Tuesday, February 22, 2011

सरकारी सामानों की चोरी करते दो रंगेहाथ पकड़ाए


बथनाहा (अररिया) : बाढ़ राहत कैंप में चोरी करते दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात कोशी शिविर बथनाहा भटियाही के परिसर से सटे बाढ़ राहत स्टोर में चोरी कर रहे दो युवकों को चौकीदार विद्यानंद पासवान द्वारा धर दबोचा गया। पकडे़ गए युवकों ने अपना नाम क्रमश: बंटी और मंटू उर्फ संतोष निवासी भटियाही बताया है। पुलिस के द्वारा इस संबंध में चौकीदार विद्यानंद पासवान के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment