभावित हुए हैं। ओला वृष्टि ने जिले के सात प्रखंडों में 54 पंचायत के 92 गांवों को बुरी तरह प्रभावित किया है।
सरकारी तौर पर विभिन्न प्रखंडों में फसल क्षति सर्वे को ले 33 टीमों को काम पर लगाया गया था। इन टीमों ने अपना आकलन सौंप दिया है। हालांकि किसानों की मानें तो सरकारी आकलन में बरबादी के सही आंकड़े नहीं आ रहे। अररिया, जोकीहाट, पलासी व रानीगंज में बेहद क्षति हुई है। लेकिन इन प्रखंडों में क्षति को कमतर दिखया गया है। हरी सब्जी की फसल यथा बंद गोभी, फूल गोभी और आम लीची की बरबादी का आकलन ही नहीं किया गया है।
बाक्स के लिये
प्रखंड प्रभावित गांव किसान क्षेत्र
अररिया 22 750 1475
नरपतगंज 2 275 555
रानीगंज 6 2322 3503
भरगामा 4 596 1028
जोगबनी 34 1269 1150
पलासी 20 1586 2169.58
फारबिसगंज 4 702 289.87

प्रवेश पत्र से वंचित छात्रों ने मचाया हंगामा


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के ढोलबच्जा उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को मैट्रिक परीक्षा प्रवेश पत्र से वंचित सैकड़ों छात्रों एवं अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक फरार बताये जाते हैं।
छात्रों की मानें तो उन्होंने नियम पूर्वक रजिस्ट्रेशन करवाया तथा फार्म भी भरा किंतु उनका प्रवेश पत्र नहीं आया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक उन्हें प्रवेश पत्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर पिछले कई दिनों से घुमा रहे थे। किंतु पिछले दो दिनों से प्रधानाध्यापक गायब हो गये उनका मोबाइल भी स्वीच आफ बता रहा है। थक हार कर वे लोग विद्यालय पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक करीब 160 छात्रों का फार्म भरा गया था। उनका साल बर्बाद हो गया है। इधर इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय फर्जी है उसका कोई फार्म जिला के माध्यम से भरा ही नही गया है। कहा कि छात्रों द्वारा शिकायत आने पर विद्यालय के प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने कहा कि यह मामला शिक्षा विभाग का है फिर भी वे मामले की जानकारी के बाद कार्रवाई करेंगे।

चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा लिया

पलासी(अररिया) : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी रंजन चौहान ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कुमार शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार आदि मौजूद थे। श्री चौहान ने नामांकन कोषांग गठन, बैलेट बाक्स का लेखा जोखा, मतगणना स्थल, ब्रजगृह का जायजा लेते हुए सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

तस्करी: प्याज से भरे सौ लावारिस बोरे बरामद


जोगबनी(अररिया) : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी एवं कस्टम के संयुक्त छापामारी में मंगलवार की देर रात बस पड़ाव से लावारिस स्थिति में लगभग सौ बोरा प्याज जब्त किया है जिसका अनुमानित मूल्य 75000 हजार रूपये आंकी गयी है।
जानकारी अनुसार प्याज व खाद्यान्नों की तस्करी की गुप्त सूचना के बाद एसएसबी और कस्टम की संयुक्त गश्ती जब निकली तो उक्त प्याज बस पड़ाव में लावारिस स्थिति में था जिसे जब्त कर एसएसबी कैंप ले जाया गया तथा बाद में बुधवार को कस्टम के हवाले कर दिया। जब्त प्याज 3650 किलो है जिसका अनुमानित मूल्य 75 हजार आंका गया है। जब्त प्याज के संबंध में एसएसबी को अंदेशा है कि उसे तस्करी के माध्यम से नेपाल भेजने की तैयारी थी लेकिन गश्ती वाहन को देख सभी तस्कर भाग खड़े हुए। एसएसबी की ओर से सहायक सेनानायक एमसी पंडित एवं निरीक्षक आरपी वर्मा एवं कस्टम की ओर से सुपरिटेंडेंट एके सिंह, इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार, रमेश प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद आदि शामिल थे।
ज्ञात हो कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के मुख्य द्वार होकर रात्रि में बड़े पैमाने पर प्याज की तस्करी जारी है। जबकि कस्टम और एसएसबी द्वारा तस्करी रोकने की दिशा में संयुक्त अभियान चला रखा है के बावजूद मुख्य सीमा से प्रतिदिन पांच सौ बोरा प्याज नेपाल जाता है।

Wednesday, February 23, 2011

चिंतन दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता


फारबिसगंज(अररिया) : भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को फारबिसगंज में चिंतन दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सरकारी कार्यालयों में जाकर पुलिस पदाधिकारियों व मीडिया कर्मियों को चिंतन दिवस का बैज लगाकर समाज व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र छात्राओं ने शहरवासियों को भी बैज लगाया। स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त बैद्यनाथ प्रसाद के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने द्विजदेनी उच्च विद्यालय के समीप स्थित संगठन के अनुमंडल कार्यालय मे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें क्विज प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के जिला मुख्य आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। चिंतन दिवस को लेकर स्काउट गाइड में काफी उत्साह देखा गया। छात्र छात्राओं ने फारबिसगंज थाना जाकर पुलिस पदाधिकारियों को चिंतन दिवस का बैज लगाकर वाहवाही बटोरी। स्काउट गाइड के जिला कमांडर छात्र स्काउट राशिद के नेतृत्व में गाइड जूही कुमारी, राखी, तबस्सुम परवीन, जुलेखा परवीन, जहांआरा, स्काउट सूरज, अविनाश, ऋषि केसरी, मो. जाहिद, अजय, इमरान, इकबाल, चंदन सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

प्राणायाम से उच्च चेतना का विकास : प्रफुल्ल


फारबिसगंज (अररिया) : पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति अररिया द्वारा स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में संचालित पन्द्रह दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन मंगलवार को पूर्णकालिक सेवाव्रती जीवनदानी प्रफुल्ल जी ने प्रशिक्षुओं को योग प्रणायाम और विभिन्न आसनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम से अंत:शक्ति का जागरण होता है। उन्होंने
बताया कि प्राणों का आयाम ही प्राणायाम है। कपालभाती से मस्तिष्क की आभा बढ़ती है। बालों का कालापन बढ़ता है और पेट अंदर की ओर चला जाता है। सेवाव्रती प्रफुल्ल जी ने कहा कि चेतना के चार स्तर होते हैं- उच्च चेतना, मध्यम चेतना, निम्न चेतना और अति उच्च चेतना। जबकि प्राणायाम से अति उच्च चेतना का विकास होता है। वहीं समिति से प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास ने एक्युप्रेशर की जानकारी दी।
इस मौके पर समिति के मीडिया प्रभारी राजेश जी के द्वारा शांति पाठ किया गया। जिसमें रामनाथ जी, गणेश यादव, नरेश जी, मदन मांगन जी आदि दर्जनों प्रशिक्षु सक्रिय रूप से भाग लेते देखे गये।

ओला वृष्टि से क्षति का आकलन शीघ्र

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के मिरदौल तथा गोड़राहा बिसनपुर पंचायतों के ही किसानों को ओला वृष्टि के कारण तबाह हुए फसलों का किया जाएगा आकलन। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में ओलावृष्टि की भारी प्रकोप के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं, मक्का, मिर्च, सरसों, धनिया एवं सब्जियों की फसलें तबाह हो चुकी है। तबाही के सही आकलन को ले कर्मचारी व पंचायत सेवक को संयुक्त रूप से सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने का आदेश दिया जा चुका है। हालांकि किसान अमरेन्द्र यादव, शिवधारी यादव, रामकृष्ण मंडल, लुटाय मंडल, उपेन प्रसाद यादव, रुद्रानन्द यादव, हेमेन्द्र नारायण सिंह, अभय सिंह आदि ने बताया कि अब तक फसल की तबाही का आकलन नहीं शुरू हुआ है।

पंचायत चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन


अररिया : पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने चुनाव को सफल बनाने के लिए 9 कोषांगों का गठन कर दिया है। कोषांग में प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी, कर्मचारी को कार्य एवं दायित्व निर्वहन के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं। डीएम श्री सरवणन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ईमानदारी एवं राजनैतिक निषपक्षता से ही स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना संभव है। गठित किये गये कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार बनाये गये हैं। उनके साथ डीआईओ सौम्यव्रत सिंहा, डीएसई अहसन को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र राम को सामग्री कोषांग, जिला परिवहन पदाधिकारी सदनलाल जमादार को वाहन कोषांग, वरीय उप समाहर्ता नरेन्द्र कुमार सिंह को आदर्श आचार संहिता कोषांग, सामाजिक सुरक्षा के सहा. निदेशक गोपाल प्रसाद को विधि व्यवस्था कोषांग, टीओ पंकज कुमार को मतपत्र मुद्रण व विखंडीकरण कोषांग, डीपीआरओ विधान चन्द्र यादव को प्रशिक्षण कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को दैनिक प्रतिवेदन कोषांग तथा जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कु. मिश्रा को प्रेक्षक कोषांग का प्रभारी बनाया गया है।

कासिफ व सादिक फाइनल मे

अररिया : सहारा सभा भवन में चल रहे जिला स्तरीय अंतर विद्यालय (बालक- बालिका) ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट के बालक वर्ग में मो. कासिफ ने अपने प्रतिद्वंदी आमिर को 21-14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं मो. सादिक पहले ही फाइनल पहुंच चुके है। जबकि बालक वर्ग के डबल मुकाबले कासिफ एंड पार्टनर का मुकाबला जोगबनी से होगा। वहीं बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में सदफ एवं शुभा सितम फाइनल में पहुंची है। जबकि सीनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे मुहतशिम ने शहजाद साजी को 21-10 से पराजित किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव मो. नौशाद आलम, अजय सेन गुप्ता, श्याम जी अधिवक्ता, साजिद अनवर, शफक मंजूर, कुटु दादा, नदीम अंसारी आदि मौजूद थे।

पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रशिक्षण

कुर्साकाटा(अररिया) : 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर टीकाकर्मियों का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से प्रारंभ है। प्रशिक्षक के रूप में डा. ओमप्रकाश मंडल, यूनिसेफ के आशीष वर्मा, डब्लूएचओ के मो. मिनहाज ने आशा कर्मी, सेविका एवं स्वयंसेवी को प्रशिक्षण दिया गया। पोलियो चक्र के दौरान नवजात बच्चों को चिह्नित एवं ट्रैकिंग करने, घर से बाहर बच्चों को दवा पिलाने, एक्स घरों को पी में बदलने, इंकार एवं अन्य कारणों पर विशेष ध्यान देने संबंधित जानकारी दी गयी। बुधवार तक घर घर भ्रमण टीम गुरूवार को ट्रांजिट एवं सब डिपो होल्डर को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, राजेश कुमार रंजन प्रीतम कुमार राजू आदि अनेको स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

एसडीपीओ ने पदभार संभाला

फारबिसगंज: फारबिसगंज के नये एसडीपीओ रामकृपाल शर्मा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। मंगलवार को क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ एसडीपीओ कार्यालय में बैठक कर विभिन्न थानों की जानकारी ली।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण

कुर्साकाटा(अररिया) : ग्रामीण बाल एवं मानव विकास समिति एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अररिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में स्वयं सहायता समूह का दो दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 50 स्वयं सहायता समूह के लगभग पांच सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्राथमिक अभिविन्यास, अवधारणा, समूह क्रियाशीलता मतभेद दूर करना, बैठक का आयोजन, रिकार्ड का रखरखाव, समाज परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजनान्तर्गत सभी नियमों एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी गयी। स्वयं सहायता समूह समान आर्थिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि वाले 10 से20 ग्रामीण गरीबों का एक छोटा सा स्वैच्छिक समूह है। समूह के लोग पारस्परिक निर्णय से थोड़ी थोड़ी राशि का बचत कर बैंक के माध्यम से एक सामूहिक निधि का निर्माण करते है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस प्रशिक्षण में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में विनय कुमार झा, सोनी कुमारी एवं समन्वयक दुर्गानंद राय, बर्षा रानी, मास्टर ट्रेनर रंजीता देवी कार्य कर रही थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पांडेय, प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार राय, बलराम मंडल एवं एसबीआई एवं ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रशिक्षण

कुर्साकाटा(अररिया) : 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर टीकाकर्मियों का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से प्रारंभ है। प्रशिक्षक के रूप में डा. ओमप्रकाश मंडल, यूनिसेफ के आशीष वर्मा, डब्लूएचओ के मो. मिनहाज ने आशा कर्मी, सेविका एवं स्वयंसेवी को प्रशिक्षण दिया गया। पोलियो चक्र के दौरान नवजात बच्चों को चिह्नित एवं ट्रैकिंग करने, घर से बाहर बच्चों को दवा पिलाने, एक्स घरों को पी में बदलने, इंकार एवं अन्य कारणों पर विशेष ध्यान देने संबंधित जानकारी दी गयी। बुधवार तक घर घर भ्रमण टीम गुरूवार को ट्रांजिट एवं सब डिपो होल्डर को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, राजेश कुमार रंजन प्रीतम कुमार राजू आदि अनेको स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

फसल चराने को ले मारपीट

कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड के भोड़हा निवासी तारकेश्वर सिंह एवं उसी गांव के कुछ लोगों के बीच गेहूं के फसल चराने को लेकर मारपीट हुई जिसमें श्री सिंह घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिये अररिया अस्पताल ले जाया गया है। इधर, मामले में कुर्साकाटा थाना पुलिस ने भोड़हा गांव के पुलकित मंडल, रामानंद मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, अरविंद मंडल एवं संतोष मंडल सहित छह व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

तस्करों पर कसेगा सिकंजा: एकेसी


बथनाहा(अररिया) : मंगलवार को बथनाहा स्थित एसएसबी 24 वी बटालियन के मुख्यालय में सीमा पर पद स्थापित सरकारी महकमों की समन्वय समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में एसएसबी, कस्टम, आईबी, एसआईबी, बिहार पुलिस के करीब तीन दर्जन अधिकारी सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में तस्करी एवं अपराध के खिलाफ साझा रणनीति तैयार करने, आपसी सुचना का आदान प्रदान करने, सूचना तंत्र एवं सुरक्षा तंत्र को और अधिक विकसित एवं मजबूत बनाने की बातों पर गहन विचार विमर्श किया गया। साथ ही बार्डर से होने वाले आपराधिक एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधि, जाली नोट, नारकोटिक्स, हथियार व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की अवैध रूप से चोरी छिपे होने वाले तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त व साक्षा प्रयास पर बल दिया गया। बैठक में फारबिसगंज के नव पद स्थापित एसडीपीओ रामकृपाल शर्मा, एसएसबी बथनाथा के एरिया आर्गनाइजर आरडी चौधरी, एसी बीआर चौहान, एमसी पंडित, ओकेन्द्र सिंह, एमओ डा. विकास कुमार, एसआई यशवंत सिंह, अमित कुमार, जोगबनी, फुलकाहा एवं सोनामनी गोदाम के थानाध्यक्ष, कस्टम के डिप्टी कमिश्नर व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मैट्रिक परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 23 फरवरी बुधवार से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये 12 परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर 7102 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 5069 छात्र तथा 2033 छात्राएं शामिल है। जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर बनाये गये परीक्षा केन्द्र फारबिसगंज महाविद्यालय में 1514, ली एकेडमी में 1196, आईटीआई में 350, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में 570, शांतिदेवी धीरनारायण गुप्ता उच्च विद्यालय में 296, कन्या मध्य विद्यालय में 336, कन्या मध्य विद्यालय गोढि़यारे में 449 तथा टीचर ट्रेनिंग कालेज में 358 छात्रों के लिए केन्द्र बनाये गये है। जबकि भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में 760, जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में 476, थाना मध्य विद्यालय में 385 तथा बाल मध्य विद्यालय में 412 छात्राओं के लिए केन्द्र बनाये गये है। इन सभी केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों की भी तैनात किया जायेगा। इधर अनुमंडलाधिकारी जी डी सिंह ने बताया कि परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई। परीक्षा को लेकर पेट्रोलिंग दंडाधिकारियों फलाईग स्क्रेप की प्रतिनियुक्ति की गई जो परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर नजर रखेंगे। कहा कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन किया जायेगा। कदाचारियों को बख्शा नही जायेगा। कहा कि केन्द्र 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा। कदाचार रहित तथा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी है।

विश्वकप: भारतीय जीत की कामना को ले बच्चों का जुलूस

अररिया : क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत द्वारा विश्व कप जीत हासिल करने को ले मंगलवार को स्थानीय स्काटिश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुबह विद्यालय प्रांगण से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया एवं भारत के विश्वविजयी बनने का नारा लगाते हुए आम लोगों का उत्साह व‌र्द्धन किया। इस जुलूस में विद्यालय के निदेशक कुमार अनुप, नवीन जी, नरेश जी, देव जी, भारती मिश्रा, अजय मिश्रा, दबीर आलम, श्रीमन् श्रीवास्तव, शिवाजी, नित्यानंद यादव, अजय चौधरी, गणेश प्र. दास, अशोक झा, सुभाष चन्द्र झा, मौसमी सेन गुप्ता, चन्द्र किशोर आदि शामिल थे।