अररिया : पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम सरवणन ने शुक्रवार की शाम अपने कक्ष में तमाम निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा कोषांग प्रभारी के साथ बैठकर जानकारी ली। बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिये। पंचायत चुनाव में विधि-व्यवस्था को प्राथमिकता के तौर पर रखने की बात कही। उन्होंने सभी बीडीओ को पंचायतवार बदमाशों की सूची तैयार कर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का फरमान दिया। उन्होंने कहा कि सूची तैयार करने के लिए बीडीओ अपने पंचायत सचित, चौकीदार व पीआरएस की मदद लें। उन्होंने दोनों एसडीओ को असमाजिक तत्वों के विरुद्ध 107, 109 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। मतदाता सूची की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुर्साकांटा छोड़ किसी प्रखंड में अबतक सूची प्राप्त नहीं हुई है। मतदान केन्द्र सत्यापन के सवाल पर डीएम ने कहा कि मुखिया के आवास के पास कोई भी बूथ नहीं रखा जायेगा।
0 comments:
Post a Comment