Thursday, February 24, 2011

मजदूरी नहीं दिये जाने पर प्रदर्शन

बसैटी (अररिया)  : रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव के दर्जनों मजदूरों ने मनरेगा योजना के तहत डाकघर द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने के कारण समाहरणालय पर प्रदर्शन किया तथा गुरुवार को जिला पदाधिकारी व डीआरडीए सह उपविकास आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा। मौके पर श्री रकीब ने मजदूरों को जांच कर कार्रवाई का आश्वास दिया। क्षेत्र के जिला पार्षद बेनजीर साकीर ने भी मजदूरों की समस्या सूनी तथा पदाधिकारियों से भेंट कर मजदूरों को समझा-बुझाकर घर भेजा। मजदूर मोमताज अंसारी, दाउद अंसारी, फिरोजा खातून, नजमा खातून, सुल्ताना खातून, पानो देवी, श्यामा देवी आदि का आरोप था कि महात्मागांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत दस जनवरी से सड़क मिट्टी भराई का कार्य किया परंतु पोस्ट मास्टर द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजदूरी भुगतान नही होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे भूखे पेट सोने को विवश हैं। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मजदूरों का चेक व मास्टर रोल पंद्रह दिन पूर्व डाकघर को उपलब्ध कर दिया गया है। जबकि डीआरडीए निर्देश जफर रकीद ने बताया कि जांच उपरांत न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment