Saturday, February 26, 2011

रेल बजट

अररिया : ताजा रेल बजट में बिहार की उपेक्षा असह्य व निंदनीय है। इसका प्रभाव राज्य की तरक्की पर पड़ सकता है। अररिया महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि रेल मंत्री ने बिहार के साथ साफ तौर पर राजनीतिक भेदभाव किया है। राज्य में मात्र दो नयी ट्रेन देना साफ बताता है कि युपीए सरकार बिहार के लिये केवल घड़ियाली आंसू बहाती है।

0 comments:

Post a Comment