फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज गुमटी दुकानदार संघर्ष समिति की बैठक रविवार की संध्या स्थानीय फैंसी मार्केट परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आफताब आलम ने की।
बैठक में नगर परिषद प्रशासन द्वारा गुमटी भाड़ा शुल्क बढ़ाये जाने का विरोध किया गया। गुमटी दुकानदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि खंड क के अंतर्गत पड़ने वाले दुकानों का शुल्क बीस रूपये और खंड ख का शुल्क पंद्रह रूपये सालाना की दर से नप प्रशासन लेने को राजी हो तो दुकानदार उसे देने को तैयार है अन्यथा नप प्रशासन के मनमानी के विरूद्ध संघ द्वारा आंदोलन चलाया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक यदि नप प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के अंदर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आगामी 28 फरवरी से नगर के गुमटी दुकानदार अपनी दुकान बंद रखेंगे तथा नप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में सुनील नंदी, मो. गुलाम, विजय कुमार साह, अमीत कुमार पाल, रतन लाल सेडिया, दुलाल चंद्र, अबुल कलाम, मुस्तकीम, मो. नासिर हसन, राणा सरकार, नसीम अंसारी, रामकृष्ण पाल, अबरार अंसारी, शमशेर, रामजी प्रसाद, दिनेश ठाकुर, मो. नकीउज्जमा आदि दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment