Thursday, February 24, 2011

बाबा हरदेव सिंह के जन्मोत्सव पर संत समागम

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय जेपी सभा भवन में सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मोत्सव पर संत निरंकारी संत समागम का आयोजन हुआ तथा गुरू पूजा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वहां संत उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में फारबिसगंज शाखा प्रमुख महात्मा कमल किशोर जी ने संतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज संसार में लोग स्वार्थ में अंधा हो रहे हैं तथा अपने पराये का बोध तक भूल गये हैं। भाई ही भाई का हत्यारा बनता जा रहा है और अपना ही नुकसान कर लेता है। आज जरूरत है सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी के बताये मार्ग पर चलने का जहां मानव को मानवता का पाठ पढ़ाने की सीख दी जाती है तथा मानवीय गुणों को भरने का अभ्यास भी कराया जाता है। कार्यक्रम का संचालन महात्मा समदर्शी ने किया जबकि सफल बनाने में महात्मा रघुवीर जी, महात्मा हरदेर केसरी, आशीष जी, शुकदेव जी, राजा जी, अखिलेश जी, नागेन्द्र जी, सेवा दल के बहनों में सपना जी, नीतू जी, मंजू जी, रश्मि जी, आरती, चंदा, राखी आदि का भरपूर सहयोग रहा।

0 comments:

Post a Comment